Tag Archives: jamini vivad ko

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में नो व्यक्ति घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो गांव में मंगलवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में नो व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के तूफानी कुमार साह, श्रवण कुमार साह, बबिता देवी, प्रीति देवी, अंजली देवी शामिल है.वही दूसरे पक्ष के अजित कुमार साह घायल हुआ है.बलराम कुमार और प्रवेश कुमार आंशिक चोटिल हैं. इस दौरान एक पक्ष के श्रवण शाह के घर में आग लगा दी गई.धु-धुकर पूरा घर जलकर राख हो गया. मारपीट व आगलग्गी की घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बिहपुर सीएचसी ईलाज के लिए भेजा गया. वही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घर […]

Noimg

जमीनी विवाद को लेकर खूब चले रॉड एवं पत्थर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के बाईपास टीओपी थाना अंतर्गत खुटाहा गांव में अहले सुबह जमीनी विवाद को लेकर खूब चले रॉड एवं पत्थर वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा बाईपास टीओपी थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया, पीड़ित सोमार्ध यादव का कहना है कि जब भी दोनों भाई बेगू यादव एवं बब्बर यादव छुट्टी में घर आते हैं तो आए दिन हमलोगों से लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं वही आज जब हम अपने. जमीन पर काम करवा रहे थे तो उस वक्त दोनों भाई बेगू यादव एवं बब्बर यादव आते ही हम लोगों को काम करने से रोकने लगे तथा रॉड एवं पत्थर से मारकर हम लोगों का सर फोड़ दिया वही जब इसकी शिकायत करने के लिए बाईपास टीओपी थाना जा रहे […]

जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित परिवार पहुंचा एसएसपी कार्यालय // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

आवेदन देने पहुंचे पीड़ित परिवार से जगदीशपुर थाना अध्यक्ष ने कहा- मैं न्यायालय का दादा हूं , परदादा हूं । निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफापुर बलुआचक का रहने वाला एक परिवार जमीनी विवाद को लेकर एसएसपी के कार्यालय के चक्कर काटते दिखा। मीडिया से बात करते हुए कैलास पासवान ने बताया कि हम लोगों का 62 डिसमिल पुश्तैनी जमीन था ।हिस्सा होने के बाद मेरे हिस्से में 31 डिसमिल जमीन आया ।मेरे हिस्से का जमीन जबरदस्ती सुभाष पासवान, अशोक पासवान, रोहित पासवान, और लव कुमार ने बेच दिया। हमलोग इसकी सूचना थाना में देने आए तो जगदीशपुर थानाअध्यक्ष ने कई बार मुझे दौड़ाया फिर कहा – हम न्यायालय का दादा है, परदादा है ।यहां से चले […]