Month: September 2021

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार सिंधो कुमारी नें दिया अर्घ, प्रखंडवासियों के लिए किया ईश्वर से प्रार्थना ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा के भीमदास टोला निवासी व रंगरा जिला परिषद की प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें जिउतिया पर्व पर लोगों से धूम धाम से पूरी निष्ठा से मनाने की अपील की । इस बार दियारा क्षेत्र में बुधवार को जीवित्र पुत्रिका व्रत मनाया गया । बुधवार को निर्जला व्रत में संध्या के समय अपनें घर में पूजा अर्चना के बाद सिंधो कुमारी नें कहा कि उनोहनें अपनें रंगरा प्रखंड क्षेत्र के जनता के लिए अमन चैन सुख शान्ति की कामना ईश्वर से करतें हुए पूजा अर्चना की हैं । वहीं पूजन कार्यक्रम में उनके साथ प्रत्याशी प्रतिनिधि उनके पति कन्हिया कुमार मंडल सहित परिवार व आसपास के कई लोग उपस्थित थे । DESK 04

नवगछिया में आगामी शिविर को लेकर तैयारी शुरू, जानकारी के लिए डायल करें 7258814055 ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया में पहली बार नाक, कान, गला, नेत्र, गूंगापन, बहरापन, फिजियो थेरेपी, स्पीच थेरेपी का जांच शिविर शहर के राजेन्द्र कॉलोनी में लगाया जा रहा हैं । शिविर का आयोजन निराला हेल्थ केयर सेंटर राजेंद्र कॉलोनी में आगामी 3 अक्टूबर रविवार को लगाया जा रहा हैं । जिसके बाबत शिविर के चिकित्सक डॉ अमरकांत रवि नें बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को लगनें वाले स्वास्थ्य शिविर में डॉ० आलोक कुमार, डॉ० मो० जुनेद आलम, डॉ० रत्नेश कुमार, डॉ अमरकांत रवि, डॉ० हिमांशु कुमार अपनें टीम के साथ उपस्थित रहेंगे जो अलग अलग रोगों व समस्याओं के विशेषज्ञ हैं । ऑडियोलॉजिस्ट डॉ अमरकांत जो कान, गूंगापन, बहरापन रोग विशेषज्ञहैं नें बताया कि शिविर में आकर लोग अपना जांच करवा सकतें हैं […]

नवगछिया में राजपा नेता नें किया विधायक से औपचारिक मुलाकात ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

भारतीय जनता पार्टी के कहलगांव विधानसभा के विधायक पवन यादव से तेतरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में राजपा नेता संजीव कुमार उर्फ़ झाबो नें मुलाकात की । मौके पर मौजूद विजय राय, रवि कुमार, राकेश रंजन राय, बबलू सिंह, अमर राय, लंकेश यादव एवं कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे । मौके पर श्री सिंह नें 14 नंबर सड़क जो तेतरी से साहू परबत्ता तक एवं पकरा हॉट से नेशनल हाईवे सड़क को जोड़ती है एवं एनएच में जाम की समस्या होने पर भागलपुर जाने के लिए यह एक वैकल्पिक मार्ग भी है जो विगत 5 वर्ष पूर्व से अधूरा रह चुका है कार्य को पूरा करवाने का आग्रह किया । विधायक पवन यादव के द्वारा कार्य पूरा करवाने का आश्वासन […]

नवगछिया के भाजपा कार्यालय में लगाया गया रक्तदान शिविर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

सेवा और समर्पण अभियान के तहत नवगछिया भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रुपेश रुप की अध्यक्षता में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 वर्षों के सेवा कार्य के सम्मान देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कहलगाँव विधायक पवन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने किया वहीं भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष सूरज झा, तथा गोपालपुर मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह नें कार्यक्रम प्रभारी के रूप में अपनी भूमिका निभाई । वहीं इस कार्यक्रम में रआई टी सेल जिला संयोजक सुबोध कुमार, , श्री कृष्ण सिंह, कल्याण झा आई टी सेल जिला संयोजक युवा मोर्चा,अभिषेक राज, जिला उपाध्यक्ष,रीतेश रंजन, अभिषेक रोहित, अंकुश राज मौर्या, प्रहलाद यादव (बजरंग दल),जाह्नवी सिंह राजपूत, जिला मंत्री भाजयुमो नवगछिया ने […]

नवगछिया में खुला सिटी 99 मिनी मॉल, इलाके में हर्ष ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गरीब दास ठाकुर बाड़ी रोड़ में city 99 शॉपिंग मॉल का उद्घाटन राजकुमारी देवी, ओम प्रकाश भगत एवं दिनेश प्रसाद सुमन नें सामूहिक रूप से किया । मौके पर कहलगाँव विधायक पवन यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, पूर्व सांसद आर के राणा , भाजपा नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, मुरारी चिरनियाँ , मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, सुबोध सिंह कुशवाहा, नितेन्द्र सिंह गुलाबी सहित सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के कई लोग उपस्थित हुए । इस शॉपिंग मॉल में ₹99 से लेकर ₹999 तक का रेडीमेड, गिफ्ट आइटम उपलब्ध है । मॉल के संचालक प्रेम कुमार जयसवाल ने बताया कि नवगछिया वासी को आधुनिक डिजाइनों के प्रति आकर्षण को ध्यान में रखते हुए मॉल खोला गया […]

नवगछिया में 3 अक्टूबर को लगेगा शिविर, नाक, कान, गला, नेत्र, गूंगापन, बहरापन, फिजियोथेरेपी, स्पीचथेरेपी का होगा जाँच ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के निराला हेल्थ केयर सेंटर राजेंद्र कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगामी 3 अक्टूबर रविवार को लगाया जा रहा हैं । जिसमें नाक, कान, गला, नेत्र, गूंगापन, बहरापन, फिजियो थेरेपी, स्पीच थेरेपी का जांच शिविर में किया जाएगा । शिविर के चिकित्सक डॉ अमरकांत रवि नें बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को लगनें वाले स्वास्थ्य शिविर में डॉ० आलोक कुमार, डॉ० मो० जुनेद आलम, डॉ० रत्नेश कुमार, डॉ अमरकांत रवि, डॉ० हिमांशु कुमार अपनें टीम के साथ उपस्थित रहेंगे । वहीं ऑडियोलॉजिस्ट डॉ अमरकांत जो कान, गूंगापन, बहरापन रोग विशेषज्ञ हैं नें बताया कि शिविर में आकर लोग अपना जांच करवा सकतें हैं । DESK 04

ढोलबज्जा : तरासना फाइनेंस कर्मी से ₹3900 व मोबाइल की लूट, जांच में जुटी ढोलबज्जा पुलिस ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकोश पछियारी टोला मोड़ समीप, सोमवार की शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक तरासना फाइनेंस कंपनी के कर्मी से ₹3,900 व एक सिंपल सेट मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद ढोलबज्जा थाना पहुंचे पीड़ित फाइनेंस कर्मी मुंगेर जिला के काचिम बाजार निवासी कृष्ण मुरारी ने पुलिस कर्मियों को बताया कि- सीमावर्ती क्षेत्र पूर्णियां जिले के रूपौली प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव में मीटिंग कर पैसे की वसूली कर घर जा रहे थे. रास्ते में मधेपुरा व भागलपुर जिले के सीमांत क्षेत्र भीट्ठा व लक्ष्मीनियां के पास अज्ञात बाइक पर सवार बदमाशों ने रोक कर मेरे एक पैकेट का पैसा ले लिया और दूसरे का छोड़ दिया, एक साधारण सेट मोबाइल ले लिया बड़ी […]

ढोलबज्जा : बाबा बिशु राउत पुल से डीलर के बेटे ने लगाई छलांग, नाविक ने बचाई जान ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: मंगलवार को बाबा बिशु राउत पुल पर से कोसी नदी में छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जहां कोसी नदी में छलांग लगाने के बाद आस-पास मौजूद नाविक ने बड़ी मशक्कत के बाद उसकी जान बचा ली है. मौके पर उपस्थित प्रत्यदर्शियों ने बताया कि- एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक कदवा की ओर से पुल पर पहुंचे. एक ने उतर कर पेशाब करने के बहाने बाइक रोक दी. उसने पेशाब नहीं कर नदी में छलांग लगा दी. कुछ नाविक पुल के नीचे थे. शोर मचाने के बाद नाविक ने तुरंत नाव खोलकर काफी मशक्कत के बाद जब युवक की जान बचाई तो पता चला कि वह मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान गांव […]