Category Archives: ढोलबज्जा

Noimg

ढोलबज्जा अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं ने हाथों में मेंहदी रचाकर जमकर किया विरोध प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर मानदेय वृद्धि सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा और कदवा दियारा पंचायत की आशा कार्यकर्ताओं ने आशा फैसिलिटेटर बबीता कुमारी के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। अस्पताल के ओपीडी सेवा में भी अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा। ढोलबज्जा अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं ने अपने दोनों हाथों में मेंहदी रचित नारा भी लिखा था। जिसमें लिखा था हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा। एक हजार में दम नहीं, दस हजार से कम नहीं। दिल्ली पटना खोलो कान, नहीं तो होगा चक्का जाम। नीतीश-तेजस्वी हाय-हाय। धमकी देना बंद करो, जेल जाएंगे देख लेंगे। आपकी आशा कैसी है, लक्ष्मी भाई जैसी है। प्रदर्शन […]

Noimg

चकरामी की प्रेमिका को पत्नी बनाकर दरभंगा ले गया प्रेमी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के चकरामी गॉव की छात्रा को दरभंगा जिला के उजानी गांव के युवक राजकुमार चौपाल उर्फ राजाबाबू से इंस्टाग्राम पर छः माह पूर्व प्यार हुआ था। प्यार होने पर उसने सोमवार को प्रेमिका के घर पर पहुंचकर शादी का ऐलान किया तो ग्रामीणों ने विश्वकर्मा मंदिर में शादी करवा दिया। प्रेमी राजा बाबू अपने दोस्त जीतन चौपाल के साथ शादी करने के लिए प्रेमिका के घर रविवार को चकरामी पहुंचा था। ग्रामीणों के हंगामा पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने कहा प्रेम विवाह में सामाजिक स्तर पर दोनों पक्ष के अभिभावक की सहमति अनिवार्य बताया था। जिसको लेकर मंगलवार को प्रेमी राजा बाबू चौपाल का अभिभावक चकरामी गांव पहुंचा और युवक एवं युवती के दोनों […]

Noimg

नवगछिया के मध्य विद्यालय लोकमानपुर कदवा में तीसरे दिन भी मध्याह्न भोजन को लेकर हंगामा ||GS NEWS

DESK 040

जांच करने विद्यालय पहुंचे डीपीओ व बीईईओ नवगछिया जिला परिषद नंदनी सरकार ने कमिश्नर को दिया आवेदन नवगछिया प्रखंड के कोसी पार मध्य विद्यालय लोकमानपुर कदवा में एनजीओ के द्वारा शुक्रवार को लगातार दुसरे दिन कीड़ा युक्त मध्याह्न भोजन भेजे जाने पर वहां के ग्रामीणों ने हंगामा किया था. जिसके बाद तीसरे दिन शनिवार को डीपीओ आनंद विजय, बीईईओ मोहम्मद अस्पाक अंसारी के साथ एमडीएम प्रभारी दुर्गा कुमारी जांच करने विद्यालय पहुंचे. जांच के दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर पदाधिकारियों के सामने कीड़ा युक्त मध्याह्न भोजन भेजे जाने की शिकायत करते हुए हंगामे किया । ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल में एनजीओ के द्वारा घटिया भोजन भेजा जाता हैं. जो भोजन बच्चे खाना नहीं चाहते हैं. हालांकि शनिवार […]

Noimg

ढोलबज्जा पुलिस ने 87 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के लूरी दास टोला से हाईस्कूल जाने वाली सड़कों पर वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन शराब कारोबारियों को 87 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें पुलिस ने 500 एमएल के 70 बोतल हायवर्ड्स बीयर, 180 एमएल के 14 बोतल ऑफिसर च्वाइस के ग्रेण्ड विस्की, 750 एमएल के 2 बोतल ब्लैंडर प्राइड और एक 180 एम एल के नंबर-1 सुपरियर विस्की, एक पल्सर मोटरसाईकिल बीआर नंबर- 10एम 5648 दुसरा ग्लैमर मोटरसाईकिल बीआर नंबर-43आर 3746 को भी बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों में एक पूर्णियां जिले के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी भगवान भगत के पुत्र हीरालाल […]

Noimg

कदवा के कासिमपुर में कलश शोभायात्रा के साथ शिव लिंग स्थापित कर, रामधुन संकीर्तन आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के कासिमपुर कदवा शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने को लेकर 250 कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से बालू घाट समीप कोसी नदी पहुंच कर जलभरी की. उसके बाद ठाकुर जी कचहरी टोला, भरोसा सिंह टोला, बगड़ी टोला, मिलन चौक के फोरलेन सड़क होते हुए परासपुर कदवा के रास्ते पुनः मंदिर परिसर पहुंचे. कलशयात्रा में कदवा ओपी थाना की पुलिस के साथ अन्य गणमान्य लोगों भी शामिल थे. वहीं मंदिर परिसर में करीब 03:00 बजे को एक दिवसीय श्रीश्री 108 रामधुन संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ आरंभ के बाद आयोजक की ओर से रात्रि में नव निर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने की तैयारी […]

ढोलबज्जा सरपंच की पहल पर महिलाओं ने सीखा पोशाक व आभूषण बनाने के गुर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार के विशेष पहल पर पंचायत के महिलाओं और युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में स्वरोजगार से जोड़कर प्रशिक्षण दिलाकर लगातार सफल उद्यमी बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ढोलबज्जा की कुल 35 महिलाओं की समूह को सरपंच सुशांत कुमार मंडल की पहल पर भागलपुर जिले के नाथनगर के यूको आरसेटी कार्यालय में महिला पोशाक और आभूषण निर्माण करने के लिए 10 दिनों की प्रशिक्षण दी गई।महिलाओं को प्रशिक्षित करने के बाद नाथनगर के यूको आरसेटी कार्यालय में सभी को प्रमाण पत्र देकर सफल महिला उद्यमी की उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के निदेशक आनंद सिन्हा, पूर्व निदेशक आचार्य जी, कार्यक्रम समन्वयक गुरुगोविंद शुक्ल, राजीव पांडेय, सरपंच सुशांत कुमार मौजूद […]

Noimg

खैरपुर कदवा से ढोलबज्जा के रास्ते लूरी दास टोला जाने वाली सड़क ध्वस्त ||GS NEWS

DESK 040

राहगीरों के साथ पुलिस गाड़ी को गश्त करने में हो रही परेशानियां नवगछिया के कोसी पार खैरपुर कदवा से ढोलबज्जा होकर लूरी दास टोला जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क विभिन्न जगहों पर ध्वस्त हो गई है. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानियां हो रही है. लोगों को छोटे बड़े सड़क दुघर्टना के शिकार होने का डर बना हुआ है. ढोलबज्जा के पहाड़ी बाबा मंदिर समीप सड़क ध्वस्त होकर दोनों बगल बड़े गड्ढे बन गए. जिस होकर लोग किसी तरह पैदल, साईकिल व मोटरसाईकिल से तो निकल जा रहे हैं लेकिन वहीं चार चक्का वाहन को निकलना मुश्किल हो गया है. जिसके कारण अन्य राहगीरों व थाना की पुलिस को गश्ति करना काफी मुश्किल हो गया […]

ढोलबज्जा में बनेगा विद्युत पावर सब स्टेशन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा में विद्युत पावर सब स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो सकती है. मालूम हो कि ढोलबज्जा में विद्युत पावर सब स्टेशन निर्माण को लेकर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसको लेकर नवगछिया अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में सुनवाई भी हुई थी. जिसके बाद आरडीएसएस को जांच पड़ताल कर जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बिजली वितरण सुधार योजना के तहत भागलपुर जिले के नाथनगर, ढोलबज्जा और कहलगांव में नए विद्युत पावर सब स्टेशन की प्रक्रिया को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया है. आरडीएसएस की प्रबंधन एजेंसी के इंजीनियर मनमोहन कुमार ने बताया कि भागलपुर जिले के […]