Tag Archives: Abhawip ne

Noimg

अभाविप ने किया प्रांतीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में बुधवार को जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में एबीवीपी सोसल मीडिया प्रमुख कुंदन राज पोद्दार के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार का 65वां संयुक्त प्रांत अधिवेशन (उत्तर बिहार-दक्षिण बिहार) 26,27,28 जनवरी,2024, पटना (बिहार) में होने वाले अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया।प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य पंकज कुमार ने बताया कि इस अधिवेशन मे बिहार के कोने कोने से कार्यकर्ता अधेवेशन में भाग लेंगे यह परिषद के कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है।अधिवेशन में लघु बिहार का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। मौके पर नागर मंत्र मधुर मिलन नायक,पुर्व कॉलेज अध्यक्ष राजू यादव रोनी कुमारी,अश्विनी कुमार,नितांशु कुमारी,रूपम कुमारी शिवानी, मौशम कुमारी छोटी कुमारी समेत अन्य अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद […]

अभाविप का भोजन बैंक के माध्यम से भोजन का किया गया वितरण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : अभाविप का भोजन बैंक के माध्यम से भोजन का सदुपयोग दो जगह पर वितरण किया. अभाविप के आयाम स्टुडेंट्स फोर सेवा आयाम नवगछिया के माध्यम से नवगछिया के कदवा दियारा पंचायत के बोड़वा टोला मिलन चौक एवं प्रासपुर पर बचे भोजन का सदुपयोग करने का प्रयास किया गया. शांति भोज में बचे भोजन का संग्रह कर वितरण बस्ती में जाकर वितरण किया गया. यह कार्यक्रम लगातार बहुत महीने से सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. वही मौके पर अभाविप के स्टूडेंट फोर सेवा गतिविधि के बिहार प्रांत के प्रांत सहसंयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि. हमलोग भोजन बैंक के माध्यम से विगत कई महीने से भोजन का सदुपयोग करने की पहल करते हुए आ रहें हैं. हम सभी जिस […]

Noimg

अभाविप ने पीजी नामांकन एवं पार्ट 1 फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर इकाई द्वारा पार्ट 1 की परीक्षा तिथि को बिना विलंब शुल्क के आगे बढ़ाने एवं पीजी नामांकन में पुनः नए छात्रों को अप्लाई हेतु मौका देने की मांग की।इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की।विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने बताया कि इस मामले में परीक्षा नियंत्रक ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए आज ही फॉर्म भरने हेतु तिथि विस्तार के नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही है। छात्र नेता की मांग थी कि 5 जून से फॉर्म भरा जाना था लेकिन तिथि जारी होने के 2 दिन तक पोर्टल नहीं खुला था इसलिए छात्र हित में तिथि को बढ़ाया जाए। वहीं पीजी छात्रों को नामांकन में पुनः अप्लाई करने दिए जाने की मांग […]

अभाविप ने शिक्षा मंत्री का किया पुतला दहन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद भागलपुर द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव का पुतला दहन किया।पुतला दहन का कार्यक्रम स्टेशन चौक पर किया गया। शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर के खिलाफ अभविप के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की अभविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य राज ने कहा की शिक्षा के मंदिर मे आकर छात्रों और नौजवानों के बीच धार्मिक भेदभाव पैदा करना कहीं से भी उचित नहीं होता है , छात्र का कोई धर्म नहीं होता उनके बीच केवल पढाई सबंधित विषय रखना हीं उचित होगा। ऐसे मानसिक भेदवाव करने वाले मंत्री को बिहार सरकार मंत्री पद से अविलंब बर्खास्त करे। नगर मंत्री कपिश शर्मा ने कहा की विधार्थी परिषद ऐसे कट्टरपंथी विचारधारा वाले व्यक्तिओं का पुरजोर विरोध करती है।ज्ञात […]

अभाविप ने किया अधिवेशन का पोस्टर विमोचन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में बुधवार को अभाविप के नगर सोशल मीडिया प्रमुख कुंदन राज पोद्दार व कॉलेज खेल प्रमुख संजीव कुमार के नेतृत्व में अभाविप के 64वें प्रदेश अधिवेशन का पोस्टर विमोचन जय प्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर परिसर में किया गया I बताया गया की अभाविप का प्रदेश अधिवेशन पॉच से आठ जनवरी को छपरा में होगा। अभाविप अपना कार्य हमेशा छात्र हित और देश हित में किया है I वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज कुमार यादव ने बताया कि 64वें प्रदेश अधिवेशन में लघु विहार का दर्शन होगा,इस अधिवेशन में पूरे विहार से लगभग 1500 छात्र – छात्रा भाग लेंगे, जिसमें शिक्षा संबंधित व देश के पुनर्निर्माण के बारे मे बताया जाएगा I […]

अभाविप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया . इस कार्यक्रम नेतृत्व संजीव कुमार ने किया. मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज यादव ने कहा कि बिहार में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है . पीरपैंती में हुए महिला के साथ घटना से पूरे नारी समाज के साथ अन्याय करने जैसा है. महिला को बेरहमी की तरह से धारदर हथियार से नृशंस हत्या कर दिया. अपराधियों को कड़ी सजा की मांग करता हूं.मौके पर नगरमंत्री , कुंदन राज पोद्दार , प्रेम कुमार ,आशीष कुमार प्रीतम कुमार, रुपेश कुमार , ऋषि कुमार , प्रदीप कुमार , प्रीतम कुमार ,अश्विनी कुमार , प्रेम कुमार आदि का अहम योगदान […]

अभाविप ने 74वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कैंपस में किया कार्यक्रम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभारतDESK 040

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर इकाई द्वारा 74वे स्थापना दिवस के अवसर पर भागलपुर नगर इकाई एवं विभिन्न कॉलेजों भिन्न भिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम सुबह हड़िया पट्टी स्थित कार्यालय पर नगर अध्यक्ष डा रविशंकर कुमार एवं नगर मंत्री कपिस शर्मा द्वारा अभाविप का ध्वज फहराया गया। इसके पश्चात एसएम कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष अमीषा कुमारी एवं रोजी कुमारी के नेतृत्व में रंगोली प्रतियागिता किया गया जिसमे गांधारी,ज्योति,वंदना प्रथम स्थान पर रही,साक्षी,अंजली,अमीषा दूसरे स्थान पर रही। जिन्हे कॉलेज की प्राध्यापिका डा आशा ओझा, डा अनुराधा, डा राजीव सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। टीएनबी कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष निशा सिंह के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता,वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस दौरान दिव्यांशु झा,नमन सिंह,कुंदन पोद्दार आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।सुंदरवती […]