Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : मधुरापुर में वार्ड सचिव संघ का बैठक हुआ || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के राम जानकी मंदिर मधुरापुर परिसर में वार्ड सचिव संघ का बैठक नारायणपुर वार्ड सचिव प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ गुड्डू यादव की अध्यक्षता में हुआ. सरकार से हमारी तीन सूत्री माँग है कि राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए मानदेय देकर स्थायीकरण किया जाए. बैठक में प्रदेश महासचिव रामानंद, प्रखंड उपाध्यक्ष नटवर झा, प्रखंड प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा, प्रखंड सचिव दीपक यादव, प्रखंड कोषाध्यक्ष दीपक कुमार साह, प्रखंड प्रवक्ता मिथिलेश शर्मा, सुभाष शर्मा, अरुण यादव, सुनील शर्मा, अजीत कुमार, बबीता कुमारी, सिकंदर मंडल, ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश मंडल प्रियंका, गुंजन,नंदन, गायत्री, बबीता, सोनम, कलामुद्दीन, इंदल, किरण, सुबोध आदि उपस्थित थे. DESK 04

भवानीपुर के किसान की मधेपुरा के रतवारा ओपीक्षेत्र में ह’त्या ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – मधेपुरा जिला के रतवारा ओपीक्षेत्र केभवानीपुर बासा वार्ड नंबर 13 निवासी 62 वर्षीय किसान सिकंदर सिंह मंडल की धारदार हथियार से गुरुवार की रात्रि निर्मम हत्या कर दी गई, सिकंदर मूल रूप से नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर गाँव का वासी है. सिकंदर अपने भाई नागेश्वर मंडल के साथ वहीं रहकर खेती करता था. खेती के साथ उसने वहां घर भी बनाया था जहाँ परिवार के साथ रहता था. घटना के बाबत मृतक के स्वजनों ने बताया कि मृतक सिकंदर सिंह अठगामा टोला निवासी किसी जान पहचान आदमी के साथ गुरुवार को उदाकिशुनगंज जमीन रजिस्ट्री में गया था. जिसके बाद देर संध्या फोन करने के बाद पता चला कि वह अठगाम टोला के पास आ गया. अठगाम से घर […]

नारायणपुर : लोक कला मंजूषा कला दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – युवा मठ सिंहपुर पश्चिम के बैनर तले अध्यक्ष मधुर मिलन नायक के सानिध्य में मध्य विद्यालय शाहपुर में चल रहे दो दिवसीय मंजूषा कला प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि मंजूषा कलापांच रंगों में किस प्रकार उकेरी जाती है साथ ही विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि बिहुला द्वारा पन होगा का गुपनिया ,त्रिगुनिया रंग बताया.गुपनिया का मतलब गुलाबी,पीला,नीला,नारंगी हरा रंगों का इस्तेमाल होता है. त्रिगुनिया का अर्थ होता है तमोगुण , रजोगुण और सतोगुण होता है. कार्यक्रम के संयोजक सह युवा मठ के अध्यक्ष मधुर मिलन नायक ने कहा कि इस लोक कला को विरासत तरह समझना होगा कार्यक्रम में मंजूषा कला का प्रशिक्षण के दौरान मंजूषा […]

नवगछिया में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिया निर्देश||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को नवगछिया, रंगरा के अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया है. नवगछिया में जिलाधिकारी ने सीओ को कोविड 19 एवं विधानसभा चुनाव के विपत्र का जल्द से जल्द निपटान करने का निर्देश दिया. इस संदर्भ में कमिटी में शामिल पदाधिकारी एसडीओ टीओ पीजीआरओ एवं डीसीएलआर को भी निर्देश दिया गया है. डीएम ने नवगछिया अंचल के रंग रोगन करने का निर्देश नवगछिया सीओ को दिया है और आरटीपीएस में कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो उसके लिये भी आवश्यक निर्देश दिया. नवगछिया एवं रंगरा का दाखिल खारिज को तेजी से संदधारित करने का निर्देश कॉमन निर्देश दिया है. साथ ही रंगरा प्रखंड मुख्यालय को नए भवन में एक […]

नारायणपुर जिलापार्षद ने कस्माबाद में अग्नीपीड़ीतों के बीच बॉटे राहत सामग्री ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के कस्माबाद गॉव में आग लगने से पुरा गांव जलकर राख होने पर शुक्रवार को नारायणपुर जिलापार्षद उषा देवी के नेतृत्व में कस्माबाद पहुंच अग्नीपीड़ीत से मिलकर हाल चाल जाना साथ ही पीड़ीत परिवार के बीच सुखा राशन चुरा, शक्कर,मुड़ी, दालमोट, बिस्किट पानी का बोतल के राहत सामग्री. अग्नीपीड़ीतों के बीच बॉटी साथ ही दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया मौके पर जिलापार्षद प्रतिनिधि भारतेंन्दु मिश्रा, मुखिया अरविंद मंडल,पवन सिंह, संजय भारती, डब्लू मंडल, पंकज झा समाजसेवी अरूण मंडल, ललन दास, सिकंदर मंडल, अभिनंदन मंडल, कैलाश मंडल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये डॉ गौतम ने दिया एक लाख एक हजार रुपये || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – राम मंदिर निर्माण के लिये निधि संग्रह अभियान के आठवें दिन नवगछिया (उत्तर बिहार) सांगठनिक जिला अभियान प्रमुख कुमार मनीष के नेतृत्व में बिहपुर बाजार में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस क्रम में बिहपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक और डॉ सी बी चौधरी मेमोरियल क्लीनिक के संचालक डॉ गौतम कुमार द्वारा अयोध्या में बननेवाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु दधीचि दान स्वरूप 1,01,000 (एक लाख एक हजार रूपए) का समर्पण किया. इस अवसर पर डॉ गौतम ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में अंशदान करने का भी विनम्र आग्रह किया. DESK 04

नारायणपुर के भवानीपुर में अग्निपीड़ितों के बीच खाधान्न व कंबल वितरण || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या पॉच में बुधवार की रात्रि आग लगने से सोने लाल पंडित सहित अन्य लोगों के फुस के घर में अचानक आग लगने से घर में रखा सामान सहित पूरा घर जल गया. मौके पर ग्रामीणों ने मशक्कत बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार रविदास ने नारायणपुर आपदा पदाधिकारी सह सीओ अजय सरकार से पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मांग की. गुरुवार को अग्नीपीड़ीत परिवारों के बीच जदयू नेत्री पुनमनम सिंह के नेतृत्व में समाजिक कार्यकर्ता अजय रविदास युवाओं की टोली के साथ पीड़ीत परिवार को खाधान्न व कंबल बांटे हैं. DESK 04