Category Archives: दीपावली 2021

बभनगामा गोलीकांड में दो नामजद गिरफ्तार ,जेल || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने बभनगामा वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार की शाम हुई गोलीकांड के दो नामजद को घर से  गिरफ्तार कर लिया।बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी विधान शर्मा और उसकी पत्नी सविता देवी है. गोलीकांड के एक और नामजद हिमांशु शर्मा फरार हो गया है.उसे भी जल्द ही दबोच लिया जाएगा। इस गोलीकांड के बाबत घायल वेदानंद शर्मा के की बहू आरती कुमारी ने केस दर्जा कराया है।जिसमें उसने विधान शर्मा ,सविता देवी और हिमांशु शर्मा को नामजद किया है.अपने आरोप में बताया है की मेरे लड़के को काला नाग कहकर चिढ़ता रहा था.इसी बात पर झगड़ा बढ़ गया।तभी विधान व सविता ने कहा मार दो गोली।इसी बात पर हिमांशु ने मेरे ससुर वेदानंद शर्मा […]

हर घर तिरंगा अभियान के लिए नगर भाजपा ने की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी नवगछिया नगर की बैठक राजेंद्र कॉलोनी में कौशल जैसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष भाजपा नवगछिया विनोद कुमार मंडल, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव उपस्थित हुए. बैठक में 3 अगस्त से 12 अगस्त तक पन्ना प्रमुख अभियान चलाकर पूरे नगर क्षेत्र में बनाने हेतु बैठक तिथि तय की गई. इसके लिए बैठक इंचार्ज भी बनाया गया. साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा लगाने का भी अभियान चलेगा. राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में होने वाले कार्यक्रम 28 एवं 29 जुलाई पर विस्तृत चर्चा हुई. भाजपा कार्यालय नवगछिया में इससे संबंधित एक वजह से कल […]

तेलघी में मोटरसाइकिल सवार आर्मी जवान बिजली पोल से टकराया, मौत | GS NEWS

DESK 040

खरीक के तेलघी स्थित बीआरसी कार्यालय के सामने 14 नंबर सड़क पर हुआ हादसा नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क पर बुधवार को तेलघी बीआरसी के सामने बिजली के खंभे से टकरा जाने बाइक सवार आर्मी जवान की मौके पर मौत हो गयी.जवान के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत होने की बात बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, पीएसआई मो. एजाज रिजवी पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पहुँचे और मृतक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी आर्मी जवान मो. हसनैन (28), पिता मो.अजीजुद्दीन के रूप में हुई. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलने पर मृतक का भाई समेत […]

बिहपुर में टोटो चालक के सीने में गोली मारकर उतारा मौत के घाट ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के नन्हकार गांव के समीप एनएच 31 सड़क के पास स्टेट बोरिंग के समीप बुधवार को दिन के दस बजे लोगों एक शव को देखा।शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई.लोगों ने सूचना पुलिस को दिया.वही सूचना पर  बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,दरोगा रमेश कुमार ,जमादार सतेंद्र सिंह ,पीएसआई बिट्टूकुमार कमल ,उमाशंकर  दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.वही मृतक की पहचान हरिओ वार्ड नंबर दस निवासी शिवनंदन साह 60 वर्ष के रूप में हुआ.बदमाशों ने शिवनंदन के सीने में गोली मार दिया था.जिस कारण वही उसकी मौत हो गई। मृतक केशरीर पर और भी जख्म दिख रहे थे.घटनास्थल पर पुलिस को देशी कट्टा दो भाग में टूटा हुआ मिला.शिवनन्दन सह टोटो चला […]

नारायणपुर : दो आलू दुकान से नकदी, कटहल की चोरी || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के मधुरापुर रोड में शुक्रवार की रात्रि दो आलू दुकानदार के दुकान में दुकान को तोड़कर नकदी और कटहल चोरी कर लिया। मधुरापुर गांव का मोहम्मद अरमान आलू, प्याज का दुकान करता है । शुक्रवार की रात्रि उसका दुकान तोड़कर पांच हजार रुपये नकद चोरी कर लिया। उसी के बगल में मधुरापुर के मु. अशरफ की दुकान है। अशरफ की दुकान तोड़कर उसके दुकान से नकद आठ हजार रु और दुकान में रखा कटहल चोरी कर लिया। शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक गिरफ्तारशुक्रवार की देर रात भवानीपुर ओपी पुलिस ने प्रखंड के मधुरापुर बाजार से शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने […]

नवगछिया : 30 जून तक हर हाल में कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश फिर नहीं हुआ कार्य पूरा ||GS NEWS

DESK 040

जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा 30 जून तक हर हाल में कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश ठेकेदारों को दिया था। परन्तु अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया. जबकि जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने अपने निरीक्षण के दौरान 15 जून तक कटाव निरोधी कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा था. बताते चलें कि नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के द्वारा इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच लगभग 23 करोड रुपये की राशि से विभिन्न ठेकेदारों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. जबकि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि रहने के कारण तटवर्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज होने लगी हैं।कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि नीचे […]

तेतरी गांव से रहस्यमय तरीके से 14 वर्षीय बालक लापता || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – तेतरी गांव से रहस्यमय तरीके से पिंटू गुप्ता का 14 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार उर्फ छोटू कुमार 10 जून से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. पिंटू कुमार ने बताया कि 10 जून को सुबह 7 बजे उसका पुत्र ब्लू रंग का फुल पैंट और काला टी-शर्ट पहन कर तेतरी दुर्गा स्थान की तरफ घूमने गया था जिसके बाद वह लौटकर वापस नहीं आया. पिंटू कुमार ने कहा कि उसने अपने पुत्र को जगह जगह ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह कहीं नहीं मिला. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हुए हैं. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है जबकि परिजनों के स्तर से लापता बालक के संदर्भ में किसी भी प्रकार की […]