Tag Archives: matric pariksha

मैट्रिक परीक्षा में 6वां रैंक लाने वाली अंशु को प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया // GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

ढोलबज्जा: बिहार बोर्ड दशवीं की परीक्षा में छठा रैंक लाने वाली नवगछिया के श्रीपुर निवासी छट्ठू सिंह की पुत्री अंशु कुमारी को ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार ने प्रशस्तिपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया है. साथ हीं विकास वैभव जी के द्वारा चलाये गए अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत अंशु को 12th तक कि पढ़ाई एवं रहना खाना व निःशुल्क शिक्षा का ऑफर दिया गया. जो सभी जिम्मेवारी संस्था निर्वहन करेगी. वहीं जब अंशु से हर विषयों से केई प्रश्न पूछे गए जो उसने बेबाक़ उत्तर दिया. संस्था के सदस्य सुबोध कुमार ने परिजन से बात कर, जल्द अंशु को उच्च शिक्षा के लिए भेजने का आग्रह किया. जहां अंशु के भाई बिट्टू कुमार व पवन कुमार के साथ […]

मिसाल: दृष्टि दिव्यांग कुंदन 86.4% के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रखंड रंगरा चौक के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मुरली के दृष्टि दिव्यांग छात्र कुंदन कुमार पिता पुलिस सिंह ग्राम मुरली रंगरा चौक भागलपुर ने मैट्रिकुलेशन की परीक्षा में 432 अंक प्राप्त कर मिसाल कायम की है. इनके इस उपलब्धि पर हौसला अफजाई के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक कुमारी निर्मला एवं वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल उनके घर पर जाकर अंग वस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित सम्मानित किए. यह पूछने पर कि कुंदन मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कैसे किए तो उन्होंने बताया शिक्षा विभाग द्वारा मोबाइल, डीजी प्लेयर एवं लैपटॉप उपलब्ध कराया गया था जिसके सहारे ऑनलाइन पढ़ाई करके हमने यह तैयारी की परीक्षा के लिए विभाग द्वारा राइटर उपलब्ध कराया गया था राइटर मेरे अनुसार योग्य नहीं […]

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 77.88 प्रतिशत छात्र छात्राएं हुए पास,पहले 5 स्थान पर चार लड़कियों ने ही मारी बाजी // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,मैट्रिक के नतीजों में इस बार भी बेटियों का जादू सर चढ़ कर बोला और पहले 5 स्थान में 4 पर बेटियाें का ही कब्ज़ा रहा! गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है! औरंगाबाद की रामायणी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है , तो वहीं नवादा की सानिया कुमारी को दूसरा रैंक, औरंगाबाद की ही गोह की रहने वाली प्रज्ञा कुमारी को तीसरा रैंक, खुसरूपुर, पटना की निर्जला कुमारी को चौथा रैंक प्राप्त हुआ है! वहीं भागलपुर की बिटिया अंशु कुमारी ने छटे स्थान पर रहकर वन टू टेन में अपनी जगह बनाई है! बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा में 12,86,971 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं! कुल उतीर्ण […]

मैट्रिक परीक्षा हुआ प्रारंभ, भागलपुर जिले में 57 केंद्रों पर 48 हजार छात्र दे रहे हैं परीक्षा || GS NEWS

भागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर : पूरे सूबे में आज से मैट्रिक परीक्षा प्रारंभ हो गया, भागलपुर जिला अंतर्गत 57 केंद्रों पर 48 हज़ार छात्र मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंचे, परीक्षा दो पारियों में ली जा रही, परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स ही ले जाने का आदेश था । क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय, जिला स्कूल ,झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, मोक्षदा स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी आदर्श केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया और फूल गुब्बारों से उसे सजाया गया था, साथ ही 25 परीक्षार्थी पर एक विक्षक भी तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर जिलाधिकारी के आदेश पर वीडियोग्राफी भी कराई गई, वहीं डीईओ संजय कुमार ने […]