Tag Archives: Ismailpur bind toli me

इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से 34 सेंटीमीटर ऊपर ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगणतंत्र दिवसनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – पिछले 24 घंटे में दस सेंटीमीटर गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ शनिवार की सुबह इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 34 सेंटीमीटर ऊपर अर्थात 31.94 मीटर पर बह रही है. हालाँकि फिलहाल सभी स्पर सुरक्षित होने की जानकारी जल संसाधन विभाग से दी गई है. परन्तु कुछ स्परों पर पूरा दवाब बना हुआ है. रंगरा चौक प्रखंड के ञानी दास टोला में शुक्रवार की शाम को एक दर्जन से अधिक घर के गंगा नदी में समाने की सूचना ग्रामीणों से मिल रही है. DESK 04

इस्माइलपुर -बिंद टोली में खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है गंगा नदी ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगंगागोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

प्रतिनिधि गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 24 सेंटीमीटर ऊपर 31.84 मीटर पर बह रही है. हालाँकि फिलहाल सभी स्पर व तटबंध के सुरक्षित होने की जानकारी जल संसाधन विभाग द्वारा दी गई है. परन्तु पानी का दवाब स्पर संख्या पाँच से लेकर सात तक काफी बढ गया है. कुछ जगहों पर तटबंध पर रिसाव का भी खतरा उत्पन्न हो गया है. कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों का निरीक्षण किया.  रंगरा चौक प्रखंड के ञानी दास टोला में गंगा नदी का कटाव लगातार जारी रहने से ग्रामीणों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. DESK 04

इस्माइलपुर -बिंद टोली में खतरे के निशान को पार कर गयी गंगा, तटवर्ती इलाकों पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर बिंदटोली में गंगा नदी खतरे के निशान से नौ सेंटीमीटर उपर प्रवाहित हो रही है. गुरुवार को लिए गए वाटर लेबल रडिंग में गंगा नदी 31.69 मीटर पर प्रवाहित हो रही है. दूसरी तरफ राघोपुर में गंगा नदी चेतावनी स्तर को पार करते हुए 32.87 मीटर पर प्रवाहित हो रही है. जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से तटवर्ती इलाकों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि विभिन्न बांधों की निगरानी की जा रही है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. DESK 04

इस्माईलपुर बिंदटोली के तटबंध पर बने स्पर पर पुनरस्थापन कार्य कई मीटर ध्वस्त ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर बिनटोली के तटबंध पर बने स्पर पर पुनरस्थापन कार्य गुरुवार देर रात कई मीटर ध्वस्त हो जाने के कारण विभाग में हड़कंप मच गया। पिछले वर्ष भी यहां पर नदी के दबाव के कारण पत्थर का शलोप कार्य नहीं हो पा रहा था। बरसात एवं कटाव के समय में कई मीटर ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद के लिए जल संसाधन विभाग के द्वारा यहां पर फिर से नोज बनाने का निर्णय लिया। लेकिन कार्य नदी के सामने में छोटा पड़ गया। सभी जिओ बैग एवं पत्थर का स्लोप ध्वस्त होकर खत्म हो गया। कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि हम लोगों ने यहां पर कार्य को अपनी निगरानी में करवाया था। लेकिन नदी के दबाव एवं दलदली […]