Month: September 2022

आर्म्स एक्ट के दोषी अभियुक्त को तीन वर्ष सश्रम कारावास ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नवगछिया रविरंजन की अदालत ने वर्ष 2018 के एक आर्म्स एक्ट के मामले में दोषी अभियुक्त तेतरी निवासी निरंजन कुमार शर्मा को तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा दी है. जानकारी मिली है कि निरंजन कुमार शर्मा के विरूद्ध धारा – 25, 1-बीए, 26 (1), 27 (1) शस्त्र अधिनियम में दोष सिद्ध हुआ था. तीनों धाराओं में अभियुक्त को तीन – तीन वर्ष सश्रम  कारावास और तीन – तीन हजार रुपये अर्थ दंड की सजा दी गयी है, जबकि सभी सजा साथ – साथ चलने की बात फैसले में कही गयी है. जानकारी मिली है कि 24 अप्रैल वर्ष 2018 को अभियुक्त ने अपने घर पर गोली फायर किया था. जिसके […]

भारतीय जन नाट्य संघ के द्वारा आयोजित हुई 17 वा जिला शाखा सम्मेलन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी q भागलपुर, भारतीय जन नाट्य संघ या यूं कहें कि इंडियन पीपल थियेटर एसोसिएशन एटा भागलपुर का 17 वा जिला शाखा सम्मेलन भागलपुर के गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित किया सम्मेलन में डॉ अवधेश राय के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई वही कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र साहू ने किया इस सम्मेलन के द्वारा नए सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया एकता का नायक जानता है कि आदर्श वाक्य से शुरू इस सम्मेलन में देवेंद्र सिंह प्रोफ़ेसर के के मंडल के खेत सिंह अनीता शर्मा रेनू भारती प्रोफ़ेसर उपेंद्र शाह डॉक्टर अवधेश राय साहिल सिंह विनय कुमार और श्वेता भारती सहित कई गणमान्य लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से नवाजा गया कार्यक्रम के दौरान […]