Category Archives: दीवाली 2022

Noimg

बीरबन्ना चौक से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – झंडापुर ओपी और भवानीपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर भवानीपुर के नारायणपुर बीरबन्ना चौक से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा और चार मोबाइल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मधुरापुर कुम्हार टोली के आंकित कुमार, मधुरापुर बाजार निवासी अमन कुमार और चकरामी निवासी सूरज कुमार है. . मामले की बाबत नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झंडापुर ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक बाइक पर सवार दो लड़कों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों लड़के पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल को और ज्यादा तेज चला कर बीरबन्ना चौक की ओर भाग […]

Noimg

जदयू ने मनाया धूमधाम से बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती ||GS NEWS

DESK 040

भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर जिला जनता दल यू नवगछिया के सभी पंचायतों में बड़ी धूमधाम से जयंती एवं दीपोत्सव मनाया गया. जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने रंगरा प्रखंड के भवानीपुर पंचायत अनुसूचित जाति टोला अंबेडकर चौपाल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 132वीं जयंती एवं दीपोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर भवानीपुर पंचायत अध्यक्ष मदन राम, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश चंद्र पटेल, अनुमंडल की प्रभारी धनिक लाल दास ,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष प्रेम लाल दास, कुमार मिलन सागर, नरेश दास, वार्ड पार्षद बबलू दास, नित्यानंद दास , बालेश्वर दास, मिथिलेश दास, नित्यानंद यादव, अमन झा ,रामदेव भारती कैलाश दास राम जी दास एवं अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

सास बहू के लड़ाई में पंचायती करने आये संबंधियों से मारपीट, छः लोग घायल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के नगरह गांव में सास बहू के बीच झगड़े की पंचायती करने आये लोगों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में छः लोग घायल हो गए हैं। घयलों में कदवा निवासी गनौरी ठाकुर के पुत्र श्याम ठाकुर, पूर्णियां जिले के टिकापट्टी निवासी राजेश ठाकुर की पत्नी प्रियंका देवी, रुपौली थाना के बोरवा बासा निवासी नागेश ठाकुर(86), भवानीपुर निवासी रमेश ठाकुर की पत्नी सविता देवी, कटिहार जिले के फलका थाना के भंगहा निवासी चंदन ठाकुर, नवगछिया के नगरह निवासी दीपक ठाकुर की पत्नी अणु देवी है। सबों का इलाज मंगलवार को देर शाम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है। वृद्ध नागेश ठाकुर की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। घायल अनु देवी नगरह निवासी […]

कहारपुर कोसी विस्थापितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को श्री कृष्णा वेलफेयर भागलपुर के द्वारा हरिओ पंचायत के कोसी पर गांव कहारपुर के कोसी कटाव विस्थापितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.श्री कृष्णा वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक अभिषेक आनंद के प्रयास व गूंज संस्था के सहयोग से 200 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.राहत सामग्री में खाने के समान चावल ,सत्तू , चुड़ा ,नमकीन ,नमक ,साबुन ,त्रीपाल ,गद्दा ,कंबल ,चादर ,तकिया,तौलिया ,चप्पल आदि सामानों का वितरण किया.वहीं राहत सामग्री पाने वालों में रविशंकर यादव ,जासो यादव ,सुनीता देवी ,मुन्नी देवी ,प्रियंका देवी ,रीना देवी ,बूधो देवी ,पाखो देवी ,रेणु देवी ,गीता देवी ,रमा देवी व राधा देवी समेत अन्य कई लोग शामिल थे.वहीं राहत सामग्री पाकर इन कटाव विस्थापितों के […]

औलियाबाद की बिचली मां काली की विसर्जन शोभा यात्रा में उमड़ा सैलाब , महिलाओं ने खौइछा भर दी विदाई || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर – गुरुवार   को प्रखंड के औलियाबाद बिचली काली स्थान की काली महारानी की प्रतिमा का विसर्जन शोभा यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ गया था.औलियाबाद से लेकर जमालपुर विसर्जन घाट तक मां काली के जयकारों  से पूरा इलाका गूंजता रहा.प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व मां  काली महारानी को विदाई देनेवाली महिलाओं ने माता को खोईछा दिया और विदाई गीत गाकर  अश्रुपुरीत नेत्रों से मातारानी को विदाई दी. महिलाओ ने अरवा चावल ,हल्दी ,दूभरी ,सिक्के ,सिंदूर ,केले ,सेव और  पान सुपारी देकर मां का खोईछा भरा. विसर्जन के  दौरान झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार  की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था दिखी. मां काली के प्रतिमा विसर्जन में जदयू नेता पप्पू निषाद,अध्यक्ष छंगूरी सिंह ,सचिव चित्तरंजन कुमार रंजन ,कोषाध्यक्ष […]

नवगछिया के दुर्गा मंदिर रोड में हुआ जावेद हबीब का Grand Opening || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

देश के सुप्रसिद्ध जावेद हबीब के नए ब्रांच का Grand Opening नवगछिया के दुर्गा मंदिर रोड, बोरा गद्दी व डॉक्टर मन्नान क्लीनिक के समीप 1st फ्लोर पर किया गया । Outlet का उद्घटान जावेद हबीब के रीजनल मैनेजर दिलीप कुमार शोभा देवी, सुशीला देवी, पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया जागृति महिला शाखा की अध्यक्ष सपना शर्मा, शाखा सचिव चित्रा टेवरीवाल, कंचन खेमका, वीणा सराफ, नीतू चिरनिया, रिया चिरनिया, रिंकी शर्मा, कविता अग्रवाल, ऋतु चिरनिया, संध्या चिरनिया सहित सदस्यों नें संयुक्त रूप से केक काटकर उद्घाटन किया । नवगछिया जावेद हबीब के नए ब्रांच के उद्घटान के मौके पर रीजनल मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि जावेद हबीब का यह आउटलेट […]

Sweet Heaven : अब एक नहीं दो दो ब्रांच पर पाएं … स्पेशल देशी घी की मिठाइयां

Barun Kumar Babul0

इस दीपावली मनाइए खुशियां स्वीट heaven के साथ… Sweet heaven लेकर आया है बालाजी लड्डू देसी घी के मोतीचूर लडडू, देसी घी के बूंदी लड्डू, देसी घी के ड्राई फ्रूट्स, बूंदी लड्डू, स्पेशल बेसन लड्डू, स्पेशल गिफ्ट पैक … शुद्धता की गारंटी के साथ हम हैं आपके साथ इस दिवाली को स्वीट हेवेन Festival को बना रहा और भी खास इस दिवाली हम लेकर आये हैं प्री बुकिंग पर देशी घी के मिठाईयाँ पर धमाके दार 25%ऑफर इतना ही नहीं हरेक खरीददारी पर पाए एक गिफ्ट पैक.. ताकी आप भी करे खुलकर ढेर सारी खरीदारी हम रखते हैं आपने ग्राहक का पुरा ख्याल.. इसलिये तो हम करते हैं अपनें सभी प्रोडक्ट्स को हाइजेनिक तरीक़े से तैयार और देते हैं फ़्री […]

अभिया गांव में गंगा किनारे स्थित वैष्णव काली मंदिर में 1934 ई● से होती है मैया की पूजा ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर प्रखंड के अभिया गांव में गंगा तट स्थित 150 सालों से हो रही है मां की पूजा यहां तांत्रिक विधि से मैया की पूजा की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से फूस का मंदिर अभिया गांव के ही दियारा क्षेत्र में था लेकिन जब 1934 ईस्वी में गंगा का कटाव होने के कारण मेयर को अभिया गांव में स्थापित किया गया पुराने मंदिर के लकड़ी के बने समान बेचकर और ग्रामीणों के सहयोग से नया मंदिर गांव में निर्माण किया किया। और उसी समय से अभिया गांव में वैष्णव काली मैया का पूजा होने लगी। मंदिर के पुजारी चरित्र मंडल ने बताया कि अभिया गांव वैष्णव काली बहुत ही शक्तिशाली है। माता की सभी स्वरूपों की […]

धनतेरस 2022 पर सजधज कर तैयार है नवगछिया का प्रेमलता फर्नीचर शोरूम, दे रहा हैं बम्पर धमाका || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

धनतेरस 2022 पर नवगछिया आदर्श थाना चौक सत्संग मंदिर के सामने स्थित प्रेमलता फर्नीचर धनतेरस के शुभ अवसर पर सजधज कर तैयार है . जहां फर्नीचर एवं फर्निशिंग के सभी सामान उपलब्ध है । मौके पर संचालक प्रशांत कुमार ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर प्रेमलता फर्नीचर शोरूम में हर खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है । धनतेरस के अवसर पर 30% तक की भारी छूट है । मौके पर संचालक अंकित कुमार ने बताया कि प्रेमलता फर्नीचर में त्रिवेणी बजाज सेलो वर्लपूल सहित दर्जनों कंपनी के विभिन्न आइटम उपलब्ध हैं । शोरूम में सोफा, पलंग (शीशम सागवान एवं स्टील) गद्दा, अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, ऑफिस टेबल, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, घड़ी,वाशिंग मशीन, फ्रिज, मिक्सी, इंडक्शन चूल्हा, रूम हीटर,डिनर […]