Category Archives: निधन

नवगछिया के तुलसीपुर में सर्पदंश से किसान की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी विभास कुमार 60वर्ष की मौत सर्पदंश से हो गयी. शनिवार की रात किसान अपने बारी में गया था.उसी समय सर्प ने डस लिया.आनन-फानन में परिजनों ने किसान को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गया. वहां चिकित्सक ने इलाज किया. सर्प दंश का इंजेक्शन लगने के बाद चिकित्सकों ने पीड़ित किसान को जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भेज दिया. मायागंज में भी इलाज के बाद दो-तीन घंटे तकहालत ठीक रहा. उसके बाद तबीयत बिगड़ने लगा. आखिरकार देर रात किसान ने दम तोड़ दिया. परिजनों को यह बात समझ में नहीं आ रहा कि जब सर्प दंश का इंजेक्शन लगाया गया तो फिर मौत कैसे हो गयी.सर्पदंश से किसान की मौत होने से घर में विपत्ति का […]

घर में पिता की मौत के बाद अर्थी पर शव, दूसरी तरफ़ दिल्ली से आई पुत्र के मौत की ख़बर, परिवार पर दोहरा दुखों का टूटा पहाड़ || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर गांव में शुक्रवार को एक परिवार पर दोहरा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसके यहां एक हृदय विदारक घटना हुई। पिता शंभू चौधरी की मौत गांव के तालाब में डूबने होने पर घर वालों का आंसू सूखा भी नहीं था कि उसके पुत्र श्याम चौधरी के मौत की खबर दिल्ली से आ गई। बस क्या था घर में चारों तरफ कोहराम मच गया। मृतक शंभू की पत्नी बदहवास होकर रो रही थी।रोते रोते बेहोश हो रही थी। शंभू चौधरी की मौत शुक्रवार को शौच के लिए जाने के क्रम में पानी से भरे एक तालाब में डूबने से हो गई। शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शंभू चौधरी का परिवार गम में डूब गया। सभी […]

नवगछिया के उपकारा में बंदियों को दिया गया गोपालन का प्रशिक्षण||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के उपकारा में बंदियों को गोपालन का प्रशिक्षण दिया गया। कहा गया कि कारामुक्त होने पर करेंगे गौपालन मिलेगा रोजगार बढ़ेगी आमदनी। यूको आरसेटी भागलपुर द्वारा अनुमंडल कारा नवगछिया में डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।प्रशिक्षण के दौरान उन्हें यूको आरसेटी भागालुर द्वारा गाय पालन, मार्केट रिसर्च,दुधारू गाय का चयन,गाय की स्वस्थ जानकारी,आहार की जानकरी,उत्पाद और बिक्री, वर्मी कम्पोस्ट ,परियोजना रिपोर्ट, प्रभावी संचार कौशल, बैंकिंग सुविधाएं, समय प्रबंधन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 जून से 22 जून तक दिया गया। इस समापन कार्यक्रम में कारा अधीक्षक मु. तारिक अनवर, यूको आरसेटी भागलपुर के निदेशक अभय कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिभूषण सिंह, नम्रता रूही प्रोबेशन पदाधिकारी मौजूद थे। अनुमंडल […]

नवगछिया : अधिवक्ता के निधन पर किया गया शोकसभा का आयोजन  ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय के मड़वा निवासी अधिवक्ता दिनेशचंद्र चौधरी के निधन पर अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिवक्ता के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर ही संघ के महासचिव सुरेंद्र नारायण मिश्रा ने अधिवक्ता के परिजनों को संघ के कल्यण कोष से एक लाख रूपये देने की घोषणा की. मालूम हो कि अधिवक्ता का निधन उनके पैतृक आवास पर 14 जून की रात को हो गयी थी. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न अधिवक्ताओं ने कहा कि श्री चौघरी 1970 से वकालत के पेशे में थे और वे भागलपुर […]

नारायणपुर :ट्रेन से गिरकर परीक्षार्थी की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन से पूरब करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बलहा गांव पास शनिवार दोपहर ट्रेन से गिरकर 18 बर्षीय परीक्षार्थी धीरज कुमार का मौत हो गया. जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर जीआरपी सिपाही को भेजा. तब तक भवानीपुर पुलिस ने उठाकर थाना लाया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि जीआरपी वाले ने बताया कि सुपौल जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक भागलपुर आईटीआई का परीक्षा देने जा रहा था.शव के पास मिले कागजात से परिजन को सूचना दिया।रविवार को पोस्टमाटम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जाएगा.उनके साथ में उनके  फूफेरा भाई आशीष कुमार ने बताया कि धीरज कुमार सहरसा रहकर ग्यारहवीं में  पढाई करता था.सुबह […]

ससुराल आये व्यक्ति की रेलगाड़ी के चपेट में आने से गयी जान||GS NEWS

DESK 04 B0

बाबा बिशु राउत सेतु पथ के ओवर ब्रीज के नीचे एक रेलगाड़ी के चपेट मे आने से मोकामा के नया टोला गौशाला रोड निवासी राजेन्द्र गौस्वामी की मौत हो गयी है. रेल पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की बहन गुड़िया देवी ने बताया कि उसका भाई दो दिन पहले उसके यहां आया था और वहां से अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिये बड़ी मकंदपुर गया था. बहन ने बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ मोकामा नहीं जाना चाहती थी. तीन वर्ष से वह मायके में ही है. मृतक की बहन ने बताया कि उसके यहां से उसका भाई बड़ी मकंदपुर गया था. इधर बड़ी मकंदपुर में रह रही […]

नवगछिया के नया टोला में व्यवसायी को नाले के पानी में डूबा डूबा कर की पिटाई, स्थिति गंभीर, मायागंज रेफर|| GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के नया टोला में होली के दिन घर घुस कर हुई मारपीट के एक मामले में गवाह नवगछिया नया टोला के व्यवसायी गोपाल प्रसाद सिंह के साथ आरोपी युवकों ने मंगलवार को देर शाम नाले के पानी में डूबा डूबा कर पिटाई कर दी है. गंभीर रूप से घायल हो गए गोपाल प्रसाद सिंह को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. घायल गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि वे सब्जी की खरीददारी कर घर जा रहे थे, इसी क्रम में शिव मंदिर के पास पहले से घात लगाए लड़कों ने उसे चारो तरफ से घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी, […]

इस्माइलपुर के नारायणपुर लक्ष्मीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग धू-धू कर जला घर|| GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर लक्ष्मीपुर गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से अरुण मंडल के घर से आग लग गया।आग की लपटे इतना तेज था कि अन्य चार पांच घरों में आग की लपटे में ले लिया। आग लगने से आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने इस्माइलपुर बीडीओ, सीओ, थाना को दिया गया। दमकल की गाड़ी पहुंचते-पहुंचते आग की चपेट में पांच घर आ चुका था। स्थानीय लोगों एवं दमकल की गाड़ी के मदद से आग पर काबू पाया गया।आग की तेज लपटौ के कारण दो गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ। इससे कुछ लोगों को चोटें आई हैं। इस्माइलपुर पीएससी के चिकित्सक पहुंचकर घायलों का इलाज मौके पर कर रहे हैं। इस्माइलपुर सीओ ने बताया […]