Category Archives: उपलब्धि

Noimg

बाबा बर्फानी सेवा समिति के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर के मधुरापुर बाजार में सोमवार की रात्रि आठ बजे जय बाबा बर्फानी सेवा समिति के सदस्यों का सम्मान समारोह पंकज कुमार शर्मा के आवास पर आयोजित किया गया. केदारनाथ यात्रा से लौटे पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि समिति के बैनर तले सावन की अंतिम सोमवारी को हर वर्ष मड़वा में स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं के बीच किया जाता है. जिसके सफल आयोजन के उपलक्ष्य में सदस्यों का सम्मान समारोह व महाप्रसाद का आयोजन किया गया.मौके पर शैलेंद्र पंडित, अजय भगत, डॉ विभाष रंजन, बिट्टू कुमार, दिनेश पंडित,मुकेश शर्मा ,आशीष, सुबोध, सचित व अमरजीत सहित अन्य मौजूद रहे. DESK 04

Noimg

आज सम्मानित होंगे खेल प्रशिक्षक ज्ञानदेव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

13 वर्ष से खेल में दे रहे हैं योगदान नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बालक व बालिका खिलाड़ियों के द्वारा मंगलवार को बिहपुर के रेलवे मैदान में शिक्षक दिवस पर खेल गुरु (प्रशिक्षक) ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया जाएगा।यह जानकारी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने दी और बताया कि खेल गुरु ज्ञानदेव कुमार ने राज्य प्रतियोगिता से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक खिलाड़ियों को तरासने का काम किया है। इसके कुसल नेतृत्व में खिलाड़ी अपने जिले का नाम रौशन कर रहा है। इनका सम्मान जिले का सभी अंतराष्ट्रीय,राष्ट्रीय व जिला अस्तर के सभी बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी करेंगे।इस कार्यक्रम का अगुवाई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार करेंगे। Barun Kumar Babul

Noimg

शिक्षक दिवस पर भागलपुर में सम्मानित होगें गोसाई गाँव के लाल शिक्षक अमरनाथ झा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जानकारी मिलने के साथ गांव में खुशी का माहौल नवगछिया : कई वर्षों से भागलपुर जिला में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में कई गतिविधियों को संचालित करने वाले गोसाईगांव निवासी कृष्णा नंद झा एवं स्मृतिशेष अनिला झा के ज्येष्ठ सुपुत्र शिक्षक अमरनाथ झा को शिक्षक दिवस पर भागलपुर जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा । वहीं इसकी सूचना मिलते ही गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हर कोई शिक्षक अमरनाथ उर्फ बमबम की प्रशंसा करने लगे । ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अमरनाथ झा काफी दक्ष हैं हाल ही में उन्होंने शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (माध्यमिक शिक्षा) को भी अपने विद्यालय के कई मॉडल को दिखाया था । उनका विद्यालय भागलपुर के लाजपत पार्क […]

उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु उद्घोषक बरुण बाबुल को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

आजादी के अमृत महोत्सव पर नवगछिया अनुमंडल के मंच पर स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 में उत्कृष्ठ प्रस्तुति पर नवगछिया एसडीओ डॉ उत्तम कुमार नें शिक्षक सह उद्घोषक बरुण बाबुल को अनुमंडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया . यह सम्मान एसडीओ के कक्ष में प्रदान किया गया. मौके पर उन्होंने उद्घोषक बरुण बाबुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद बधाई दी. 8 वर्षों से नवगछिया अनुमंडल मंच पर उद्घोषणा बरुण बाबुल द्वारा की जाती हैं. बरुण बाबुल वर्तमान में गोपालपुर के लत्तीपाकर में स्थित एसबीसी इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं. इनका घर गोसाईंगाँव हैं. सम्मान प्राप्त करनें के बाद परिवार के बेली झा, मिलन झा, ममता झा, बिंदु सेन भद्र ठाकुर, प्रिया झा,मंजूषा मिश्रा, मधुमती ठाकुर, राजेश रमण […]

Noimg

नवगछिया में हुआ Achiever Classes का शुभारंभ,अब नारद सर के नेतृत्व में पढ़े गणित और रिजनिंग || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गौशाला रोड पोखर के समीप निधि क्लीनिक परिसर में एचीवर क्लासेस का भव्य उद्घाटन नवगछिया उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सह रसायन विषय के धुरंधर सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं शिक्षक निलगेन्द्र कुमार,डॉ सतीश कुमार के द्वारा सामूहिक फीता काटकर किया गया । कोचिंग के उद्घाटन के बाद सभी वक्ताओं ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित भी किया । संस्था के निर्देशक नारद कुमार ने बताया कि वे काफी वर्षों से कोचिंग कर रहे हैं कई तरह के छात्र छात्राओं का कहना था कि नवगछिया में जीके जीएस के तो कई कोचिंग हैं लेकिन मैथ रीजनिंग के कम है । प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की माँग पर नवगछिया में एचीवर क्लासेस खोला गया है । छात्र-छात्राएं खासकर […]

Noimg

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका नें नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नवोदय प्रवेश परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर अपने विद्यालय और माता-पिता तथा गांव का नाम रोशन किया है सफल छात्राओं में आदित्य कुमार ग्राम सिंधिया मकंदपुर, लवली सिंह ग्राम मिल टोला नवगछिया, सोनी प्रिया ग्राम मदरौनी, अभिराम कुमार ग्राम बघड़ा मधेपुरा, कृष्ण देव कुमार ग्राम छर्रापट्टी अनिकेत कुमार ग्राम महदतपुर है । वहीं विद्यालय के प्रधान राजेश कुमार झा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । उनोहनें कहा की विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा जगत में अलख जला कर चौमुखी दिशा में अग्रसर होना ही इस विद्यालय का मूल मंत्र है […]

नवगछिया में हुआ रेपिड बाजार का भव्य शुभारंभ || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के भवानीपुर में रैपिड बाजार का भव्य उद्घाटन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन कुमार, मुख्य अतिथि  व विशिष्ट अतिथि के द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ववल व राष्ट्रीयगाण के साथ हुआ ।  कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ,मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन कुमार, जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ,शिक्षक नरेंद्र कुमार नें सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर किया । कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के बाद कंपनी से जुड़े हुए पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया ।  मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि नवगछिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि नवगछिया में रेपिड बाजार जैसे मिनी मॉल का उद्घाटन हुआ है जहां […]

Noimg

ध्रुवी नें सीबीएसई में किया शानदार प्रदर्शन, ननिहाल गोसाईं गाँव में खुशी की लहर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बेटी है तो कल है । बेटी है सम्मान है । नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई निवासी विपिन बिहारी लाल की नतिनी व मृदुला कुमारी की पुत्री ध्रुवी ने सीबीएसई दसवीं में शानदार परिणाम लाकर अपने गांव गोपालपुर प्रखंड के पंचगछिया सहित ननिहाल गोसाई गांव का मान सम्मान बढ़ाया है । ध्रुवी का बचपन ननिहाल में बीता है जिस कारण उसे हर गली की जानकारी है और ननिहाल के लोग भी ध्रुवी को बहुत प्यार करते हैं दूरभाष पर ध्रुवी ने बताया कि वह भागलपुर डीपीएस की छात्रा हैं और इस वर्ष 2023 की सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में उसे 94% अंक आया है । जिसमें कंप्यूटर में 97 साइंस में 95 सोशल साइंस में 94 मैथ में […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन के सामने राजेंद्र कॉलोनी मोड पर Sundram Rolls का हुआ भव्य उद्घाटन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया स्टेशन के सामने राजेंद्र कॉलोनी मोड़ पर सुंदरम बहुचर्चित रेस्टोरेंट के सुंदरम रोलस का भव्य उद्घाटन हुआ । उद्घाटन नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने फीता काटकर किया । वही मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम एवं सुमित सुंदरम उपस्थित थे । सुंदरम रोल्स के उद्घाटन पर उद्घाटन कर्ता ने कहा कि सुंदरम के विभिन्न रेस्टोरेंट एवं फास्ट फूड में लोग आनंद ले रहे हैं उनकी शुभकामनाएं हैं कि इसी तरह सुंदरम आगे बढ़ता जाए और एक दिन क्षेत्र का नाम रोशन करें । वही मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि सुंदरम रोलस का एक ही मकसद है कि आसपास के स्थानीय लोगों को सुंदरम के स्पेशल रोलस का स्वाद मिले । उद्घाटन के मौके […]

Noimg

डीपीएस भागलपुर में नए सत्र का शुभारंभ || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विश्व स्तरीय शिक्षा के लिए जाना जाता हैं डीपीएस – डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती बुधवार 05 अप्रैल को भागलपुर के डीपीएस स्कूल में  नए सत्र 2023 -24 का  शुभारंभ  हो गया । नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन आएँ छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।  सर्वप्रथम प्राचार्या व छात्रों के समागत रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।प्राचार्या ने अपने वक्तव्य से छात्रों का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया । वहीं दूरदर्शन पर महेंद्र सिंह धोनी के बढ़ते कदम की झलक दिखाई गई । नव नूतन छात्र छात्राओं की नव पल्लव से सुशोभित स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका मुँह मीठा कराया गया । विद्यालय का यह प्रथम दिन छात्र छात्राओं के […]