Month: November 2020

नारायणपुर: थाना परिसर में लगा जनता दरबार|| GS NEWS

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट भवानीपुर थाना परिसर में शनि को सीओ अजय सरकार की अध्यक्षता में जमीन विवाद से संबंधी जनता दरबार लगा बलाहा, पहाड़पुर, गनौल सहित कई गांव के लोगों ने जनता दरबार पहुंच फड़ियाद लगाया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की रजामंदी से चार मामले का निष्पादन किया गया. जबकि मापी सहित कई मामले में दोनों पक्षों की अनुपस्थिति के कारण अगले शनिवार का समय दिया गया. मौके पर सीओ अजय सरकार, राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार अमर, अमीन श्यामनंदन सहित पुलिस पदाधिकारी के समक्ष ने भूमि विवाद संबंधी मामले का सुनवाई किया गया. B BABUL

नवगछिया: सरकार से मिलने वाले अनुदान की किसानों को दी गई जानकारी

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

शनिवार को नवगछिया प्रखंड के नगरह पंचायत स्थित वसुधा केन्द्र में किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी कुमार गौतम, सहायक तकनीकी पदाधिकारी साहिना प्रवीन, प्रिया कुमारी ने किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते बताया- फसल की अधिक उपज व किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना चला रही है. इसके तहत चयनित किसानों को प्रति वर्ष दो हजार रुपये की दर से तीन किश्त में छह हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है. कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसकी जानकारी वसुधा केन्द्र नगरह में दो दर्जन […]

नवगछिया: नवगछिया अंचल कार्यालय का एडीएम ने किया निरीक्षण || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरB BABUL0

  पेंडिंग मामलों को ले कार्यालय कर्मी को लगाया जमकर फटकार राजस्व वसूली बढ़ाने एवं पेंडिंग मामलों को जल्द निष्पादन करने का दिया निर्देश  शनिवार को भागलपुर एडीएम राजेश झा राजा ने नवगछिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय में बड़ी संख्या में पेंडींग पड़े मामले को लेकर कार्यालय कर्मी को जमकर फटकार लगाई. इसके अलावा उन्होंने राजस्व वसूली बढ़ाने एवं निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने, साथ ही साथ पेंडींग पड़े मामले को 3 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश नवगछिया सीओ विश्वास आनंद को दी. निरिक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि राजस्व कर्मचारी के पास दाखिल खारिज के 90, सीओ के पास 222 एवं कार्यालय लिपिक के पास 1719 मामले लंबित हैं. नवगछिया अंचल […]

रंगरा में डिलीवरी ब्वॉय से नगदी सहित सामान की छिनतई|| GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 020

रंगरा प्रतिनिधि – रंगरा में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से नगदी सहित डिलीवरी के लिए ले जाए जा रहे अन्य सामानों की छिनतई कर ली गई. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर के समीप NH 31 सड़क मार्ग की बताई जा रही है. घटना को लेकर पीड़ित डिलीवरी ब्वॉय एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर निवासी रवि कुमार ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. घटना के संबंध में रवि कुमार ने पुलिस को बताया कि शाम के लगभग 4 बजे के करीब मैं सधुआ चापर और रंगरा से सामान की डिलीवरी कर वापस नवगछिया लौट रहा था. इसी दौरान भवानीपुर चौक के समीप पीछे से आ […]

गोपालपुर: प्रेम प्रसंग में कृ्णा पंडित की हत्या की आशंका, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

नवगछियाभागलपुरB BABUL0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के गोढियारी निवासी स्व छोटे लाल पंडित के बीस वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार पंडित की हत्या प्रेम प्रसंग में किये जाने की आशंका व्यक्त किया जा रहा है. वहीं परिजनों द्वारा रो-रो कर बुरा हाल. मृतक कृष्णा कुमार पंडित के बडे भाई बाल्मिकी पंडित ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व घर आया था. वह समस्तीपुर में खाद कारखाने में कार्य करता था. माँ ने रोते-रोते बताया कि अन्य दिनों की तरह कृष्णा कुमार पंडित . रात को खाना-पीना खा कर घर में सोया था. घर से वह कब निकला और धरहरा कैसे पहुँचा. यह बताना मुश्किल है. वही इस बात की चर्चा जोरों पर है कि प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को […]