Tag Archives: Bajar me

Noimg

सुलतानगंज बाजार में लगातार चार दिनों से लग रहा भीषण जाम ||GS NEWS

जामनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सुलतानगंज बाजार में लगातार चार दिनों से भीषण जाम की समस्या बनी हुई है वही ग्रामीणों ने बताया कि बाईपास रोड में पाईपलाइन कार्य युद्ध स्तर से किया जा रहा है| जिसके कारण सुलतानगंज बाजार में चार दिनों से भीषण जाम लग रही है| जिसके चलते लोगों को इस तपती गर्मी में और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , सड़क जाम होने से एम्बुलेंस में मरीजों को भी काफी परेशानी हो रही है| इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने रुठ मार्ग को बदलने की गुहार लगाई है और कहा कि अकबरनगर एंव अब्जुगंज से रुठ चेंज कर देवघर एंव मुंगेर जाने के लिए कर दिया जाऐ तो सडक जाम कि समस्याओं से लोगों को लगभग […]

सधुआ बाजार में चाय नाश्ता दुकानदार की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुवा बाजार में बुधवार को देर रात्री एक चाय दुकानदार के सर पर धारदार हथियार से वार कर अपराधियों ने हत्या कर दी है. मृतक  कृष्ण देव कुमार साह उर्फ कृष्णा (32) पिता शिवनंदन साह सधुआ गांव का ही है. घटना के विरोध में सधुवा बाजार की सभी दुकानें गुरुवार को स्वतः बंद रही. व्यवसायियों में उक्त घटना के बाद खौफ है. घटना के संबंध में मृतक की पिता शिवनंदन साह ने बताया कि उसका पुत्र सधुआ बाजार में ठेला लगा कर चाय एवं नाश्ते की दुकान चलाता था. हर दिन की तरह वह रात्रि 9:00 बजे के बाद अपना दुकान बंद कर ठेला लेकर घर आया था. मैं अपने घर में खाना खा […]

भागलपुर : बाजार में खूब बिका कोरोना, न प्रशासन, न पुलिस, दिखी तो सिर्फ भीड़||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर – सिल्क सिटी के बाजार में उमड़ी जबरदस्त भीड़ में कोरोना की खूब बोली लगी। भीड़ इस कदर था कि लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो रहा था। न शारीरिक दूरी का पालन दिखा और न कोविड नियमों का। ऐसे में संक्रमण का चेन लंबा होने की संभावना दिख रही है। शनिवार की दोपहर बाजार में न शासन दिखाना प्रशासन। दिखी तो सिर्फ लोगों की भी जबरदस्त भीड़। इस भीड़ में ज्यादातर लोग मास्क भी नहीं लगाए रखे थे। शहर के खलीफाबाग चौक से लेकर वैरायटी चौक तक यही स्थिति रही। लोहा पट्टी और उल्टा पुल की हालत और भी दयनीय रहा। दुकानदारों की मानें तो एक सप्ताह में इस तरह की भीड़ नहीं हुई थी। शहर के […]