Month: November 2023

Noimg

‘संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली को सफल बनाने के लिए पद यात्रा की हुई शुरुआत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली को सफल बनाने के लिए से पद यात्रा की हुई शुरुआत .डॉ.अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस छः दिसंबर को भागलपुर में आहुत ‘संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली को सफल बनाने को लेकर आज बिहपुर के हरिओ गाँव के डा.अंबेडकर चौक से पद यात्रा की शुरुआत हुई.यह पद यात्रा बिहपुर, नारायणपुर, खरीक, नौगछिया होते हुए विभिन्न गांव-देहात जाएगी.छः दिसंबर की रैली में हजारों-हजार की संख्या में आने की अपील की जाएगी.पद यात्रा की अगुवाई कर रहे सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के नेता गौतम कुमार प्रीतम कहा कि एससी,एसटी,ओबीसी व अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ने और सम्मान,हिस्सेदारी व बराबरी हासिल करने के लिए संविधान व लोकतंत्र की जरूरत है. इन तबकों को संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर […]

Noimg

नवगछिया एसपी नें वीडियो कॉफ्रेसिंग से सभी थाना व ओपी के लंबित कांडों का किया समीक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने अपने कार्यालय वेश्म में वीडियो कॉफ्रेसिंग से सभी थाना व ओपी के लंबित कांडों की समीक्षा किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरूण, बिहपुर सर्किल के इंस्पेक्टर अरुण कुमार, नवगछिया सर्किल के इंस्पेक्टर राकेश रंजन सिंह शामिल हुए. कांड की समीक्षा के दौरान बिहपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष अनि विकास कुमार, भवानीपुर ओपी के अपर थानाध्यक्ष मुलायम प्रसाद सिंह ने एसपी के पूछे गये सवालों का संतोषजनक जवाब दिया तथा लंबित कांडों का निष्पादन भी किया, जो सराहनीय है. दोनो पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल बनाये रखने के लिए एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया. DESK 04 B

Noimg

दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : सांसद श्री अजय कुमार मंडल जी के प्रयास से भागलपुर लोक सभा क्षेत्र में एडीपी योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर आज नवगछिया और गोपालपुर प्रखंड के लाभार्थियों को नौगछिया सम्राट अशोक भवन में उपकरण वितरण किया गया।। वितरण शिविर का उद्घाटन नवगछिया नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, और त्रिपुरारी भारती जी ने किया, डब्लू यादव ने कहा कि भागलपुर लोक सभा क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है की हमलोग को इतने सरल और उदार दिल के सांसद माननीय अजय कुमार मंडल जी के रुप में मिले है जो की हर वैसे लोगो के लिये योजना केंद्र सरकार से लर कर अपने लोगो का हिस्सा […]

दंगल के विजेता बने सनी पहलवान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

बिहपुर:प्रखंड के गौरीपुर ग्राम में बुधवार को बिहपुर कार्तिक मेला के मौके पर दंगल का आयोजन किया गयाl जिसमें मुख्य अतिथि नंदू राम दुकनिया थेl निर्णायक के रूप में दिवेश झा लीलाधर चौधरी एवं नितेश कुमार चौधरी थेlदीपक पहलवान कहलगांव,तीसरे स्थान पर रूपेश पहलवान संयुक्त रूप से रहे|नारायणपुर के नित्यानंद राय और नीतिश मंडल द्वितीय स्थान पर रहे|और दंगल के सर्वश्रेष्ठ विजेता मुंगेर के सनी पहलवान प्रथम स्थान पर रहे|विजेता को गोल्ड मेडल, 11000 रुपये का नकद इनाम, द्वितीय स्थान वाले पहलवान को 5001 रुपए,तृतीय स्थान वाले पहलवान को 2501 रुपया दिया गया| मुख्य अतिथि नंदूराम दुकनिया,नितेश कुमार चौधरी एवं युवा संघ के अध्यक्ष सुदर्शन भारद्वाज ने मेडल प्रदान कियाIइस दंगल को सफल बनाने में युवा संघ के सुदर्शन भारद्वाज,दुर्गेश […]

Noimg

सामाजिक अंकेक्षण हेतू सार्वजनिक बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के पंचायतों में भागलपुर समाहरणालय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देश के आलाके में सामाजिक अंकेक्षण हेतू सार्वजनिक बैठक हुई।बीते सोमवार को यह बैठक बभनगामा,बिहपुर पूरब, बिहपुर-जमालपुर,बिहपुर मध्य,बिहपुर दक्षिण व धरमपुररत्ती पंचायत में हुई।मिली जानकारी के अनुसार बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा पंचायत में यह बैठक मुखिया नीनारानी उपस्थिति व पंचायत सचिव राहुल राज के संचालन में हुई। बैठक में लगभग सभी वार्ड सदस्य समेत बड़ी संख्या में सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुक व ग्रामीण शामिल हुए।बताया गया कि पंचायत में केंद्र सरकार के इंदिरा गांधी विधवा,दिव्यांग व वृद्धावस्था पेंशन के 560 लाभुक हैं।जिनमें 45 मृत हैं।वहीं इस बैठक में 25 सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों ने कहा कि उनके अकाउंट में पेंशन की राशि नहीं आती है। लाभुक के इस शिकायत का […]

Noimg

सीआईएसएफ जवान की ईलाज के दौरान अस्पताल में मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के बिहपुर-दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 11 निवासी सीआईएसएफ जवान जीवेश चौधरी 36 वर्ष की बुधवार को ईलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।जवान झारखंड के टाटा में पदस्थापित थे।बीमार होने पर वहीं उनका डायलसिस हो रहा था।जवान की मौत होने की बुधवार को गांव में स्वजनों को मिली।जिसके बाद घर समेत पूरे टोले में मातम छा गया।मृतक जवान का शव टाटा से गांव लाया जाएगा।पंचायत की मुखिया नीनारानी ने दिवंगत जवान को श्रद्धांजली देते हुए इस खबर को पूरे गांव के लिए अत्यंत ही दुखदायी बताया।ग्रामीण सह वार्ड सदस्य शिवशंकर चौधरी ने बताया कि दिवंगत अपने पीछे मां मंजु देवी,पत्नी खुश्बू देवी देवी,पुत्र अंश व पुत्री 12 वर्षीय पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।वहीं […]

वित्तीय प्रभार की मांग को लेकर कुलसचिव को आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्रभारी प्राचार्य डा. सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को टीएमबीयू के कुलसचिव को आवेदन देकर वित्तीय प्रभार देने का मांग किया है।उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि बिना वित्तीय प्रभार के इंटरमीडिएट सत्र 2023 – 24 के छात्र-छात्रों का पंजीयन होना अंसभव लग रहा है।क्योंकी शुल्क भुगतान के बाद ही बिहार बोर्ड में पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होती है।इसलिए ससमय बोर्ड को शुल्क उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में लगभग 880 छात्र-छात्राओंका भविष्य अधर में लटक जाएगा।वित्तीय प्रभार नहीं मिलने पर विलंब शुल्क प्रति छात्र 150 रूपया महाविद्यालय को देना पड़ सकता है। DESK 04 B

बलाहा से फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गॉव से प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी युगल को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर गिरफ्तार किया गया है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की पीड़ीत पिता ने प्रेमी राजा समेत अन्य परिजनों के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में नाबालिग पुत्री को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई मुन्ना लाल ज्ञानी ने गुप्त सुचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रेमी मो.राजा को न्यायालय से जेल भेजा गया।जबकी बरामद प्रेमिका को पुलिस अभिरक्षा में 164 का बयान दर्ज कर मेडिकल जॉच के लिए मायागंजअस्पताल भागलपुर भेजा गया है। DESK 04 B

Noimg

विद्यालयों में छूटियों की नई व्यवस्था नीतीश सरकार का तुगलकी फरमान : राकेश ठाकुर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : विद्यालायों में छूटियों की नई व्यवस्था को भाजपा नें नीतीश सरकार का तुगलकी फरमान करार दिया है । पाटी के अनुसार यह निर्णय सनातन धार्मा लांबियो परआघात है | सरकार की इस हिन्दू समाज विरोधी मानसिकता का प्रतिकार करने के लिए बिहार की जनता सडक पर भी उतर सकती है । सरकार को यह आदेश वापस लेना होगा ,वरना जनता उसे उखार फेंकेगी । हिन्दू मुसलमान के बीच झगडा लगाने का काम ढूंढती रहती हैं जदयू । राकेश ठाकुरउपसरपंच रंगराउपसरपंच संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रंगरा चौक जिला प्रवक्ता भाजपा नवगछिया बिहार DESK 04 B

Noimg

वाहन कोषांग प्रभारी की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने कहा विभाग के लोगों से तंग आकर उठाया यह कदम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया जांच का विषय, कहा – पोस्टमार्टम से साफ होगा मौत का कारण भागलपुर : पुलिस लाइन में तैनात वाहन कोषांग प्रभारी अभिषेक कुमार ने पंखे से बिजली के तार का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली वही मामले को लेकर मृतक अभिषेक के भाई विवेक ने बताया कि मेरे भैया अच्छे इंसान थे मगर एमपी विभाग के मुंशी और दो-तीन चालक फर्जी चालान पर दस्तक करवाकर पैसे का भुगतान ले लेते थे, इन्हीं लोगों की वजह से भैया परेशान रहा करते थे,उन्होंने कई बार इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी मगर कोई जांच आदि नहीं की गई विभाग की संवेदनहीनता से मेरे भैया की जान चली गई, वहीं मामले को लेकर आज एसएसपी आनंद कुमार […]