Tag Archives: katav

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कोसी कटाव पीड़ित से किया मुलाकात , कहा – करूंगा जल्द मुख्यमंत्री से बात, उठाऊंगा आपके हक की आवाज || GS NEWS

कोसीनवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टसमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

भागलपुर/निभाष मोदी कोसी नदी में कटाव जारी, तकरीबन 100 घर कोसी की गोद में समा चुके, पूरे गांव के लोगों को खाने पर भी पड़ गए हैं लाले भागलपुर। नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी में कोशी का कटाव लगातार जारी है। अभी तक लगभग एक सौ घर कोसी नदी के गोद में समा चुके हैं, और सैकड़ों परिवार का आशियाना कोसी में समा चुका है। लगातार हो रहे कटाव का जायजा लेने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा कटाव स्थल पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने हो रहे कटाव का जायजा लिया। वहीं उन्होंने कहा है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को कटाव की विभीषिका झेलनी पड़ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कटाव निरोधी काम […]

एक तरफ उफान मारती है कोसी की धारा, दूसरी तरफ आंखों से फूट रही आंसूओं की धारा

ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेकटावकिसानकोसीनवगछियाबाढ़बिहाररंगरा चौकBarun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक, जीएस न्यूज नवगछिया – जहांगीरपुर वैसी गांव में एक तरफ कोसी की निर्मम धारा उफान मार रही है तो दूसरी तरफ लोगों के आखों से आंसूओं की धारा फूट रही है. यह गांव इतना बेबस और लाचार कभी न था, मेहनत के बल पर गांव के लोगों ने अपनी तकदीर बनायी थी. लेकिन आज बेबसी और लाचारी का ऐसा आलम है कि लोग हर किसी बाहरी को उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. कोसी नदी में विलीन होने से पहले लोग अपने अपने घरों से सामानों को तो सुरक्षित निकाल ले रहे हैं लेकिन जिंदगी भर की मेहनत और पाई – पाई इकट्ठा कर बनाये गए आशियाने को नहीं बचा पा रहे हैं. नदी […]

नवगछिया के रंगरा में ईंट भट्ठा संचालक नें किया प्रेस वार्ता, कहा – अवैध खनन की बात थी झूठी, जांच कर कार्रवाई करें प्रशासन ||GS NEWS

कटावकिसानकोसीनवगछियासमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के मंदरौनी में कोसी तट पर कथित रूप से अवैध खनन का मामला उजागर होने के बाद मंदरौनी के ईंट भट्ठा मालिक अजीत कुमार ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि वे भठ्ठा का संचालन करते हैं लेकिन उनके पास बालू नहीं है. कटाव निरोधी कार्य के दौरान अवैध खनन किये जाने का मामला झूठा है. यहां के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की है. वहां पर कोई अवैध खनन नहीं हो रहा था. कुल लोग राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जनता ऐसे लोगों की हकीकत बखूबी जानती है. उनोहनें कहा कि प्रशासन हमारे ईट भट्टे पर आकर जांच करें यहां किसी भी प्रकार का अवैध […]

भागलपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज, स्कूल भवन कोसी में विलीन

कटावनवगछियाभागलपुरPUJA JHA0

भागलपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज, स्कूल भवन कोसी में विलीन भागलपुर में गंगा और कोसी का जलस्तर अब तेजी से बढ़ रहा है। इस कारण शहर के कई मोहल्ले के समीप पानी पहुंच गया है वहीं एक दिन पहले ही bihpur के मध्य विद्यालय, गोविंदपुर कोसी नदी में विलीन हो गया। बूढ़ानाथ घाट का पानी का फैलाव मसानी काली के पास हो गया है। दीपनगर घाट का पानी ईंट भट्ठा के पास, आदमपुर घाट का पानी बैंक कॉलोनी के समीप पहुंचने से लोगों को मन में भय समा गया है। मानिक सरकार के पास गंगा का पानी कई अपार्टमेंट के नजदीक पहुंच चुका है। दूसरी ओर बरारी पुल घाट के पास पानी तेजी से बढ़ रहा […]

Noimg

गोविंदपुर स्कूल भवन कटाव की जद में, गांव हो चुका है विस्थापित

UncategorizedPUJA JHA0

नवगछिया – बीरपुर प्रखंड के हरियो पंचायत के कोसि नदी का कटाव जारी है| कटाव की जद में आने से एक 106 परिवार समेत पूरा गांव विस्थापित हो चुका है|कटाव पीड़ित सभी परिवार हरियो कोसी बांध पर शरन लिए हुए हैं| अब माध्य विद्यालय का भवन भी कटाव की जद में आ गया है|यह भवन कभी भी कोसी समा सकता है|बाकी बचे घर वाले भी कटाव के मुहाने पर आ गए हैं अपने पक्के कच्चे मकानों को छोड़कर लोग सभी सामान हटाने में जूटे हैं मुखिया चंचला देव ने बताया कि विस्थापित परिवार को राहत के नाम पर सिर्फ प्लास्टिक सीट मिला है|मुखिया ने कटाव रोकने की की दिशा में ठोस पहल करने एवं कटाव पीड़ितों के पुनर्वास की मांग […]

Noimg

गोपालपुर में कांग्रेस कर्मियों का कैंप कार्यालय के निकट दिया धरना ,राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

कटावBarun Kumar Babul0

गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटि द्वारा वर्ष 2008 से लेकर 2020 तक इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच करवाये गये प्रति वर्ष सैकडों करोड रुपये की लागत कटाव निरोधी कार्यों की जाँच महामहिम राज्यपाल से करवाने की माँग बीडीओ गोपालपुर के माध्यम से धरना के बाद लिखित आवेदन देकर की गई है.प्रतिवर्ष फ्लड फायटिंग के नाम पर की गई खर्च की सीबीआई द्वारा जाँच कराने व कटाव निरोधी कार्य में लगने वाले बोल्डर,जीओ बैग व कैरेट वगैरह की गुणवत्ता की जाँच कराने की माँग की गई है.सरकार द्वारा स्वीकृत इस्माइलपुर से जहान्वी चौक तक लंबित रिंग बाँध की जाँच कराने की माँग की गई है.किसानों की अधिगृहीत भूमि का मुआवजा वर्ष 2014-15 से विभाग की लापरवाही के कारण लंबित है.अतअव […]