Month: July 2022

पीरपैंती के ईशीपुर थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत छात्रा को किया बरामत ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।पीरपैंती प्रखंड के ईशीपुर थाना अंतर्गत रिफातपुर पंचायत के राजेश कुमार दास की पुत्री रिया कुमारी(12) को शुक्रवार की शाम 2:30 बजे स्कूल से घर लौटने के क्रम में अगवा कर लिया गया था छात्रा रोजाना की तरह शुक्रवार अपने स्कूल पढ़ने गई थी स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने अपने घर जाने लगे कोई बस से तो कोई टेम्पु से वैसे ही छात्रा प्यालापुर चौक पर एक टकलू मंडल नामक व्यक्ति के टेम्पु पर बैठ अपने घर रिफातपुर जाने लगी उसी बीच टेम्पु चालक ने जबरजस्ती छात्रा को. उसके घर पर छोड़ने के बजाए अपहरण कर लिया छात्रा के देर शाम घर नही आने से परिजन स्कूल खोजने पहुंचे तो वहां छात्रा को स्कूल […]

कांग्रेसियों ने नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा ध्वज ||GS NEWS

भागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के बाद देश 76 वें साल में प्रवेश कर गया है ,आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर भागलपुर इकाई के कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अभय झा ने झंडा फहराया, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सहित एनसीसी के बच्चे भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद राष्ट्रीय गान गाकर झंडे को सलामी दी गई वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अभय झा ने बताया हमें एकजुट रहने की जरूरत है और एकता बनाए रखने की जरूरत है जिससे देश आगे उच्च शिखर पर पहुंचेगा। DESK 04 B

खरीक बाजार पंचायत के शिलापट्ट में मुखिया पति का नाम खुदवाने से आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन
||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक बाजार मुखिया का विरोध प्रदर्शन करते वार्ड वार्ड सदस्यगण खरीक ग्राम पंचायत ख़रीक बाजार वार्ड संख्या 11 में 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी जीर्णोद्धार कार्यस्थल पर लगाए गये शिलापट्ट पर योजना संख्या,प्राक्लित राशि,वार्ड वार्ड सदस्य और उप मुखिया का नाम नहीं रहने से पंचायत के सभी वार्ड सदस्य आक्रोशित हो गए. आक्रोशित वार्ड सदस्यों और उप मुखिया कार्यस्थल पर पहुंच कर मुखिया के गलत कृत्य का विरोध किया और प्रदर्शन किया. जब उप मुखिया आजाद अंसारी ने मोबाइल पर मुखिया से संपर्क करने की कोशिश की तो मुखिया पति विजय साह अभद्र तरीके से कहा कि शिलापट्ट पर किसका रहना चाहिए और किसका नाम नहीं रहना चाहिए यह विभाग तय करता है,वार्ड सदस्य कौन होता है,पूछने वाला. मुखिया […]