Month: January 2023

ठंड खत्म होने के बाद अब नगर निगम कंबल वितरण का कार्य किया शुरू || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, ढुलमुल रवैया से एक बार फिर चर्चा में है नगर निगम। जहां एक तरफ लोगों को ठंड में कंबल की आवश्यकता थी वहीं नगर निगम द्वारा आश्विन महीने में कंबल मुहैया कराई जाती है जिसकी शुरुआत आज से नगर निगम द्वारा लाए गए 10200 कमल का वितरण 51 वार्ड में करने के लिए पार्षदों के पास भेजा जा रहा है हालांकि इस दौरान पूछे जाने पर बताया गया की गर्मी. आने वाली है तब नगर निगम द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है निगम कर्मी ने बताया चुनाव के कारण कंबल का वितरण नहीं हो सका चुनाव संपन्न होने के बाद इसकी शुरुआत आज से कर दी गई है हालांकि यह मामला कोई नई बात नहीं है लगातार […]

सक्षम फाउंडेशन ने मनाया अपना तीसरा स्थापना दिवस || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।आज आदमपुर स्थित एक स्थानीय होटल में सक्षम फाउंडेशन का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत महापौर वसुंधरा लाल, उप महापौर सलाउद्दीन अहसन, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा, पूर्व महापौर वीना यादव, महासचिव अभय घोष, संयोजक कांति पाठक, संयोजक राजेश कुमार, पूर्व उप महापौर राजेश वर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर सक्षम फाउंडेशन के अध्यक्ष संगीता तिवारी ने बताया कि हम लोग आज इस फाउंडेशन का तीसरा स्थापना दिवस मना रहे हैं गैर सरकारी सामाजिक संस्थान है जिसका उद्देश्य जल संरक्षण महिला विकास और बाल विकास पर काम करना है। हमारे इस सक्षम फाउंडेशन में सभी […]

महिलाओं में हो रहे कैंसर को लेकर जीवन जागृति सोसाइटी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य कैंप, किया महिलाओं को जागरूक || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 42 के अलीगंज हरिजन टोला में जीवन जागृति सोसाइटी और बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा महिलाओं में होने वाले कैंसर को लेकर जागरूकता के तहत कैंप लगाया गया। जिसमें महिलाओं का जांच महिला चिकित्सकों के द्वारा किया गया। वही कैंसर के लक्षणों के बारे में भी बताया गया और इससे बचने के उपाय के बारे में भी जानकारी दी गई इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर अपना जांच करवाने के साथ-साथ कैंसर को लेकर जानकारी ली। DESK 04

Noimg

प्यार इश्क और मोहब्बत में दो बच्चे की मां ने पड़ोसी को दिल दे बैठी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी पड़ोसी आशिक निकला धोखेबाज, अब महिला न पति की रही ना ही पड़ोसी आशिक की पति-पत्नी व आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार भागलपुर। प्यार इश्क और मोहब्बत यह कहावतें आपने खूब सुनी होगी, इसको चरितार्थ करता हुआ यह खबर भागलपुर से सामने आई है, बता दें कि 2 बच्चे की मां पड़ोसी के प्यार में पागल हो गई, वर्तमान स्थिति यह है कि अब महिला न घर की रही और ना घाट की, ताजा मामला भागलपुर के नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भतौडीया की है, सच ही कहा गया है प्यार में लोग अंधे हो जाते हैं और सब कुछ भूल जाते हैं, दो बच्चे की मां प्रियंका को पड़ोसी से इस कदर प्यार हुआ कि […]

Noimg

बीडीओ नवगछिया के कार्यालय में चोरी, चोरों ने उड़ाए आठ बैटरी, एक एलसीडी और कंप्यूटर के कई सामान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन के कार्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. जानकारी मिली है कि चोरों ने नवगछिया एनएच 31 की तरफ से खिड़की को काट कर कार्यालय में प्रवेश किया था. चोरी की घटना की जानकारी प्रखंडकर्मियों को तब मिली जब सफाई कर्मी ने साफ सफाई के क्रम में कार्यालय को खोला. जानकारी के अनुसार चोरों ने 12 वोल्ट की 8 बैटरी, सीसीटीभी कैमरा का एलसीडी, संबंधित हार्ड डिस्क समेत अन्य सामानों की भी चोरी कर ली है. प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालकृष्णन ने चोरी के संदर्भ में बताया है कि निश्चित रूप से चोर तकनीकी रूप से काफी एक्सपर्ट रहा होगा. क्योंकि उपरोक्त सामानों के अलावा उनके कार्यालय में और भी कई […]

Noimg

गोपालपुर प्रखंड सह अंचल में दलालों का जमावड़ा, बिना नजराना के नहीं होते हैं कोई काम || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

महागठबंधन के जदयू और कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता साकेत बिहारी और शंकर सिंह अशोक ने कहा कि एजेंसी द्वारा यहां पर उगाही का काम होता है, हमारी सरकार को बदनाम करने में लगे हैं यहां के पदाधिकारी भागलपुर जिला के डीएम सुब्रत कुमार सेन बिचौलियों के खिलाफ सख्त है जिसको लेकर कई ठोस कदम उठाए हैं जहां पर प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है ताकि अंचल और प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों का जमावड़ा ना हो लेकिन इसके बावजूद भी गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय अभी भी बिचौलियों का बोलबाला है। कोई भी समस्या को लेकर आवेदक आते हैं तो उसे सबसे पहले बिचौलियों का सामना करना पड़ता है। वही गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय […]

Noimg

13 वर्षीय आदर्श 19 जनवरी से है गायब , परिजनों का है रो रो कर बुरा हाल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी प्रशासनिक पदाधिकारी से थक हार कर परिजन पहुंचा अपनी गुहार लगाने भागलपुर विधायक अजीत शर्मा के पास भागलपुर।मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के करेला गांव से 19 जनवरी की शाम 13 वर्षीय आदर्श राज घर से बिस्कुट लाने के लिए निकला था और तब से गायब हो गया। जिसके बाद बच्चे के माता-पिता ने थाने में इसकी सूचना दी। जिस पर थाने ने खोजबीन करने के लिए माता-पिता को कहा और लगातार थाने की चक्कर लगाने के बाद 23 तारीख को पुलिस ने मामला दर्ज किया। लेकिन आज तक बच्चे की बरामदगी नहीं हो पाई है। वही बच्चे के माता-पिता थाने से लेकर पुलिस के वरीय पदाधिकारियों तक अपनी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कहीं से कोई निष्कर्ष नहीं […]

अनियमितता के कारण जिला पार्षद ने रोका सड़क निर्माण || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – एन एच 31 और इस्माइलपुर को जोड़ने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनवाई जा रही सड़क में अनियमितता के बाद इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल में सोमवार को कार्य रुकवा दिया. जिला परिषद ने कार्य कर रहे संवेदन और विभाग पर आरोप लगाया है कि 20 वर्षों के बाद बंन रहे इस सड़क में भारी अनियमितता हैं इसमें सड़क किनारे ना तो मिट्टी दिया गया है ना ही कॉम्पैक्ट किया गया जिस से कुछ महीनों में सड़क टूट जायेगा उन्होंनो बताया कि 4 दिन पूर्वी ग्रामीण कार्य विभाग की कार्यपालक अभियंता को पत्र के माध्यम से भी इसकी शिकायत की थी मगर काम की गुणवत्ता सुधार नहीं होने के बाद सोमवार को कार्य रुकवा दिया […]

भीमदास टोला में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन रंगडा प्रखंड के भीम दास टोला तीनटंगा दियारा में हुआ इस प्रतियोगिता में दौर ऊंची कूद लंबी कूद कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दौड़ में प्रथम स्थान सिंटू कुमार द्वितीय स्थान धीरज कुमार तृतीय आजाद कुमार और लंबी कूद में प्रथम स्थान अमित कुमार द्वितीय कृष्णा कुमार तृतीय प्रिंस कुमार और कबड्डी में 8 टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला नवगछिया और रंगरा के बीच खेला गया इसमें नौगछिया टीम ने विजय प्राप्त किया वॉलीबाल प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला घोघा और इस्माइलपुर के बीच खेला गया जिसमें से इस्माइलपुर की. टीम विजेता रही इससे पूर्व […]