Month: August 2022

बिजली के समस्या से ग्रामीण में आक्रोश ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के सबग्रीड नारायणपुर में सोमवार के रात्रि बारह बजे से सुबह के ग्यारह बजे व मंगलवार के दिन भी बिजली का आना जाना लगा रहा जिससे ग्रामीण में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.राजद नेता कुमार सोनू ने बताया कि लगातार बिजली कटने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और जेई विकास कुमार के नम्बर पर लगातार फोन करने पर भी रिसीव नहीं करने पर लोगों को सही जानकारी मिलना दुर्भाग्यपूर्ण बात है.इधर ग्रामीण गब्बर यादव,मंटू यादव ,संतोष यादव सहित अन्य लोग ने बताया कि अगर स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो सबग्रीड का घेराव किया जायेगा. DESK 04

घरेलू लड़ाई में पिता पुत्र जख्मी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के कटवारा चकरामी गाँव में सोमवार के रात्रि पिता पुत्र में आपसी विवाद के कारण पुत्र आशीष झा ने पिता के सिर पर जोड़दार लाठी से प्रहार किया जिसमें पिता का सिर फट गया और वह जख्मी हो गया .पिता ने भी पुत्र के सिर पर जोड़दार डंडे से सर पर मार दिया जिसमें कि पुत्र भी जख्मी हो गया.फिर आशीष झा ने एसपी नवगछिया को काँल के बारे में जानकारी दिया .भवानीपुर पुलिस ने दोनों घायल को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया जहां डाक्टर ने दोनों का इलाज करवाकर घर भेज दिया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि घरेलू लड़ाई हुआ है लेकिन अभी तक लिखित शिकायत नहीं दिया गया है मिलने पर उचित कारवाई की जायेगी. DESK […]

सीएस ने कहा पेड़ के नीचे प्रसव नहीं, हुआ था गर्भपात ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सीएस ने चिकिस्तकों और अस्पताल कर्मियों को दी क्लीन चिट नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को अनुमंडल अस्पताल परिसर में एक कथित रूप से पेड़ के नीचे हुए प्रसव मामले की जांच करने मंगलवार को सीएस भागलपुर डॉ उमेश शर्मा नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जानकारी मिली है कि उन्होंने मामले में पीड़ित परिवार, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पताल उपकधीक्षक से बात चीत की और पूरे मामले की जानकारी ली. करीब एक घंटे तक सीएस ने अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक के कक्ष में मामले की जांच करते देखे गए. जांच के बाद पत्रकारों से मुखातिब हो कर सीएस ने कहा कि पेड़ के नीचे प्रसव नहीं हुआ था बल्कि महिला का गर्भपात हो गया था. गर्भपात प्रसूता की गलती […]