Month: September 2022

इस्माइलपुर प्रखंड : अधिकारियों के समय पर नहीं आने के कारण कार्यालय का भी नहीं खुल पाता समय पर ताला || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड में इन दिनों कई अधिकारी समय पर नहीं आने के साथ-साथ कार्यालय तक भी नहीं खुल पाता है। गुरुवार को पिछले कई महीने से बाल विकास परियोजना कार्यालय नहीं खुलने के कारण और स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध भी किया गया। स्थानीय उमाकांत यादव बताते हैं कि यहां पर जो भी कार्यालय है वह भगवान भरोसे है। यहां के अधिकारी कई प्रखंड के प्रभार में रहने के कारण कार्यालय लगभग बंद ही रहता है। झोले में कार्यालय कर्मी ले करके घूमते रहते हैं। इस्माइलपुर प्रखंड में सीडीपीओ एवं मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भी कार्यालय नहीं आते हैं। भिठा पंचायत के मुखिया किरण देवी बताते हैं कि अधिकारियों को नहीं होने के कारण लोगों को कार्यालय का चक्कर […]

आत्मा में ही परमात्मा का ज्ञान है – धर्माचार्य नारायण दास जी महराज

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

आत्मा में ही परमात्मा का ज्ञान है। यह बात धर्माचार्य नारायण दास जी ने श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ पुराण के मौके पर इस्माइलपुर दुर्गास्थान प्रांगण में कहीं उन्होंने कहा कि आत्मा में ही परमात्मा है अगर हम लोग वेद पुराण भागवत सभी का अर्थ है आम लोगों पर कल्याण करना गरीबों का सहायता करना उन्होंने कहा कि अगर हम लोग ग्रंथ एवं वेदों के अनुसार चले तो हम लोगों को या किसी भी जीवात्मा को किसी भी तरह का परेशानी नहीं होगा। इस भागवत कथा से पूर्व हनुमान चालीसा भागवत भजन एवं दुर्गा पाठ भी किया जाता है। DESK 04

बिहपुर में मंदिरों में संध्या दीप व आरती करने उमड़ रही महिलाओं की भीड़ || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड में दुर्गापूजा भक्तिभाव एंव हर्षौल्लास से मनाया जा रहा है .शारदीय नवरात्र को लेकर इलाका दुर्गा सप्तशती के पाठ से गुंजायमान हो रहा है.सुबह -शाम मंदिरों में बज रहे भक्ति गीतों से महौल भक्तिमय बन गया है.वहीं गुरुवार को मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा व आराधना श्रद्धालुओं ने विधि विधान से किया.वहीं मड़वा , बिहपुर , दयालपुर , मिल्की , झंडापुर , औलियाबाद की महिला व युवती माता के मंदिर में संध्या दीप एंव आरती कर रही है.उधर बिहपुर इंजिनयरिंग दुर्गा मंदिर में मेले के आयोजन को भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है ।यहां सात पूजा को मंदिर के पट खुल जाएंगे.जिसको लेकर सभी तैयारियां अब अंतिम चरण में है . महिलाओं व […]

सभापति पद की उम्मीदवार इंद्रा देवी नें किया हरनाथचक औऱ नयाटोला में घर घर जनसंपर्क || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी नें अपनें चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप पर मतदान को लेकर नगर परिषद के हरनाथचक और नयाटोला में घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया एवं आशीर्वाद लिया सबों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी । मौके पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया के लोगों नें उन्हें हमेशा प्रेम स्नेह औऱ आशीर्वाद दिया हैं । इस बार फ़िर से सभी एकजुट होकर मोटरसाइकिल छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगें । वही मौके पर कई लोग उपस्थित थे । DESK 04

मारपीट का मामला दर्ज छह लोग को किया गया नमजद || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड में भ्रमरपुर एकनिया टोला में मारपीट की घटना को लेकर बिहपुर थाना में सुशील यादव ने केस दर्ज कराया है.जिसमें छह लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए लिखा है.अपने आवेदन में कहा है कि 27 तारीख दिन मगंलवार को मैं साग सब्जी लेने भ्रमरपुर दुर्गा स्थान गया था , जहां पहले से ही घात लगाए संजीव ततमा ,भूगोल ततमा ,खाजी ततमा, ओपी ततमा, धुता ततमा, रोहिन ततमा, सभी मिलकर एकाएक जन से मारने की नीयत सेमुझे मारने लगा. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच व कार्रवाई में जुट गई है. DESK 04

2500 वर्षों से की जा रही है तेतरी में मंदिर में मां दुर्गा की आराधना || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- नवगछिया का ऐतिहासिक तेतरी दुर्गा मंदिर उत्तर भारत का शक्तिपीठ माना जाता है. शोधकर्ताओं ने बताया है कि यहां शुंग काल से ही पूजा अर्चना की जाती है. हालांकि आज इसका कोई प्रमाण नहीं है. लेकिन इतिहासकारों की मानें तो 2500 वर्ष पहले एक समय तेतरी गांव और आस पास का भूभाग गंगा नदी का भाग हुआ करता था. आज जहां मंदिर है, वहां एक टापू नुमा स्थान था. कहा जा रहा है कि जल मार्ग से यात्रा करने के क्रम में एक राजा की नाव आंधी पानी के बीच फंस गयी. कई दिनों तक मौसम खराब रहने के कारण राजा को उसी टापू पर समय गुजरना पड़ा. उसी समय यहां के कुछ स्थानीय लोगों ने बताया था कि […]

उपसभापति प्रत्याशी रश्मि रथी नें नवगछिया के वार्ड 22 में किया घर घर जनसम्पर्क || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022 चल रहा है । वही नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद (उपसभापति ) पद की उम्मीदवार रश्मि रथी देवी ने नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया . प्रत्याशी रश्मि रथी के साथ दर्जनों महिला चल रहीं थी । महिलाओं की टोली ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रश्मि रथी देवी का चुनाव चिन्ह घड़ा छाप है । घड़ा छाप के सामने बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाएं । वही मौके पर रश्मि रथी देवी ने सभी बड़े बुजुर्गों का पांव छूकर आशीर्वाद लिया । रश्मि रथी ने कहा कि उनका चुनाव चिन्ह घड़ा छाप है । घड़ा जो मिट्टी का बना हुआ एक कुदरत […]