Category Archives: राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर में 30 लोगों का वैक्सीनेशन 236 का जॉच ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – पीएचसी परिसर नारायणपुर में मंगलवार को पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार बिधार्थी की देखरेख में प्रशिक्षित एएनएम द्वारा 18 प्लस आयू के दुसरा डोज कोवेक्सीन का वैक्सीन 30 लोगों का लगाया गया.साथ ही लोगों से मॉस्क पहनने की हिदायत दिया गया. उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा विभिन्न गॉव के 236 लोगों का रैपिड ऐंटिजन कीट से कोरोना जॉच किया गया.जॉच के दौरान सभी निगेटिव पाए गए संदिग्ध 118 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच के लिए पटना भेजा गया . DESK 04

नारायणपुर : शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में नारायणपुर में नौ का चयन ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में सोमवार को पंचायत शिक्षक नियोजन का काउंसलिंग जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में प्रतिनियुक्त शिक्षक,बीआरपी, बीडीओ,पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव ने काउंसलिंग के दौरान पॉच पंचायत में14 रिक्त पदों में. नौ शिक्षक का चयन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ इस दौरान आवेदक नहीं होने पर पॉच उर्दु शिक्षक का सीट रिक्त रहा उक्त जानकारी देते हुए वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया की बैकंठपुर दुधैला एवं सिंहपुर पश्चिम पंचायत में काउंसलिंग स्थगित हो जाने पर पॉच पंचायत में. काउंसलिंग के दौरान मेघा सुची के अनुसार जयपुर चुहर पुरब पंचायत से उमा कुमारी,मिथून कुमार दास,मु मंजर आलम,नगरपारा उत्तर पंचायत से निधि कुमारी,भवानीपुर पंचायत से स्वाती सुमन,नगरपारा दक्षिण पंचायत से रंजीत कुमार यादव […]

नारायणपुर : ट्रक के धक्के से बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त,गंभीर ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर ओपी क्षेत्र के एनएच 31 बलाहा पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने बाईक में धक्का माड़कर फरार हो गयामजिससे बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो गया. सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के एएसआई हसीन अहमद खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जख्मी खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के बड़ीचक निवासी सुनील सिंह के . पुत्र अमित कुमार एवं बिष्णुदेव सिंह के पुत्र रौशन कुमार को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंजअस्पताल भागलपुर रेफर किया। DESK 04

नारायणपुर : बीडीओ,सीओ,थानाध्यक्ष ने ब्रजगृह को लेकर ट्रेनिंग काॅलेज का लिया जायजा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा का बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने पंचायत चुनाव में ब्रजगृह को लेकर शनिवार को जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की नारायणपुर प्रखंड का मध्य भाग ट्रेनिंग कॉलेज का होना एवं सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहतर है साथ ही सेव बायलेट बाक्स को रखने व मतदान की गिनती को लेकर सुरक्षित होने का जायजा लिया गया है . जिसकी रिपोर्ट जिला को भेजना है।इसबार पंचायत चुनाव में बायलेट पेपर एवं ईवीएम पर मतदान होना है।इस दौरान ट्रेनिंग कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मी से भी पुछताछ किया गया। DESK 04