Tag Archives: vidhansabha me

विधानसभा में बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र ने उठाया कटाव की समस्या // GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

नवगछिया – बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र ने विधानसभा में कटाव की समस्या को उठाते हुए कहा कि अगर मैरचा में कटाव को नहीं रोका गया तो भवनपुरा से चोरहर तक बना 50 करोड़ की लागत वाला पुल का संपर्क भांग हो सकता है. विधायक ने मैरचा, रतनपूरा, चोरहर, सिंहकुंड, कालूचक, कहारपुर, गुवारीडीह, लोकमानपुर, ढोढ़ीया दादपुर गांवों का जिक्र करते हुए कहा कि इन गांवों में. कटाव निरोधी कार्य की जरूरत है ताकि यहां के लोग सुरक्षित हो सके. विधायक जे प्रस्ताव के जवाब में जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने कहा सभी गांवों में कटाव निरोधी कार्य करवाने को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया और गुवारीडीह की विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुवारीडीह पुरातात्विक स्थल है. वहां […]

बिहार विधानसभा में उठाया बिहपुर अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर विधान सभा के विधायक कुमार ई. शलेन्द्र ने गुरुवार को बिहपुर अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा के सत्र में उठाया है. विधायक ने सदन में बोलते हुए कहा कि बिहपुर प्रखंड का अंचल कार्यालय इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. हल्का कर्मचारी का कार्यालय अंचल कार्यालय के ठीक पीछे एक निजी अन्नपूर्णा भवन में चलाया जा रहा है. हल्का कर्मचारी बदरे आलम यहां पर बैठते हैं और कई दलालों से अवैध वसूली करवाते हैं. विधायक के प्रश्न पर संबंधित विभाग के मंत्री ने भागलपुर के एक जिला स्तर के पदाधिकारी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि बिहपुर अंचल में हर काम ऑनलाइन होता है, हल्का कर्मचारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार […]