Month: August 2022

दहेज से प्रताड़ित महिला पहुंची एसएसपी कार्यालय, रेल विभाग में कार्यरत कर्मी पति ने दिया जान से मारने की धमकी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, दहेज प्रताड़ना को लेकर आए दिन कई घटनाएं सामने आती हैं उसी बाबत आज एक महिला वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय गुहार लगाने पहुंची, महिला ने बताया कि हमारी शादी खैरपुर के रहने वाले कुल्लड़ जैस्वाल के बेटे मिथिलेश कुमार से 12 मई 2019 को हुई है तबसे मुझे बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है नहीं देने पर मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट किया जाता है मेरे साथ पहली घटना नहीं है, इस तरह की वारदात मेरे साथ मेरे पति ने कई बार किया जिसकी सूचना बरारी थाना में करने गई परंतु हमारा केस दर्ज नहीं किया गया इसी बाबत आज वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची हूं बताते चलें कि चौसा मधेपुरा की […]

सुलतानगंज के बाढ प्रभावित ईलाकों का दौरा करने पहुँचे बांका सांसद व विधायक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी बाढ प्रभावित लोगों को सरकार के द्वारा दिये जाएंगे मदत- बांका सासंद व विधायक भागलपुर. सुलतानगंज में गंगा का जल स्तर बढने के कारण गनगनियां से लेकर.किशनपुर तक का दियारा ईलाका जल मग्न हो गये हैं। हजारों एकड फसल बर्बाद होने एंव हजारों घरों मे पानी प्रवेश करने पर दियारा ईलाके के किसान पलायन होकर ऊचे स्थान पर जा रहे हैं। इसको लेकर बांका सांसद गिरधारी यादव ,विधायक डॉ.ललित नरायण मंडल ने सीओ शंभुशरण राय ,विडिओ मनोज कुमार मुर्मु के साथ बाढ प्रभावित ईलाके का जायजा लेने पहुचे। इस दौरान बांका सांसद गिरधारी यादव,व विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल ने महेशी पुरानी मोतीचक ,कल्यापुर दियारा ईलाके का जायजा लेते हुये बाढ प्रभावित लोगों से मुलाकात किये।साथ ही बाढ प्रभावित […]

इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल ,घंटों किया भीखनपुर कचहरी चौक मुख्य मार्ग को जाम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

परिजनों ने कहा -डॉक्टर के ड्राइवर करते हैं मेल नर्स का काम, सिर्फ डॉक्टर की लापरवाही से हुई मेरे पिताजी की मौत, मुझे इंसाफ चाहिए भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, आए दिन डॉक्टर की लापरवाही के चलते मरीजों की जान चली जाती है ,यह कोई पहली घटना नहीं, हर महीने ऐसी कई घटनाएं सामने आते रहती हैं, आज इसाकचक थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास स्थित डॉ बी के जैसवाल के क्लीनिक के सामने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला ,मृतक के परिजन बेटे अपने पिताजी के इंसाफ के लिए चिल्ला चिल्ला कर गुहार लगाते दिखे परंतु कोई सुनने वाला नहीं ,ताजा मामला ईशाकचक थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास स्थित डॉ वीके जयसवाल के क्लीनिक का है। इस […]

गंगा का जलस्तर बढ़ने से सबौर प्रखंड के तटवर्ती इलाकों में जान माल की हो रही तबाही ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बाढ़ से घिरे लोग किसी तरह कर रहे अपना गुजर-बसर, ग्रामीण मचान बनाकर किया अपने आशियाना को तैयार ,सत्तू और मुढ़ी खाकर दिन काट रहे लोग भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के सबौर प्रखंड के तटवर्ती इलाकों में बसे बाबूपुर मोड़ से करीब ढाई किलोमीटर पूरब की ओर बडेर बगीचा के दर्जनों बासा में पानी घुस जाने से मवेशी पालक प्रखंड परिसर में आ गए हैं, लोगों ने बताया कि वहां पानी आ जाने से आनजान करने में भी परेशानी हो रही है, एनएच के दोनों तरफ पानी जमा हो गया है । अंचल के आरओ व कर्मचारी प्रमोद पासवान ने बाबूपुर रजनदीप और व अन्य गांव में बढ़ रहे पानी का जायजा भी लिया बताते चलें कि गंगा का जलस्तर लगातार […]

जमींदारी गंगा तटबंध  का फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष व अधीक्षण अभियंता ने लिया जायजा ,दिये निर्देश ||GS NEWS

कटावनवगछियाDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुये फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष आर के चौरसिया एवं अधीक्षण अभियंता शशिकांत सिन्हा ने लत्तीपुर -नारायणपुर जमींदारी गंगा तटबंध का बारीकी से जायजा लिया.हालांकि बांध पर अभी पानी का दबाव नही है.कुछ रेनकोट बने है। जिसको भरने का निर्देश दिये गये।इस मौके बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल के एसडीओ  धीरेन्द्र कुमार व जेई कवि रंजन कुमार भी मौजूद थे.दर्जनों गांव को बाढ़ की चपेट से बचाने वाला जमींदारी बांध पूरी तरह सुरक्षित है. बांध की दिन -रात संवेदक व पदाधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है.संवेदक द्वारा फ्लड फाइटिंग के लिये बोरा का भंडारण किया गया है।लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है.किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर […]

चौठचंद पर  गंगा स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत ,तीन दोस्तों के साथ गया था स्नान करने  ||GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

किशोर मामा के घर मड़वा आया था  बिहपुर –  चौठचंद के मौके पर मंगलवार को नन्हकार गंगा पर स्नान करने के दौरान डूबने से  सहर भवानीपुर जिला पूर्णिया के निवासी मृत्युंजय झा के 17 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार की मौत हो गई। अनंत कुमार पिछले 15 दिनों से प्रखंड के मड़वा गांव वार्ड नंबर दस निवासी अपने मामा राजीव रंजन राय के घर पर रह रहा था. मंगलवार को वह अपने दो मन्नू कुमार और विजय कुमार के साथ चौठचंद के मौके पर गंगा स्नान करने गया था. वहीं स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जाने लगा. दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया.लेकिन नही बचा पाया.करीब दो घंटे तक स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन किया गया.तब […]

जाह्नवी चौक से तेतरी आने वाली 14 नंबर सड़क पर मोटरसाइकिल से गिर कर दो छात्र घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रतिनिधि – जाह्नवी चौक से तेतरी आने वाली 14 नंबर सड़क पर एक मोटरसाइकिल से गिर कर दो युवक घायल हो गए. दोनों घायल युवकों को पुलिस ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. घायलों में नवगछिया के वार्ड नंबर 18 के निवासी अरविंद जायसवाल के पुत्र विजय कुमार और प्रदीप कुमार के पुत्र प्रणव कुमार है. विजय कुमार की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. उसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि विजय और प्रणव अन्य छात्रों के साथ बीसीए की परीक्षा दे कर भागलपुर से लौट रहे थे. जाह्नवी चौक से तेतरी जाने वाली 14 नंबर सड़क पर कीचड़ […]

नवगछिया में मनाया जाएगा विश्व ताइक्वांडो दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया में मनाया जाएगा विश्व ताइक्वांडो दिवस मीडिया प्रभारी सह कोच विकास चौरसिया ने बताया कि विश्व ताइक्वांडो दिवस के अवसर पर 4 सितम्बर को भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में ताइक्वांडो जुनियर स्पीड किक प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो हाँल नवगछिया में किया जाएगा. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद (राष्ट्रीय रेफरी) होंगे. ताइक्वांडो संघ के मणिश्याम कुमार, जेम्स, मो नाजिम अमित कुमार को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है. प्रतियोगिता में जिला ताइक्वांडो संघ से रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं. DESK 04