Month: January 2021

नवगछिया :जीसीएम ट्रक से 85 पेटी में दो हजार एक बोतल विदेशी शराब बरामद ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउत फुल पहुंच पथ फोर लेन पर एसपी सिंगला धर्म कांटा के समीप जेसीएम ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. मद्य निषेध विभाग की टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में सफलता मिली है. इस कार्रवाई के दौरान टीम ने दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्कर गिरफ्तार शराब तस्कर झारखंड के धनबाद जिले के झरिया निवासी गुड्डू कुमार रवानी एवं अनिल साव शामिल है. मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक धनश्री बाला ने बताया कि सूचना मिली थी कि चौसा भटगामा रोड से एक डीसीएम ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी के लिए लाए जा रहे हैं. सूचना के आलोक में […]

गोपालपुर : तिरासी मध्य विद्यालय के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तिरासी मध्य विद्यालय के मैदान में कारगिल शहीद रतन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विजय क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया। जिसमें पंचायत के मुखिया साक्षी कुमारी एवं गणमान्य लोगों द्वारा शहीद रतन सिंह के श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उसके बाद टूर्नामेंट का उद्घाटन कारगिल शहीद की वीरांगना मीना देवी द्वारा किया गया। जिसमें कटिहार टीम टॉस जीतकर बेटिंग का निर्णय लिया l 10 बिकेट के नुकसान पर 200 रन बनाया l दूसरी टीम नवगछिया सभी विकेट खो कर 114 रन ही बना पाए lमेन ऑफ़ ड मेच कटिहार के रंजन को प्राप्त हुआ। जिन्होंने 10 गेंद पर 29 रन जिसमे 3 छक्के और 2 चौके शामिल हैं l DESK 04

नवगछिया : पौष पूर्णिमा के मां कौशल्या मेला पूजन के बाद में दो दिवसीय महादंगल का हुआ फाइनल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया:- रंगरा प्रखंड अन्तर्गत सहौरा पंचायत में कोशी तट के समीप पौष पूर्णिमा मेले में मां कौशल्या की पूजन एवं हवन के बाद आचार्य कौशल जी के संरक्षण में पंडित मुकेश शास्त्री द्वारा पूजन विसर्जन के पश्चात शनिवार को स्मृतिशेष दरोगा प्र० यादव की याद में दो दिवसीय महादंगल का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश प्रदेश के पहलवान रिशु यादव व भवानीपुर के विपिन पहलवान ने अपने जौहर दिखाए। पुरूष वर्ग में फाइनल में अक्षय पहलवान ने तो महिला पहलवान में बनारस की बबली यादव एवं दिल्ली की खुशबू ने पहनी पहलवानी के करतव दिखाकर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया। कुश्ती में सफल पहलवान को मेला कमेटी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस बाबत साईंनाथ सेवा समिति के […]

नवगछिया में राजद ने किया मानव श्रृंखला का निर्माण, राजद प्रवक्ता ने किया दावा इलाके के किसानों ने दिया भरपूर साथ ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया- गोपालपुर विधानसभा में विपक्षी दलों का महागबंधन राज्य में शनिवार को दोपहर 12:30 से 1 बजे तक मानव श्रृंखला बनाई गई। कृषि कानूनों के विरोध में महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल के नेताओं ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर कृषि बिल का विरोध प्रदर्शन किया। मानव श्रृंखला एन. एच. 31 से, पंचायत स्तर तक बनाई गई। घटक दलों ने “किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी करने, धान खरीद की सीमा समाप्त करने, बिहार में मंडियों को फिर से बहाल करने सहित कई मांगों को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया। नवगछिया में इसकी अगुवाई विपक्ष के नेता शैलेश कुमार, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने किया। […]

अपने सपने को साकार करने के लिए पैशन को फाॅलो करना अनिवार्य,जानिये नवगछिया के एक युवक के बारे में

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर मशहूर भागलपुर जिले के नवगछिया का एक उभरते हुए कलाकर जिंहौने सोशल मीडिया पर हज़ारों लोगों को अपनी सफलता की मुकाम पर पहुँचाने का काम कर रहा है औऱ आजकल काफ़ी चर्चा में हैं । आधुनिक युग के चकाचौंध व फेशन की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है चार्ली, जो सोशल मीडिया पर नाम कमा रहे | काफ़ी कम उम्र में ही अपनी कला से काफी मशहूर होकर नवगछिया का नाम रौशन करते दिख रहे हैं | जिन्होंने काफी सारे लाइव शो भी किए हैं | आइये विस्तार पुर्वक जानकारी के लिए इनके इंस्टाग्राम पर इनका आईडी charlie0.5 के नाम पर हमलोग चलते हैं एक बार और देखते हैं क्या कुछ सच है […]

नारायणपुर : मधुरापुर में वार्ड सचिव संघ का बैठक हुआ || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के राम जानकी मंदिर मधुरापुर परिसर में वार्ड सचिव संघ का बैठक नारायणपुर वार्ड सचिव प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ गुड्डू यादव की अध्यक्षता में हुआ. सरकार से हमारी तीन सूत्री माँग है कि राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए मानदेय देकर स्थायीकरण किया जाए. बैठक में प्रदेश महासचिव रामानंद, प्रखंड उपाध्यक्ष नटवर झा, प्रखंड प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा, प्रखंड सचिव दीपक यादव, प्रखंड कोषाध्यक्ष दीपक कुमार साह, प्रखंड प्रवक्ता मिथिलेश शर्मा, सुभाष शर्मा, अरुण यादव, सुनील शर्मा, अजीत कुमार, बबीता कुमारी, सिकंदर मंडल, ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश मंडल प्रियंका, गुंजन,नंदन, गायत्री, बबीता, सोनम, कलामुद्दीन, इंदल, किरण, सुबोध आदि उपस्थित थे. DESK 04