Tag Archives: Shree shyam

Noimg

श्री श्याम कोचिंग सेंटर के 29 छात्र छत्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के श्री श्याम कोचिंग सेंटर के 29 छात्र छत्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है. टॉप फाइव में ध्रुव कुमार को 444, अमित कुमार को 442, नवलकिशोर को 438, सुजीत कुमार को 432 और पीयूष कुमार को 426, मो शादाब आलम को 420, आदित्य कुमार 418, संतोष कुमार को 408, अमन पटेल, नितिन कुमार 407, नितीश कुमार को 404, लक्की कुमारी और सना जफर को 402 अंक, प्रिंस कुमार को 394 अंक प्राप्त हुआ है. जानकारी मिली है कि 13 छात्र छत्राओं को 400 से अधिक अंक प्राप्त हुआ है. छात्र – छत्राओं की उपलब्धि पर श्री श्याम कोचिंग सेंटर के निदेशक मुकेश सर और चंद्रकांत सर ने फेसबुक लाइव के माध्यम से सभी छात्र […]

श्री श्याम भक्त मंडल का 33वाँ श्री श्याम महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, तैयारी पूरी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम भक्त मंडल का 33वाँ श्री श्याम महोत्सव स्थानीय बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में शनिवार 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम एवं ह्षोल्लास के साथ होने जा रहा है इस कार्यक्रम मे भजन गायक चैतन्य दाधीच, जयपुर निर्मल शर्मा, बरेली श्री अमन परवाना, कोलकाता श्री आयुष मोदी, कोलकाता आनंद खेतान, भागलपुर एवं विनायक डांस ग्रुप कोलकाता बाबा को रिझाने आ रहे हैं 31 दिसंबर दिन शनिवार को संध्या 5:00 बजे मारवाड़ी विवाह भवन से महा छप्पन भोग यात्रा विनायक डांस ग्रुप कोलकाता के साथ बड़े धूमधाम से. साथ निकाली जाएगी यह छप्पन भोग यात्रा नगर भ्रमण करते हुए बालभारती स्कूल […]

श्री श्याम महोत्सव का 32 वाँ दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में दो दिवसीय 32 वाँ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से कोविड नियम के पालन को करते हुए किया जा रहा है । श्याम भक्तों ने पुराने साल की विदाई एवं नए साल के आगमन पर बाबा की जोत जलाकर बाबा का आशीर्वाद लेते हुए नए साल के आगमन पर खूब आतिशबाजी की एवं कटिहार से आए गायक अभिषेक, युवराज भारद्वाज एवं श्याम भक्त मंडल के सदस्यों के द्वारा नए-नए भजनों से बाबा को रिझाया( ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल बाबा तेरे दर पर मनाएंगे) जिसमें नए साल के आगमन पर 1 जनवरी को मुंबई से योगेश दाधीच एवं मुजफ्फरपुर से वैष्णवी एकता भजन गायकों […]