Tag Archives: janch abhiyan

Noimg

बिजली विभाग कर्मी द्वारा बिजली जांच अभियान चलाया || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव में बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार के नेतृत्व में गठित बिजली कर्मी द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया।जांच के दौरान नारायणपुर गांव में दो लोगों के घर में पोल से टोका फसाकर अवैध तरीके से बिजली चोरी करते पकड़ा गया। मामले को लेकर भवानीपुर ओपी में जेई विकास कुमार ने नारायणपुर निवासी विकास यादव एवं बिलाश यादव की पत्नी पिलो देवी के विरुद्ध टोका फसा कर बिजली चोरी के आरोप में 7121 रूपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी देते हुए ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले में छानबीन की जा रही है। DESK 04 B