Tag Archives: republic day

बाल भारती में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया : बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । झंडोंतोलन विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा एवं डॉ बी एल चौधरी द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण से बच्चों को संबोधित किया और कहा कि यह नारी शक्ति का युग है । मौके पर विद्यालय के सचिव अभय कुमार मुनका नए संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय का परिणाम बेहतर रहता है इसका कारण यहां के शिक्षकों की मेहनत है उन्होंने शिक्षकों से भी बेहतर देने का आह्वान किया है । मौके पर प्राचार्य कौशल जायसवाल ने भी अपने विचार रखें । इस मौके पर बच्चों द्वारा नृत्य और नाटक की प्रस्तुति की गई । वही […]

पुलवामा हमला व राम मंदिर के झांकी के साथ हुआ ज्ञान वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम || GS NEWS

गणतंत्र दिवसगोपालपुरनवगछियाभागलपुरManjusha Mishra0

75 में गणतंत्र दिवस पर आवासीय ज्ञान वाटिका में शान से लहराया तिरंगा नवगछिया : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गोपालपुर प्रखण्ड के सिंघिया मकंदपुर के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंधिया मकन्दपुर (नवगछिया) में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनोरम दृश्य दिखा। राम सिया राम जैसे गीतों के धुन पर बच्चे जमकर थिरके। मौके पर रामायण की लघु एकांकी दिखाई गयी। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने कंधो से मिलते हैं कंधे, मेरे प्यारे वतन जैसे गीतों पर रिकार्डिंग नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा अष्टम के छात्रों ने वीर तान्हा जी के सिंघाद युद्ध का बेहतरीन नाट्य रुपांतरण किया। कक्षा सप्तम के छात्र- छात्राओं ने ‘हम पंछी उन मुक्त गगन के’ कविता का सुंदर लय-ताल में पाठ किया। सबसे अधिक विद्यालय के छात्राओं […]

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में शान से लहराया तिरंगा, झांकी में दिखी स्वतंत्रता सेनानियों की झलक || GS NEWS

गणतंत्र दिवसगोपालपुरनवगछियाबिहारManjusha Mishra0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगाँव 14 नंबर सड़क के किनारे स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर धूमधाम से शान से तिरंगा लहराया गया । इस बाबत विद्यालय के प्रांगण में 75वें गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य सीपीएन चौधरी एवं निर्देशिका अधिवक्ता रीता कुमारी द्वारा झंडोतोलन कर बच्चों को संबोधित किया गया । 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी की प्रदर्शनी हुई जहां विद्यालय से निकलकर 14 नंबर सड़क पर लक्ष्मीपुर से गोसाई गांव चौक तक झांकी का प्रदर्शनी हुआ । झांकी में बच्चे अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों जिनमें भारत माता, लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, व सैनिक के रूप में थे जिनमें जय श्री क्लास 8 की भारत माता, लक्ष्मी क्लास 4 […]

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा,तैयारी पूरी || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा । इस बाबत विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने बताया कि सावित्री पब्लिक स्कूल में दिन के 10:30 बजे झंडोत्तोलन होगा एवं 11:30 बजे से मां सरस्वती की पूजा अर्चना शुरू होगी । वही प्रसाद वितरण 1:00 बजे दोपहर से होगा ।मौके पर विद्यालय के प्राचार्य केके सिंह ने बताया कि मां सरस्वती की आराधना हेतु 27 जनवरी शुक्रवार को संध्या 5:00 बजे से संध्या जागरण का आयोजन किया जाएगा । वही गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य के अलावे नवगछिया के कई गणमान्य व छात्र छात्राओं के अभिभावक सहित कई अन्य शामिल होंगे । Barun Kumar Babul

नवगछिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने फहराया झंडा, दी तिरंगे को सलामी ||GS NEWS

गणतंत्र दिवसनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी । मौके पर प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने कहा कि नवगछिया प्रखंड का विकास पूर्व में भी हुआ है और बचे हुए कार्य को इस पंचवर्षीय में पूरा किया जाएगा और कई तरह की योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा । वहीं मौके पर नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावे कई पदाधिकारी, प्रखंड कर्मी के अलावे जनप्रतिनिधि मौजूद थे वही 73 वें गणतंत्र दिवस पर गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह ने डुमरिया गांव में स्थित पंचायत भवन में झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी वही मौके पर कई अन्य उपस्थित थे . Barun […]