Tag Archives: banarsilal saraf college

बनारसी लाल शराफ कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा की बैग चोरी, प्रिंसिपल को दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में बीए पार्ट थर्ड का एग्जाम देने आई खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी निवासी अंशु कुमारी का परीक्षा के क्रम में बैग चोरी हो गया. अंशु ने बताया कि वह परीक्षा देने अपने परीक्षा केंद्र में गई थी. इसी दौरान उसके पास मोबाइल और बैग था जिसमे पैसे भी थे. जिसे शिक्षक ने बाहर रखवा लिया जब परीक्षा देने के बाद वह बाहर अपने सामान को लेने आए तो उसका सामान वहां पर नहीं था. इसकी सूचना उन्होंने कॉलेज प्रशासन को दी मगर उस समय किसी ने एक्शन नहीं लिया जिसके बाद शनिवार को छात्रा ने प्राचार्य को आवेदन देकर घटना की सूचना दी है. वही महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि और […]