Category Archives: खेल खिलाड़ी

BALL BADMINTON : विश्वविद्यालय पुरूष बॉल बैडमिंटन टीम मैंगलोर रवाना, टीम की कमान अंकित को || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

13 से 17 जनवरी तक मैंगलोर विश्वविद्यालय मैंगलोर में आयोजित ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर पुरूष टीम मंगलवार को मैंगलोर के लिए रवाना हुए। यह जानकारी विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ0 सुनील कुमार सिंह ने बताया पुरूष टीम इस प्रकार :- अंकित कुमार शर्मा(कप्तान),सूरज कुमार,मो0 सैफ अली,अभिनाश कुमार,पुष्कर कुमार,गुलश कुमार,अभिषेक कुमार,दिव्यांशु कुमार,रोहन कुमार व प्रणब  कुमार टीम कोच नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमारव मैनेजर डॉ0 विपिन कुमार मंडल सामिल हैं। टीम रवाना होने पर  टी0एम0बी0यू0 स्पोर्ट्स काउंसिल के पूर्व सचिव रवींद्र पाल सिंह,कमर आजम,कीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ0 दिव्य प्रियदर्शी,नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,खेल परिषद के सहायक अभिमन्यु सिंह,अशोक पंडित,दिनेश मंडल आदि ने टीम […]

नवगछिया के SUNDRAM में आयोजित Sundram Chess Contest के विजेता आनंद को मिला चेक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में टेस्ट को बेस्ट बनाने वाले सुंदरम में Sundram Chess Contest का फाइनल मैच 29 अगस्त खेल दिवस पर आयोजित हुआ । फाइनल मैच के साथ कांटेस्ट को नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी निवासी आनंद शेखर ने जीता । वहीं मंगलवार की संध्या सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सुंदरम ए फैमिली रेस्टोरेंट के परिवार के सदस्यों ने विजेता आनंद शेखर को ₹3000 का चेक प्रदान किया । मौके पर प्रतियोगिता के विजेता आनंद शेखर ने कहा कि सबसे पहले वह सुंदरम परिवार को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने व्यापार के साथ-साथ खेल खिलाड़ी के बारे में भी सोचा और एक खूबसूरत सुंदरम में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया . वहीं […]

एशिया कप की कंमेंट्री के लिए दुबई जाने से पहले अभिषेक शानू का स्वागत || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्र शानू का स्वागत दुबई जाने से पहले नवगछिया स्टेशन पे बड़े गर्मजोशी के साथ हुआ, आपको बता दें अभिषेक का चयन एशिया कप के लिए हुआ है, जो दुबई स्टेडियम के कंमेंट्री करते नज़र आयेंगे| अभिषेक ने बताया उसके लिए यह सबसे बड़ा लम्हा होगा एवम् सभी लोगों को शुक्रिया कहा , इस मौके पर दर्जनों लोगों ने फूल माला पहनाकर दिल्ली के लिए प्रस्थान कराया जहाँ से वे दुबई को फ़्लाइट पकरेंगे, इस स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने की, इस मौके पर समाजसेवी गौतम यादव, प्रोफेसर विभांशु मंडल, कवि पिंटू यादव , सुजीत यादव, वरुण चौधरी, डॉक्टर अनंत विक्रम, डॉ राजू डॉक्टर देव, कपिल देव सिंह क्रिकेटर अनुराग कश्यप, […]

Sundram Chess Contest के पाँचवें दिन 8 प्रतिभागी की SEMI FINAL राउंड में इंट्री

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में टेस्ट को बेस्ट बनाने वाले सुंदरम में Sundram Chess Contest का भव्य शुभारंभ हुआ बीते बुधवार को हुआ । सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में 17 से 23 अगस्त तक लगातार 7 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को कुल 16 मैच आयोजित हुआ । 16 मैच से कुल 8 प्रतिभागी छठे राउंड के लिए चयनित हुए हैं । मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि यह यह प्रतियोगिता 7 दिनों तक लगातार चलेगा जिसके लिए मोबाइल नंबर 7482 848848 जारी किया गया है . 7482 848848 नंबर पर संपर्क कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं . इसके बाद प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं . यह प्रतियोगिता पूरी […]

Sundram Chess Contest के दूसरे दिन 4 प्रतिभागी की तीसरें राउंड में इंट्री,प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कॉल करें 7482848848

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में टेस्ट को बेस्ट बनाने वाले सुंदरम में Sundram Chess Contest का भव्य शुभारंभ हुआ बुधवार को हुआ । सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में 17 से 23 अगस्त तक लगातार 7 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के दूसरें दिन गुरुवार को GROUP – A के कुल 8 प्रतिभागी शामिल हुए और कुल 16 मैच आयोजित हुआ । 16 मैच से कुल 4 प्रतिभागी तीसरें राउंड के लिए चयनित हुए हैं एवं एक समूह GROUP B का भी निर्माण हुआ जिसका खेल प्रारंभ हुआ . मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि यह यह प्रतियोगिता 7 दिनों तक लगातार चलेगा जिसके लिए मोबाइल नंबर 7482 848848 जारी किया गया है . 7482 848848 नंबर […]

नवगछिया के SUNDRAM में शुरू हुआ Sundram Chess Contest, पहले दिन 8 प्रतिभागी की दूसरें राउंड में इंट्री

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में टेस्ट को बेस्ट बनाने वाले सुंदरम में Sundram Chess Contest का भव्य शुभारंभ हुआ । सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में लगातार 7 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 8 जोड़ी प्रतिभागी शामिल हुए और कुल 16 मैच आयोजित हुआ । 16 मैच से कुल 8 प्रतिभागी दूसरे राउंड के लिए चयनित हुए हैं । मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि यह यह प्रतियोगिता 7 दिनों तक लगातार चलेगा जिसके लिए मोबाइल नंबर 7482 848848 जारी किया गया है . 7482 848848 नंबर पर संपर्क कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं . इसके बाद प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं . यह प्रतियोगिता पूरी तरह निशुल्क हैं । […]

नवगछिया में Yadvendu Construction नें कराया फैंसी Cricket Match मैच का आयोजन, मुरारी बने Man of the match || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के यादवेंद्र कंस्ट्रक्शन के द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय हाई स्कूल नवगछिया के मैदान में एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया । फैंसी क्रिकेट मैच डालमिया सीमेंट बनाम अंबुजा सीमेंट के बीच हुआ । जिसमें अंबुजा सीमेंट की टीम ने शानदार जीत हासिल की । क्रिकेट मैच का मैन ऑफ द मैच अंबुजा सीमेंट के खिलाड़ी मुरारी यादव को दिया गया । टूर्नामेंट का आयोजन नवगछिया के सुप्रसिद्ध यादवेंद्र कंस्ट्रक्शन के द्वारा आयोजित किया गया । मैन ऑफ द मैच टूर्नामेंट का ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद द्वारा दिया गया । मौके पर यादवेंदु कंस्ट्रक्शन के संचालक ने बताया कि इस क्रिकेट मैच का मकसद खेल को बढ़ावा देने एवं आपस में […]

नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन टीम घोषित ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – अशदतला ( पश्चिम बंगाल ) में 3 से 5 जून तक आयोजित होने वाली 17वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार की पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार टीम चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु आज पटना से हावड़ा के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस से रवाना हो गयी। घोषित बिहार की पुरूष व महिला खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-  पुरूष वर्ग:-विनोद कुमार धोनी ( कप्तान ),अनिकेत कुमार ( वैशाली ),अविनाश कुमार (नवगछिया),मोनू कुमार,प्रशांत कुमार (पुलिस एकेडमी),अभिषेक कुमार (बेगूसराय) रोहित […]

नवगछिया में खिलाड़ियों को दिया गया प्रमाण पत्र ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गया. जेम्स फाइटर ने बताया कि पिछले दिनों भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन हुआ था. जिसमें एसपीएस प्रशिक्षण केंद्र के सात खिलाड़ियों ने बेल्ट प्रमोशन परीक्षा दिया था. उत्तीर्ण हुए खिलाड़ियों ब्लू वन बेल्ट में प्रियांशु कुमार, प्रिया कुमारी, हरिओम कुमार, मीनाक्षी कुमारी, ब्लू बेल्ट में अनन्या वत्सलय, ग्रीन बेल्ट में भूपेंद्र कुमार, येलो बेल्ट में युवराज कुमार को प्रमाणपत्र दिया गया. मुख्य अतिथि शिक्षाविद रामकुमार साहू एवं समाजसेवी रामसेवक भगत ने मौके पर खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र दिया और हौसलाफजाई भी की. इस अवसर पर ताइक्वांडो जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद, जिला सचिव जेम्स फाइटर, […]