Month: May 2021

बोले अजीत शर्मा : को’रोना संक्रमण से जा रही जान के लिए मोदी सरकार जिम्मेवार||GS NEWS

उपलब्धिभागलपुरDESK 040

पूरे देश के साथ-साथ बिहार और भागलपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में भारतीय प्रधानमंत्री नाकाम रहे और उन्हें लगातार हो रहे मौत की. जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे देनी चाहिए, साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि पिछले 14 महीनों में एक ओर जहां पूरा विश्व वैश्विक महामारी की जंग जीतने में सफल रहा वहीं भारत में इससे बचाव को लेकर कुछ कोई भी कार्य नहीं हो सका है, इस दौरान कांग्रेस नेता ने कोरोना वारियर्स पत्रकारों और स्वास्थ्य कर्मियों को केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा 50 लाख रुपया से 1 करोड़ […]

भागलपुर के बब्बरगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए लूटपाट की घटना से इलाके में भय का माहौल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर के बब्बरगंज थाना क्षेत्र के बब्बरगंज में दिनदहाड़े लाखों रुपए नगद और जेवरात के लूटपाट की घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है, घटना के बाबत मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर निवासी गोविंद कुमार ने बब्बरगंज थाने में 2 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, दिए गए आवेदन में गोविंद कुमार ने बताया है कि उसके बहनोई नीतीश कुमार और बहन श्रुति से खुटहा निवासी अंगद कुमार और रंकज कुमार ने रंगदारी की मांग की थी, जिसके बाद डर से उसके बहन और बहनोई कल विक्रमशिला आनंद विहार एक्सप्रेस से दिल्ली चले गए, उसके बाद आज दिनदहाड़े दोनों आरोपी पहुंचे और घर के गोदरेज में बहन की शादी के लिए रखे […]

नवगछिया में 280 लोगों को ने लिया कोरोना का टीका ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में आयोजित कोरोना वेक्सिनेशन शिविर में शुक्रवार को कुल 280 लोगो का टीकाकरण किया गया। शुक्रवार को टीकाकरण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया के अलावा ढोलबज्जा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, साहू परबत्ता, एचएससी कदवा दियरा, एचएससी तेतरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरूण कुमार ने कहा कि शुक्रवार को कुल 280 लोगो को वैक्सीन का टीका लगाया गया जिसमें 156 लोगो को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया जबकि 124 लोगो को प्रथम डोज दिया गया। DESK 04