Category Archives: मौसम

शाम ढलते ही विक्रमशिला पुल पर छा जाता है अंधेरा,100 में 100 लाइट खराब ||GS NEWS

DESK 04 B0

विक्रमशिला पुल का रखरखाव चल रहा भगवान भरोसे, दिख रहा पूल निगम विभाग की उदासीनता भागलपुर,कोसी व पूर्वी बिहार की लाइफ लाइन कही जाने वाली भागलपुर स्थित विक्रमशिला सेतु पर शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। दरअसल पुल निगम विभाग द्वारा लगाई गई 100 लाइटों में से लगभग सभी लाइट खराब हो चुकी है। इसका कारण है कि पुल निर्माण निगम विभाग इस पुल की देखभाल करना भूल गया है। हर रोज इस पूल से 20 से 25 हजार छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं लेकिन रात के वक्त वाहन चालकों की सुरक्षा पूरी तरह से खतरे में है। भागलपुर से नवगछिया, खगड़िया,मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार ,किशनगंज समेत कई जिले की ओर वाहन इस पूल से होकर गुजरते हैं लेकिन लाइट खराब […]

अभी दो दिन नहीं मिलेगी ठंड से राहत, न्यूनतम पारा और गिरेगा || GS NEWS

DESK 04 B0

पछुआ ने बढ़ाई कनकनी, भागलपुर में इस माह सबसे सर्द रहा दिन रिपोर्ट :-निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,देश के उत्तरी भागों से आ रही सर्द पछुवा हवा ने भागलपुर समेत पूरे बिहार में कनकनी बढ़ा दी है। बीते 3 दिनों से शीतलहर में कमी हुई है लेकिन कनकनी बढ़ गयी है। पछुवा हवा 10 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बह रही है। भागलपुर में बढ़ती ठंड से सड़कों पर लॉकडाउन जैसा नजारा दिख रहा है।शहर के मुख्य सड़क घण्टाघर व कचहरी चौंक पर अमूमन सुबह 6 बजे से भिड़ लग जाती थी गाड़ियां फर्राटे भरती थी लेकिन आज सुबह के 8 बजे सड़क सुनसान दिखा। हालांकि कुछ दिहाड़ी मजदूर कनकनी के बीच घण्टाघर के समीप आग तापते दिखे लेकिन वो […]

पूस की कबकपाती ठंड में गरीब कंबल और अलाव के लिए नगर निगम लोगों की बाट जोहते नजर आ रहे हैं|| GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट :-निवास मोदी, भागलपुर। नगर निगम में आए दिन हड़ताल पर हड़ताल नारेबाजी पर नारेबाजी होते रहते हैं लेकिन पूस की कपकपाती ठंड जिसमें घर से बाहर निकल पाना लोगों के लिए काफी मशक्कत वाली बात होती है ,वही गरीब तबके के लोग रिक्शा चालक, ठेला चालक इस ठिठुरते ठंड में बाट जोहे रहते हैं कि कहीं नगर निगम से कंबल मिल जाए तो कुछ आसरा हो, कहीं अलाव की व्यवस्था हो तो हमलोग एक रात कम से कम शुकून से बिता पाए लेकिन नगर निगम में. अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच इस कदर टालमटोल वाली बात नजर आती है कि इसका खामियाजा सीधे तौर पर गरीब जनता को झेलना पड़ता है, आधा जनवरी समाप्त हो गया लेकिन अभी तक […]

ठंढ़ में हृदय घात व ब्लड प्रेशर का बढ़ जाता है खतरा||GS NEWS

DESK 04 B0

ठंढ में हृदय घात व ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। यह बाते अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के चिकित्सक अरूण कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया। बताया गया कि पछुआ हवा बहने के कारण शाम में ठंड काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत हैं। ठंढ में बल्ड प्रेषर, हार्डअटैक, निमोनिया, दम्मा जैसी बिमारी का खतरा बढ़ जाता है। ठंढ़ से बचने के लिए बराबर लौग अगीठी का प्रयोग करते है। सोते समय अगीठी को बुझाकर सोये। यदि रूम बंद में अगीठी जली रह गई तो रूम में कार्बनडाईअक्साइड के बढ़ने से भी मौत हो सकती है।बच्चों व वृद्ध को ठंढ़ में बच कर रहना चाहिए । बच्चों व वृद्ध को ठंढ़ में बचकर […]

भागलपुर में लगातार बढ़ती ठंड व शीतलहर को लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 8 जनवरी तक बंद ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कड़ाके की ठंड व शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भागलपुर के सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं 8 जनवरी तक बंद कर दी गई हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से उक्त आदेश लागू होगा। डीएम ने सोमवार को जारी आदेश में कहा है कि वर्तमान में ठंड के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीएम ने बताया कि कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। आदेश का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के […]

बंगाल की खाड़ी से आ रही बर्फीली हवा से बढ़ती जा रही ठंड, पूरे अंग प्रदेश का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जीएस न्यूज के लिए भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट बंगाल की खाड़ी से आ रही बर्फीली हवा के कारण हाड को कंपा देने वाली ठंड से पिछले 3 दिनों से भागलपुर सहित पूरे अंग प्रदेश का जनजीवन प्रभावित हो गया है, बंगाल की खाड़ी से बना निम्न दबाव का क्षेत्र सिक्किम को टच करते हुए पूर्वी बिहार को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके कारण वातावरण में काफी नमी होने के साथ-साथ धुंध की स्थिति बनी हुई है, साथ ही पश्चिमी हवा चलने के कारण ठंड और कंनकनी लोगों को कंपा रही है, भीषण शीतलहर के बीच लोग नगर निगम प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से काफी नाराज हैं ,और खुद का अलाव जलाकर […]

गोपालपुर : इनकम टैक्स देने वाले किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि लौटाने का निर्देश, मचा हडकंप || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के तहत इनकम टैक्स देने वाले किसानों से सम्मान विधि वापस करने का निर्देश मिलने से अनुदान राशि लेने वाले किसानों में हडकंप मच गया है. क्या है मामला- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पंजीकृत किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के बडे किसानों ने भी इस योजना का जम कर लाभ उठाया. जो बडे किसान आयकर जमा करते हैं. वैसे किसानों ने भी इस योजना का भरपूर लाभ लिया. परन्तु केन्द्र सरकार के आयकर विभाग द्वारा आयकर जमा करने वालों को आधार कार्ड ले चिन्हित कर ली गई राशि को वापस जमा करने का निर्देश दिया गया है. मिली जानकारी के […]

मसालों की दुनिया के बेताज बादशाह महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन, 98 की उम्र में ली अंतिम सांस

Barun Kumar Babul0

सुबह करीब 5 बजकर 38 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस लीं. पिछले दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Coronavirus Positive) आई थी, लेकिन इस उम्र में भी उन्होंने कोरोना को हरा दिया था. महाशय धर्मपाल मसालों की दुनिया के बेताज बादशाह रहे. उनका जन्म 27 मार्च 1927 को सियालकोट में हुआ था मशहूर MDH मसालों (MDH Masala) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (Mahashay Dharampal Gulati) का निधन हो गया है. वे 98 साल के थे. सुबह करीब 5 बजकर 38 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस लीं. पिछले दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Coronavirus Positive) आई थी, लेकिन इस उम्र में भी उन्होंने कोरोना को हरा दिया था. महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह हुआ है. पिछले […]

भागलपुर : आज से धुंध के आसार, ठंड भी बढ़ेगी, पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय हाेने से मौसम में तब्दीली

DESK 04 B0

शहर में मौसम तेजी से बदल रहा है। चार दिन से हो रहे मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच शनिवार सुबह ठंड महसूस हुई। दिन में धूप निकली, लेकिन इसमें गर्माहट थोड़ी कम रही। साढ़े पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने सूरज के किरणों की गर्माहट को कम कर दिया। अब सोमवार से शहरवासियों की सुबह धुंध के बीच होगी। साथ ही ठंड का अहसास भी बढ़ेगा। मौसम विभाग ने सर्द हवा चलने की उम्मीद जताई है। पश्चिमी विक्षाेभ साईक्लाेनिक सर्कुलेशन ईरान और उसके आसपास के इलाके में बरकरार है। ये समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किलाेमीटर की दूरी पर बना हुआ है। माैसम विभाग ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इसकी वजह से दाे […]