Category Archives: बिहार

डीपीआरओ ने सीडीपीओ व आरटीपीएस काउंटर का जांच ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का गुरूवार को प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह जिला पंचायतीराज पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा जांच-पड़ताल किया गया. जांच के क्रम में विभाग के पदाधिकारी / कर्मी से कार्यालय संबंधी जानकारी लेने पर जवाब नहीं दे पा रहे थे.पदाधिकारी ने संचिका व कार्य को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया. जहां काउंटर सुचारू रूप से चलता पाया गया.कर्मी समय पर कार्य का निष्पादन कर रहे थे. डीपीआरओ ने काउंटर को बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सेल्फ पर अलग-अलग प्रकार के आवेदनों को संधारित करने का निर्देश दिया. DESK 04 B

जिला जज से मिल कर मांगों का ज्ञापन सौंपा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के अधिवक्ता जिला जज भागलपुर से मिल कर मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिला जज को बताया कि 1979 में नवगछिया व्यवहार न्यायालय की स्थापना हुई है. तब से आज तक आवश्यकतानुसार यहां विभिन्न कोर्ट की स्थापना आम लोगों की सुविधा के लिए किया गया, जिससे लोगों को काफी सुविधा हुई. आमजन को भागलपुर जिला न्यायालय के बजाय नवगछिया ही न्याय मिल रहा है. कुछ विशेष न्यायालय एक्साइज कोर्ट, पास्को कोर्ट, एसी/एसटी कोर्ट, नवगछिया व्यवहार न्यायालय में नहीं रहने से यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां के लोगों को भागलपुर जिला न्यायालय जाना पड़ता है. भागलपुर जाने में हमेशा पुल पर जाम लगा रहता है, जिससे भागलपुर पहुंचने में विलंब होता है. इस कारण न्यायिक प्रक्रिया […]

बिहपुर में धूम धाम से मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – शुक्रवार को रुद्र सेना संगठन द्वारा सोनवर्षा स्थित परशुराम चौक पर धूम धाम से मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव. जिसमे गोपाल कृष्ण झा द्वारा वैदिक मात्रोचरण से भगवान परशुराम का आवाहन किया गया.वही मुख्य आचार्य के रूप में रुद्र सेना संगठन के संस्थापक सौरभ कुमार चौधरी मौजूद थे. पूजा अर्चना के साथ हवन भी किया गया जिसमे संगठन अध्यक्ष बिट्टू चौधरी,महंत नवल किशोर दास, पूर्व जिप सदस्य राजीव रंजन सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश रुप , चन्द्रकांत चौधरी,विभूति चौधरी, विक्की झा, रिक्की झा, शिवम कुमार, मुकेश झा, अंकेश चौधरी,सत्यम कुमार,चंद्रकांत चौधरी ,डिंपल कुमार, अनिमेष,अभिषेक सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. DESK 04 B

पर्यावरण सुरक्षा एवं जीवन सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पर्यावरण एवं जीवन सुरक्षा अभियान के तहत एक जनमानष एक वृक्ष का संकल्प लेते हुए बेटी के जन्म के उपलक्ष्य, बेटी के शादी के उपलक्ष्य एवं पुत्र के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पर्यावरण का संकल्प लिया गया, इस अभियान के तहत नवगछिया प्रखण्ड के महदत्तपुर ग्रामवासी उमेश प्रसाद सिंह के सुपुत्री आयुष्मति अंशशुप्रिया के विवाह के उपलक्ष्य पर वृक्षारोपण कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया और इस अभियान के तहत समाज में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास किया गया है एवं के सभी जनमानस से सहयोग की अपेक्षा एवं पर्यावरण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए प्रकृति के प्रति प्रेम दिखाने की अपेक्षा की गई है! वही इस कार्यक्रम […]

घास काट लेने के शक पर महिला के साथ मारपीट, केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा निवासी परवीन खातून पति मो नौशाद ने मारपीट को लेकर बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज करायी है। आवेंदन में लिखा है कि पिछले दस दिनों से गौरीपुर के किसान लूडो चौधरी पिता न मालूम के खेत मे मकई फसल कटाई कर रही थी। आठ मई की शाम किसान से पूछकर उन्ही के खेत से एक बोझा घास ले लिया व घर के लिए निकल गई। रास्ते में घास के वजन से थककर आराम करने लगी तभी बभनगामा वार्ड संख्या 10 के. लखन चौधरी पिता बिंद चौधरी अपनी ट्रैक्टर रोककर उतरा और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि घास किस बाप के खेत से लाई है। वही जब इसका विरोध किया तो […]

फसल लूट, रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने को लेकर दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा निवासी अमलेश कुमार चौधरी पिता विनोदानंद चौधरी ने फसल लूट, रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने को लेकर बिहपुर थाना में केस दर्ज कराया है। आवेदन में कहा है कि 9 मई की रात करीब आठ बजे बभनगामा बहियार अपने खेत मे मकई फसल तैयारी करवा रहा था। तभी बभनगामा के मो आशिक, मो मनशूर व पांच अज्ञात नकाबपोश लाठी डंडे व आग्नेयास्त्र से लैस होकर खेत पर आकर पचास हजार की रंगदारी की मांग करने लगा। विरोध करने पर भाई के साथ मारपीट किया। वही एक सौ बोरा मकई फसल लूटने व दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करने की बात लिखा है। इस दौरान हम सभी जान बचाकर खेत से […]

एक साथ तीन शव पहुँचा भवानीपुर … दहल उठा गांव का गलियारा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना अंतर्गत भारत गैस गोदाम के पास nh 31 पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी । मृतक रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी पन्ना लाल यादव का 30 वर्षीय पुत्र सरोज यादव, सुभाष यादव का पुत्र कैप्टन यादव और खगड़िया जिला का रहने वाला मिथुन यादव है । सरोज यादव भवानीपुर शिव मंदिर के पास ढाबा चलाता था, मिथुन यादव अपने साढ़ू के यहां भवानीपुर आया हुआ था, सरोज,मिथुन और कैप्टन अहले सुबह कार से जीरो माइल गया था वापस आने के क्रम में हाईवे और कार की टक्कर में तीनों की मौत हो गई । कैप्टन भाई में अकेला था कुछ वर्ष पूर्व मैं कैप्टन के भाई की भी सड़क […]

नवटोलिया काली मंदिर में चंदा के नाम पर ग्रामीण दुकानदार ने मकई व्यवसाई से मांगा रुपये व गमछी ||GS NEWS

DESK 04 B0

ग्रामीणों के पहुंचने पर दुकानदार ने दोबारा गलती नही होने की बात कहकर मांगी क्षमा नवगछिया। ‘मंदिर” जहां लोग किसी विशेष आस्था व परंपरा के तहत पूजा अर्चना या आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए एकत्रित होते हैं। ‘मंदिर” ईश्वर की आराधना और पूजा अर्चना के लिए निश्चित की हुई जगह या देवस्थान होता है। यानी जिस जगह पर किसी आराध्य देव के प्रति ध्यान या चिंतन किया जाए उसे मंदिर कहते हैं। वही नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया गांव स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में ठीक इसके बिल्कुल विपरीत कुव्यवस्थाएँ देखने को मिलता है। बता दें कि इस मंदिर में प्रार्थना व ध्यान चिंतन नही बल्कि ताश पत्ती खेलने वाले गजेरियों की टोली मंदिर के बिल्कुल समीप बैठकर ठहाके लगाते हैं। इतना […]