Category Archives: उपलब्धि

नवगछिया के ज्ञान वाटिका विद्यालय के दो छात्राओं नें सिमुतल्ला परीक्षा में मारी बाजी ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकंदपुर के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय संतनगर टोला के दो छात्राओं ने सिमुतल्ला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी हैं । विद्यालय की 2 छात्राओं में क्रमशः ग्राम महदतपुर के सुनील सिंह की पुत्री एवं उसी गांव की उमाकांत की पुत्री क्रमशः तान्या सिन्हा एवं श्रेया रानी ने सिमुलतला पीटी परीक्षा 2022 में सफलता हासिल कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है. दोनों छात्राएं रिश्ते में मौसेरी बहन भी है एवं दोनों बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है । वही मौके पर विद्यालय के निर्देशक सह प्रधान राजेश कुमार झा संरक्षक निलेश कुमार झा एवं समस्त विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दी एवं बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं […]

सुल्तानगंज की बेटी काव्या कश्यप का बड़े पर्दे पर दिखेगा जादू, रिलीज हो रही है फिल्म Before You Die

Barun Kumar Babul0

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट भागलपुर जिला के सुल्तानगंज की बेटी काव्या कश्यप बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। इससे पहले काव्या ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई हिट सीरीज दिए हैं। बचपन से ही थिएटर का शौक रखने वाली काव्या कि बड़े पर्दे पर यह पहली मूवी है। जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं। अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहने वाली काव्या का जन्म सुल्तानगंज में हुआ था। बुधवार को काव्या अपने परिवार संग सुल्तानगंज पहुंची। हिंदी मूवी बिफ़ोर यू डाई में लीड रोल में दिखेंगी काव्या आगामी 4 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही हिंदी मूवी बिफ़ोर यू डाई में काव्या लीड रोल में दिखेंगी।इनके अपोजिट लीड रोल में पुनीत राज शर्मा, […]

नवगछिया के भवनपुरा का छात्र बना सब इंस्पेक्टर ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – ख़रीक प्रखंड के भवनपुरा निवासी स्वर्ग० गनौरी मंडल पूर्व मुखिया के पुत्र अंकुश कुमार ने दोरोगा की परीक्षा पास की हैं . इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक की परीक्षा हाईस्कूल नवगछिया से परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया. इंटर की भी परीक्षा नवगछिया हाई स्कूल से विज्ञान संकाय में प्रथम श्रेणी में पास किया. स्नातक की परीक्षा भौतिकी से मगध विश्वविद्यालय टीपीएस कॉलेज से पास किया हैं । पटना में रहकर ही दरोगा की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे । मम्मी मीना देवी पुत्र की सफलता से काफी खुश हैं. भाई प्रशांत कुमार भी पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा हैं । अंकुश कुमार बताते हैं कि उन्होंने भरपूर […]

नवगछिया : जन सेवा में युवा मंच ने जोड़े चार ऑक्सीजन सिलेंडर // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा के द्वारा “हर दर्द पराया है अपना” को चरितार्थ करते हुए कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 4 अतिरिक्त सिलेंडर शाखा के द्वारा जरूरतमंद की सेवा में जोड़े गए हैं. जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सह ऑक्सीजन सेवा संयोजक सुभाषचंद्र वर्मा एवं नवगछिया शाखा अध्यक्ष विकाश चिरानिया जी ने फीता काट कर किया गया. इस कोरोना काल में शाखा के द्वारा 56 लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से जरूरमंद के बीच शाखा के दुवारा सेवा प्रदान किया गया. इस मौके पे शाखा सचिव चेतन मुनका, विक्रम सर्राफ सुनील वर्मा भी मौजूद थे. Barun Kumar Babul

बोले अजीत शर्मा : को’रोना संक्रमण से जा रही जान के लिए मोदी सरकार जिम्मेवार||GS NEWS

DESK 040

पूरे देश के साथ-साथ बिहार और भागलपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में भारतीय प्रधानमंत्री नाकाम रहे और उन्हें लगातार हो रहे मौत की. जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे देनी चाहिए, साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि पिछले 14 महीनों में एक ओर जहां पूरा विश्व वैश्विक महामारी की जंग जीतने में सफल रहा वहीं भारत में इससे बचाव को लेकर कुछ कोई भी कार्य नहीं हो सका है, इस दौरान कांग्रेस नेता ने कोरोना वारियर्स पत्रकारों और स्वास्थ्य कर्मियों को केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा 50 लाख रुपया से 1 करोड़ […]

खरीक : लोकमानपुर में मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस ||GS NEWS

DESK 04 B0

खरीक – खरीक प्रखंड के लोकमानपुर गांव में बूथ न. 172, 173, 174 और 175 पर विधायक ई.कुमार शैलेन्द्र के नेतृत्व में पार्टी का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर विधायक ने सभी कार्यक्रताओं को पार्टी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और विभिन्न जगहों पर अपने संबोधन में कहा कि अनेकों उतार-चढ़ावों में भी विचारधारा के मार्ग पर अनवरत संघर्षशील रहते हुए हमने विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल बनने तक के सफर को तय किया. अनेकों राष्ट्रहित एवं गरीब-कल्याण की योजनाओं को बनाने के साथ-साथ हमने अपने उद्धभव काल के संकल्पों को भी पूरा किया. विधायक ने कहा कि भाजपा के 41वें स्थापना दिवस पर मैं सभी कार्यकर्ताओं से कोविड -19 के विरुद्ध लड़ाई में आदरणीय प्रधानमंत्री […]

नवगछिया के लाल अश्विनी को मिला विश्व भारती से पीएच.डी की उपाधि ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड स्थित भवानीपुर गाँव निवासी अश्विनी कुमार को हिन्दी की प्रसिद्द समाचार पत्रिका ‘दिनमान’ पर मौलिक शोध कार्य के लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय, शान्तिनिकेतन (पश्चिम बंगाल)  से ‘पीएच.डी’ की उपाधि प्रदान की गई है । केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व भारती के अनुसार उन्हें यह उपाधि “स्वातंत्र्योत्तर हिन्दी पत्रकारिता की परम्परा में ‘दिनमान’: एक मूल्यांकन” विषय के लिए प्रदान किया गया है । उन्होंने यह शोध कार्य प्रोफेसर (डॉ.) मंजु रानी सिंह के निर्देशन में पूरा किया है l विदित हो कि विश्व भारती के प्रोफेसर,  डॉ. मंजु रानी सिंह भी भागलपुर जिला की ही रहने वाली हैं l भागलपुर जिला के लिए यह गौरव की बात है कि यहाँ की मिट्टी में पले – […]