Month: May 2021

नवगछिया : भाकपा माले ने मनाया विरोध दिवस ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत भाकपा माले ने रविवार को राघोपुर में विरोध दिवस मनाया गया। जिसका नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल ने की। इस अवसर पर जिला सचिव ने कहा की राज्य में नौकरशाही चरम पर हैं। प्रखंड से लेकर राजधानी पटना तक आए दिन भरष्टाचार की खबरे नित्य नए रूप में सामने आ रही हैं।लेकिन राज्य सरकार और उसकी मशनरी सिर्फ खाना पूर्ति करने में लगी रहती हैं। इस स्थिति में पंचायत के विकास फंडों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के हाथों सौंपना बंदरबांट से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा की सरकार को पारदर्शिता और विकास कार्यों को गतिमान रखने के लिए विधानसभा के जरिए पंचायत के कार्यकाल को छह माह बढ़ाने के लिए […]

नवगछिया में 358 लोगो का हुआ जांच, दस पोजेटिव ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया प्रखंड के पकरा, बगड़ी टोला, राजेंद्र कॉलोनी एवं नवगछिया स्टेशन व अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का कोरोना जांच किया गया। रविवार को सभी पांचों स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 358 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पकरा वार्ड तीन में 125 लोगों का जांच किया गया। जिसमें छह लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई है। राजेंद्र कॉलोनी एवं कदवा बगड़ी टोला में 190 लोगों का जांच किया गया। जिसमें दो लोगो की रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई है। नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले 10 यात्रियों का जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किया गया। जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव […]

नवगछिया : एक समय असाध्य रोगों का होता था इलाज, दो दशक से खंडहर में है तब्दील ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

लेखनी : ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘मुख्य संपादक ‘ जीएस न्यूज़ 1954 में स्थापित किया गया था अस्पताल नवगछिया प्रखंड के खगड़ा गांव स्थित आयुर्वेद अस्पताल पिछले बीस वर्षों से जीर्णोद्धार की बाट जो रहा है। एक समय था कि अस्पताल में चिकित्सक, कंपाउंडर, ड्रेसर व एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी से भरा था। इलाके के पचास गांव से मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आते थे। अस्पताल में आयुर्वेद के तहत उस समय के असाध्य रोग टीवी, दम्मा, लकवा जैसे रोगों का इलाज होता था। अस्पताल में पर्याप्त दवाई उपलब्ध रहती थी। लेकिन आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति सरकार को उदासीनता को लेकर धीरे धीरे प्रतिनियुक्त चिकित्सक व कर्मी सेवा निवृत्त होते गए और अस्पताल खाली होता चला गया। अस्पताल में चिकित्सक […]

भागलपुर : बोले विधायक अजीत शर्मा : भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर नहीं बनना उन्हें बदनाम करने की साजिश ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के लाखों की आबादी को भोलानाथ पुल पर ओवरब्रिज नहीं होने से हल्की बारिश के बाद से ही गंदे पानी से होकर काफी परेशानियों का सामना करते हुए गुजारना पड़ता है, इस मामले को भागलपुर विधायक और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने जानबूझकर उन्हें बदनाम करने का साजिश करार देते हुए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जानबूझकर अधर में लटकाये जाने की बात कही, कांग्रेस विधायक ने कहा कि अब तक बिहार विधानसभा में एक दर्जन से अधिक बार भोलानाथ पुल मामले को उनके द्वारा उठाया गया है, साथ ही अजीत शर्मा ने कहा कि रेलवे द्वारा फ्लाईओवर बनाए जाने को लेकर एनओसी भी ले लिया गया है रेलवे द्वारा कुछ अर्चन भी आई थी […]

भागलपुर की संस्था वी केयर द्वारा मायागंज अस्पताल के रक्त कोष में आठवें दिन 18 लोगों ने किया रक्तदान ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

आठवें दिन तक में 100 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ, 5 जून तक 200 यूनिट ब्लड संग्रह करना वी केयर संस्थान का हैं टारगेट कोरोनाकाल में भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रक्त कोष में रक्त की काफी कमी हो गयी है, जिसके बाद भागलपुर की संस्था we care द्वारा मायागंज अस्पताल के रक्त कोष में 20 से 5 मई तक रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई। आज शिविर के आठवें दिन संस्था के सदस्यों समेत 18 लोगों ने रक्तदान किया जिसमे से बादल कुमार, डॉ कृशानु सिन्हा, अनिकेत रंजन, उत्कर्ष राज, अनुभव, अमित भारती, शेखर आनंद, नोमि कुमार, हरकिशोर राय, श्वेतम आनंद, आतिश दीप, राजू सिंह, आशीष कुमार, विनीत बुधिया, सृजन मिश्रा, शिवम, मोहम्मद शाहरुख़, अंकुर सिन्हाने रक्तदान किया। […]

भागलपुर की मजदूरी करने वाली महिला के खाते से करोड़ों का ट्रांजेक्शन, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन कालाबाजारी का हैं खेल ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसीविर इंजेक्शन के कालाबाजारी को लेकर छापामारी करते हुए भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र के पक्की सराय कि एक महिला को अपने हिरासत में लिया है, जिसके बाद गिरफ्तार महिला को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट पर लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, गिरफ्तार महिला की पहचान सरिता देवी, . पति सौदागर मंडल के रूप में हुई है, गिरफ्तार महिला सरिता देवी अपने पति और परिजनों के साथ घोघा के ईंट भट्टे में मजदूरी का कार्य करती है, दिल्ली साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर और दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता करणवीर ने बताया कि करीब 1 माह पूर्व एक व्यक्ति ने दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसीविर दवा की […]