Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

ज्ञान वाटिका विद्यालय में भक्तिभाव से हो रहा मां शारदे की पूजा अर्चना || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : सूबे के चर्चित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में बौंसी गुरुधाम के पंडित ब्रजेश बाबा ने माता शारदा की प्राण प्रतिष्ठा करायी। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भक्तिपूर्ण माहौल में दिखे। सबों ने सरस्वती स्तोत्र, वैदिक मंत्र और सरस्वती वंदना गीत सह आरती गाया। विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में जिस प्रकार सरकारों द्वारा सरस्वती पूजा की छुट्टी में कटौती किया जा रहा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जब शिक्षा में संस्कार ही नहीं रहेगा तो आनेवाली पीढ़ी कैसी होगी? उन्हौंने कहा कि सरस्वती पूजा समर्पण,श्रद्धा और भक्ति का महापर्व है जो सभी विद्यार्थियों को विद्या की अधिष्ठात्री देवी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है। वही […]

Noimg

आवासीय तेजस्वी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से हुई माँ सरस्वती पूजा, नामांकन फ्री का ऑफर शुरू || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती का पूजन उत्सव धूमधाम से नवगछिया के गोसाईगांव 14 नंबर सड़क के समय स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में किया गया । मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी निर्देशक रीता कुमारी एवं प्रशासक नितिन कुमार के द्वारा पूजा अर्चना की गई । पूजा अर्चना के समय विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी ने बताया कि सरस्वती पूजा के साथ ही नामांकन फ्री ऑफर शुरू हो गया उनके विद्यालय में बच्चों का नामांकन फ्री में लिया जा रहा है । इसका शुभारंभ मां सरस्वती के पूजा आराधना के बाद शुरू हो गया । वहीं मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों द्वारा […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय में सरस्वती पूजा पर छात्र-छात्राओं नें श्रद्धा भक्ति से की माँ सरस्वती की पूजा अर्चना || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया के स्थानीय बाल भारती विद्यालय में सरस्वती पूजा पर मां शारदे की पूजा अर्चना पूरे धूमधाम से की गई । मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डीपी सिंह ने बताया कि विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा मां शारदे की प्रतिमा बिठा कर पूजा अर्चना की जा रही हैं । पूरे नियम निष्ठा के साथ विद्यालय में मां शारदे की आराधना की जा रही हैं। बुधवार को मां शारदे की पूजा अर्चना के समय पंडित जी के द्वारा पूरे वैदिक उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई । मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वंदना, क्षमा याचना एवं प्रार्थना की गई । मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष […]

Noimg

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया शहर के मखाताकिया में स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल में विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती का पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया । मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की । मां सरस्वती की वंदना आरती व जय घोष से विद्यालय का माहौल भक्तिमय हो गया । मौके पर कक्षा 10 की छात्र-छात्राओं द्वारा माता की स्तुति की गई  . वहीं मौके पर विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा का केंद्र होने के कारण इस बार विशेष आयोजन नहीं किया जा सका है । मां सरस्वती की पूजा अर्चना विद्यालय के नए खेलकूद वाले कैम्पस में किया गया है कल गुरुवार को दिन में मां […]

26 फरवरी से 3 मार्च तक तेतरी दुर्गा स्थान प्रांगण में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का होगा आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : धर्म संघ परिषद शक्तिपीठ तेतरी दुर्गा स्थान में 26 फरवरी से 3 मार्च तक तेतरी दुर्गा स्थान प्रांगण में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. भागवत कथा में कथावाचक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत कथा के मर्मज्ञ आचार्य डॉक्टर भारत भूषण जी महाराज के मुखारविंद से कथा का आनंद नवगछिया प्रखंड के सभी भक्तजन लाभ लेगें. भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 26 फरवरी को होगा दोपहर के 2:00 बजे अपराह्न से संध्या 7:00 बजे तक आचार्य यजमान 13 बेसिक में शामिल यज्ञ कर्ताओं का विशेष पूजा पाठ वैदिक पद्धति से इलाहाबाद के विद्वान पंडितो द्वारा दिनांक 26 फरवरी 2024 से 3 मार्च 2024 तक सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक […]

अयोध्या में 19 को संगीतमय स्त्रोत पाठ करेंगी भागलपुर की बेटी माधवी || GS NEWS

Manjusha Mishra0

अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भागलपुर की बेटी माधवी मधुकर स्त्रोत पाठ करेंगी, माधवी के संस्कृत बैंड मधुरम बैंड के सभी सदस्य इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं, कार्यक्रम उन्नीस जनवरी को, अयोध्या में आयोजित की जाएगी उन्नीस जनवरी को ही अपने संस्कृत बैंड के साथ वह राम मंदिर में प्रस्तुति देंगी ,इस मौके पर माधवी लंका विजय के लिए भगवान श्री राम की ओर से की गई शिव स्तुति रामष्टकम, शिवास्टकम, रामचरितमानस के अयोध्या कांड की चौपाई का भी पाठ करेंगी, वेदव्यास स्तुति सूर्यांशटकम और कृष्णा अष्टकम के संगीतमय स्वर पाठ करेंगे, साथ ही कुछ हिंदी भजनों की भी प्रस्तुति देंगी ,भागलपुर की माधवी मधुकर,की शादी गोड्डा की शास्त्री नगर में हुई है, […]

Noimg

जीवन में नई आशा, उम्‍मीद, विश्‍वास और उत्‍साह भर सकता है योग्‍य काउंसलर – नवोदय प्राचार्य ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में भागलपुर के कॉन्सेलर विकास कुमार के द्वारा कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन किया गया।विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल पूरे सम्मान के साथ विकास कुमार का स्वागत करते हुए सभी से परिचय कराये और कहा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है करियर काउंसलिंग।जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना ।विकास कुमार मंच से बच्चों को संबोधित करते कहा करियर के चुनाव दबाव के बजाय स्वमूल्यांकन से करना चाहिए। रूचि के अनुसार आपको अपने करियर के चुनाव के प्रति काफी सहायता मिलती है| विद्यालय के छात्र छात्राओं में अनन्या, भावना, निधि,निपुण, अनुराग,अल्ताफ,अभिनव,नवनीत, सुमन,अनुरेखा सुदर्शन,सौरभ, रतन,अजित के द्वारा कैरियर से संबंधित कई प्रश्न पूछा गया जिसका […]

नवगछिया के सिमरा में 26 जनवरी से शुरू होगा बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक भक्ति में लीन रहेंगें ग्रामीण || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आगामी 26 जनवरी 2024 से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ होगा जो 30 जनवरी 2024 तक चलेगा । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं । मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार करनें हेतु कमिटी के सदस्यों नें तैयारी शुरू कर दी हैं । इस बाबत ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है । मौके पर माता के भक्त ग्रामीण पंडित आचार्य कौशल जी वैदिक […]

विधायक अजीत शर्मा को भागलपुर से लोकसभा उम्मीदवार बनाने की कांग्रेस आलाकमान से मांग ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया गोपालपुर भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने अलग -अलग लिखित आवेदन अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को देकर भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नगर विधायक अजीत शर्मा को बनाने की मांग की।कांग्रेस नेताओं ने अपने आवेदन में लिखा है कि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस का परंपरागत सीट रहा है।कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूर्व सीएम स्व भागवत झा आजाद लगातार छह लोकसभा चुनाव में सफल रहे हैं।गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में श्री शर्मा को उम्मीदवार बनाये जाने से भारी मतों से विजयी होंगे। DESK 04 B