Month: February 2024

स्टेशन पर दो पक्षों के लोग भिड़ेमची अफरा तफरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया स्टेशन पर संध्या के समय समस्तीपुर से कटिहार जा रही सवारी गाड़ी एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस पर वीरपुर स्टेशन पर कुछ और सामाजिक तत्वों के द्वारा चलने के बाद नवगछिया स्टेशन के बीच में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला के साथ एक व्यक्ति के द्वारा मारपीट किया गया जिस महिला अचित हो गई घटना की सूचना एवं प्राप्त तफरी को देखकर के नवगछिया जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर तत्काल वीर को नियंत्रित किया ऐसे अचित हुई महिला खुद अपने से घर की ओर चली गई भीड़ भी वहां से नदारत हो गया रेल पुलिस के द्वारा बताया गया कि दोनों पक्ष पुलिस को देखकर के भाग गया। DESK 04 B

असामाजिक तत्वों के द्वारा विद्यालय में उपद्रव व तोड़फोड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एचएम ने थाना दिया आवेंदन नवगछिया। प्रखंड के मध्य विद्यालय ढोलबज्जा के प्रधानाध्यापक कपूर कुमार राम ने बुधवार को ढोलबज्जा थाना में आवेंदन देकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विद्यालय में उपद्रव व तोड़फोड़ कर विद्यालय की संपत्ति क्षतिग्रस्त करने को लेकर आवेंदन देकर कांड दर्ज कराया है। आवेंदन में कहा है कि 24 से 26 फरवरी तक संत रविदास जयंती व शव ए बारात को लेकर विद्यालय बंद था।विद्यालय बंदी के दिन कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा चहारदीवारी से अंदर प्रवेश कर सभी बिजली बोर्ड, पंखा, शौचालय, बेसिन व पानी की टँकी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसकी सूचना आईसीटी लैब के रात्री प्रहरी व संविदा कर्मी के द्वारा दिया गया। इस विद्यालय में दो आंगनबाड़ी संचालित हो रहा […]

अस्पताल की समस्याओं को लेकर सीएस से मिले जदयू नेता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के खैरपुर कदवा स्वास्थ्य उपकेंद्र और ढोलबज्जा एपीएचसी की समस्याओं को लेकर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने भागलपुर की सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी से मुलाकात कर खैरपुर कदवा स्वास्थ्य उपकेंद्र में पेयजल की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों के पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल रही है। इसपर सीएस ने कहा कि जल्द शुद्ध पेयजल मिलेगी। वहीं ढोलबज्जा एपीएचसी अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सक, स्टाफ नर्स और एएनएम की कमी से अवगत कराया। सीएस डॉ अंजना कुमारी ने कहा कि ढोलबज्जा में जल्द सारी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वरीय अधिकारियों से बात करेंगे। DESK 04 B

धर्म समागम सह रामोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा | | GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भ्रमरपुर गांव के रामजानकी ठाकुरबाड़ी मैदान से बुधवार की सुबह श्री हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित विराट धर्म समागम सह रामोत्सव कार्यक्रम को लेकर भव्य कलश शोभा – यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से निकलकर नन्हकार गंगाघाट पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरा गया। वहां से आपस लौटने के क्रम में करीब एक हजार एक महिला व युवती कलश यात्रियों के जत्था का जय श्रीराम जय घोष के साथ नगर भ्रमण कराया गया। मनोहर झा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से धर्म समागम सह रामोत्सव कार्यक्रम का नेतृत्व संजय झा कर रहे है। कार्यक्रम के प्रधान संरक्षक स्वामी आगमानंद जी महाराज के कर कमलों द्वारा गुरूवार को विधिवत उद्घघाटन किया जायेगा। […]

तीन लाख से अधिक जायरीन ने दाता के मजार की जियारत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन बुधवार को भी बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव में सूफी संत सैयदना दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैय का जायरीनों का आना लगातार जारी रहा।उर्स इंतेजामिया कमेटी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम तक लगभग पौने तीन लाख जायरीन उर्स में दाता के मजार की जियारत कर चुके हैं।बुधवार को बिहपुर खानका-ए-मोहब्बतिया के द्वारा लगातार 149 वें वर्ष गद्दीनशी कोनैन खां फरीदी व नायब गद्दीनशीं मौलाना शब्बर खां की मौजूदगी में परंपरानुसार दाता की चादरपोशी हुई।मौके पर मौलाना अबूसालेह फरीदी,कर्रार खान,रहबर खां,रहनुमा खां,बुशम्स खां,जौहर खां फरीदी,हसन खां,कैफ फरीदी,रिजवान खां, गुलाम पंजतन,मेहरबान आलम,ताजउअ्दीन आदि मुरीदीन व जायरीन मौजूद थे।मंगलवार की रात पहली चादरपोशी होने के बाद आम जायरीनों द्वारा दाता की चादरपोशी का सिलसिला […]

ऊपर ब्रह्म अर्थात् भगवान का बल, नीचे धर्म का बल और व्यवहार में शास्त्र का बल असली बल हैं – डॉ भारतभूषण जी महाराज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : धर्मसंघ पीठपरिषद् के तत्त्वावधान में शक्तिपीठ तेतरी दुर्गा स्थान पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दूसरे दिन प्रवचन करते हुए प्रख्यात भागवताचार्य आचार्य डॉ भारतभूषण जी महाराज ने कहा कि ऊपर ब्रह्म अर्थात् भगवान का बल, नीचे धर्म का बल और व्यवहार में शास्त्र का बल असली बल है। जिसके पास ये बल नहीं हैं वह संसार का सबसे बड़ा निर्बल निरुपाय प्राणी है। आचार्य ने कहा कि तीनों में से किसी एक का आश्रय मिल जाने से तीनों प्राप्त हो जाते हैं। शास्त्रों के अनुशीलन से धर्म और ब्रह्म के स्वरूप का बोध हो जाता है किन्तु बिना सद्गुरु के शास्त्र भी बोधगम्य नहीं होते हैं। जीवन में सद्गुरु मिल जायं तो वेदों- पुराणों के परम तात्पर्य […]

ढोलबज्जा बाजार में कचरा नहीं उठाने से पूरा बाजार कचरामय ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा बाजार में कचरा नहीं उठाने से पूरा बाजार कचरा मय हो जाता है. हर वार्ड में दो कचरा उठाने वाले बहाल हुए हैं. लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत कचरा का उठाव नहीं होता है. बाजार में सुमन कुमार बताते हैं कि कभी-कभी कचरा उठाने आते हैं. आज तीन दिन से कचरा बाजार में पड़ा है, कोई उठाने नहीं आया है. संतोष ठाकुर बताते हैं कि बाजार का कचरा देखने वाला कोई नहीं है. विनोद यादव बताते हैं कि लोगों के घरों का पानी सड़क पर बहता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुख भंजन शर्मा बताते हैं रोड पर पानी रहने से हम लोग बाजार नहीं जाते हैं. मौके पर संजय जयसवाल, विवेक स्वर्णकार, […]

सांसद ने ढोलबज्जा अस्पताल में डॉक्टर के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र | | GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करवाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।मालूम हो कि ढोलबज्जा अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की समस्याओं को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रशांत कुमार कन्हैया ने भागलपुर सांसद को अवगत कराया था।पत्र के माध्यम से सांसद ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को बताया है कि भागलपुर जिलांतर्गत नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बिहार के तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया एवं मधेपुरा जिले की सीमाक्षेत्र पर अवस्थित है। ढोलबज्जा अस्पताल सीमावर्ती क्षेत्र की लगभग तीन लाख की आबादी को चिकित्सीय […]