Tag Archives: kadwa ke

कदवा के फोरलेन सड़कों पर पुलिस मुख्यालय डीसपी ने नौ ट्रकों को ओवरलोडिंग की संदेह होने पर पकड़ा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कदवा के फोरलेन सड़कों पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस मुख्यालय डीसपी नवगछिया ने वाहन चेकिंग के दौरान कुल नौ ट्रकों को ओवरलोडिंग की संदेह होने पर पकड़ा. जिसके बाद माइनिंग पदाधिकारी को बुलाकर कर सौंप दिया. माइनिंग पदाधिकारी महेश मुनि ने मनमानी तरीके से बिना जांच किए तीन ट्रकों को फाइन कर दिया तो, वहीं तीन अंडर लोडिंग ट्रकों को साइड करवा लिया. जिस पर ट्रक चालकों कुंदन कुमार, दिनेश यादव व अब्दुल कलीम ने बताया कि मेरी गाड़ी अंडर लोडिंग है, साथ हीं माइनिंग चलान भी मेरे पास है. देख लिया जाय. इतना बोलने पर माइनिंग पदाधिकारी ने ट्रक मालिक कुंदन कुमार के साथ मारपीट कर चलान छीन लिया. जिसके विरुद्ध में सभी […]

Noimg

कदवा के बोड़वा टोला में, सर्प दंश से एक आशा कार्यकर्ता की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कोसी पार कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा में बुधवार के दिन सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई. मृतिका पवन कुमार सिंह की पत्नी मीना देवी है. मीना देवी एक आशा कार्यकर्ता के रूप में काम करती थी. परिजनों ने बताया कि- मीना देवी दिन के करीब 09:30 बजे पैदल हीं घर से निकल कर बासावटो के रास्ते अपने क्षेत्र भ्रमण में जा रही थी. जहां रास्ते में हीं उसे सांप ने काट लिया. कुछ हीं देर बाद महिला की नाज़ुक स्थिति हो जाने पर परिजनों ने उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने के बाद महिला की मौत हो गई. मीना देवी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम […]

Noimg

कदवा के कासिमपुर में कलश शोभायात्रा के साथ शिव लिंग स्थापित कर, रामधुन संकीर्तन आयोजित ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के कासिमपुर कदवा शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने को लेकर 250 कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से बालू घाट समीप कोसी नदी पहुंच कर जलभरी की. उसके बाद ठाकुर जी कचहरी टोला, भरोसा सिंह टोला, बगड़ी टोला, मिलन चौक के फोरलेन सड़क होते हुए परासपुर कदवा के रास्ते पुनः मंदिर परिसर पहुंचे. कलशयात्रा में कदवा ओपी थाना की पुलिस के साथ अन्य गणमान्य लोगों भी शामिल थे. वहीं मंदिर परिसर में करीब 03:00 बजे को एक दिवसीय श्रीश्री 108 रामधुन संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ आरंभ के बाद आयोजक की ओर से रात्रि में नव निर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने की तैयारी […]

Noimg

कदवा के मुखिया ने किया छठ घाट का शिलान्यास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत के वार्ड नंबर-3 में, छठ घाट निर्माण को लेकर मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने भूमि पूजन के साथ नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया है. निर्माण कार्य विन्देश्वरी मंडल के बासा समीप कोसी धार में शुरू भी कर दिया गया है. मुखिया ने बताया कि- दो सौ फीट लंबाई व इक्कीस फीट चौड़ाई के दायरे छठ घाट की निर्माण कर किया जा रहा है. जिसके लिए 15वीं वित्त आयोग के तहत ₹947127 की प्रकलन राशि आवंटन किया गया है. मौके पर नरेश मंडल, रामोतार मंडल, राजकिशोर यादव, मंजय कुमार, प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव, वार्ड प्रतिनिधि भूषण कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

कदवा के कोसी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत,||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ग्रामीणों व एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही शव की खोज परिजन से नहीं मिला पेट्रोल तो घंटे भर तक बाहर बैठी रही एसडीआरएफ की टीम नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के बालू घाट समीप, कोसी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक ठाकुर जी कचहरी टोला निवासी उमेश मंडल के पुत्र अंकित कुमार (16) है. परिजनों ने बताया कि- रविवार की दोपहर करीब 12:30 बजे अंकित अपने गांव से नदी तैर कर उस पार खेत जा रहा था. जिस दौरान नदी में दम फुलने पर डूबने से मौत हो गई. अंकित के मौत के बाद स्थानीय नाविक और गोताखोरों ने काफी देर तक नदी में शव की खोजबीन की. लेकिन, शव बरामद नहीं […]

Noimg

कदवा के फोरलेन सड़क पर मक्का पेंकिग कर रहे दो किसानों को मैजिक ने रौंदा, मौके पर मौत,चालक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कोसी पार बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ यानि कदवा के फोरलेन सड़क पर मक्के की तैयारी कर रहे दो किसानों को एक मैजिक वैन ने जोरदार धक्का मार भाग निकले. वहीं दोनों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. घटना बुधवार की सुबह करीब 5:30 बजे की है. हादसे की सूचना मिलते हीं स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से चोटिल होकर गिरे दोनों घायलों को उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर हीं रहे थे कि तब तक मौके पर हीं दोनों ने दम तोड़ दिया. दोनों मृतक कदवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा निवासी सुखदेव राय के पुत्र मातो राय (55) व उमेश सिंह के पुत्र गोपाल सिंह (37) […]

Noimg

कदवा के फोरलेन सड़क पर मक्का सुखा रहे किसान दे रहे मौत को दावत, एसडीओ से की शिकायत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ, यानी फोरलेन सड़क पर, इन दिनों कदवा के मक्का किसानों द्वारा इस तरह कब्जा कर लिया गया है कि मानें वह मौत को दावत दे रहे हैं. किसानों ने सड़कों पर दोनों तरफ बांस-बल्ली लगा एवं पत्थर के बड़े बड़े टुकड़े रख कर पूरी तरह वन वे कर देते हैं. उसके बाद मक्का सुखाने की तैयारी करते हैं. जिससे छोटे बड़े वाहनों के साथ-साथ स्कूली बच्चों व अन्य राहगीरों को सफर करने में काफी परेशानियां होती है. सड़क के बगल में हीं कई निजी व सरकारी स्कूल भी हैं. जहां अभिभावकों व संबंधित विद्यालय के शिक्षकों में का डर बना रहता है कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो जाय. उक्त बातों को […]

कदवा के लछमिनियां गांव में हुए नीतीश मंडल हत्याकांड मामले में दो फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कदवा के लछमिनियां गांव में हुए नीतीश मंडल हत्याकांड मामले में दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में दोनों नामजद अभियुक्त गोनू मंडल और सुधीर मंडल है. जानकारी मिली है कि वर्ष 2021 में 16 सितंबर को सुधीर मंडल और गोनू मंडल ने मिल कर अपने सगे भाई नीतीश मंडल की हत्या कर दी थी. जमीन विवाद में हत्या कर दिए जाने की बात सामने आ रही है. हत्या के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. DESK 04

Noimg

कदवा के बोरवा टोला में हुए दादा – पोता हत्याकांड के पीड़ितों से मिले पूर्व सांसद || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कदवा के बोरवा टोला में हुए दादा दशरथ राय और पोता कृष्णा कुमार हत्याकांड के पीड़ित परिवार से भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने मुलाकात की है. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि परिवार के मुखिया सहित एक मासूम की हत्या जैसा घृणित कार्य और कुछ नहीं हो सकता है. श्री यादव ने एसपी से पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है. श्री यादव ने कहा कि बिहार की गिरती विधि व्यवास्था के लिए मक़हगठबंधन की सरकार है. DESK 04

कदवा के दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, करीब एक लाख की समान जलकर हुई राख ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कासीमपुर में, आज देर रात करीब 12:00 बजे शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग सच्चिदानंद सिंह के पुत्र ऋषि कुमार के दुकान में लगी है। बताया जा रहा है कि- आग लगने से दुकानदार को लाखों की संपत्ति का नुक़सान हुआ है। जहां दुकान में रखे 40 बोरी मुड़ी, चूड़ा, चावल, डिटेरजेंट पाउडर, कुड़कुड़े, आटा, चीनी, चाना, मटर, मसूर के दाल, सरसों तेल, फॉर्चून, गुड़ जलकर राख हो गए हैं। वहीं दुकान में लगे शीशे व रूप श्रृंगार की मनिहारी समान का भी भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी नवगछिया सीओ व कर्मचारी को दे दी गई है। वहीं मुआवजे को […]