Month: October 2023

राजधानी ट्रेन पर आये दिन पथराव से आरपीएफ अलर्ट मोड पर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेल खंड के रास्ते नवगछिया होते गुजरने वाली राजधानी ट्रेन पर आये दिन पथराव से आरपीएफ अलर्ट मोड पर है. नवगछिया में सोमवार को राजधानी रुकने के बाद आरपीएफ इस्पेक्टर मृणाल कुमार के नेतृत्व में सघन जांच की गयी. उनके साथ स्कॉट में तैनात सिपाही भी मौजूद थे. राजधानी पर हो रहे पथराव को लेकर उन्होंने बताया कि बिहपुर, नारायणपुर और कुरसेला के पास राजधानी ट्रेन में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी करने ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त हुए थे. डॉग स्क्वायड, आरपीएफ व जीआरपी पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर जांच की. DESK 04 B

चकरामी में आग लगने से फूस का घर समेत अन्य समान जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या नौ चकरामी गॉव में रविवार की देर रात्रि बिजली की सोर्ट सर्किट लगने से निकली चिंगारी से चकरामी निवासी चॉदनी देवी,रीना देवी,बरूण चौरसिया का फूस एवं चदरा के बने घर में आग लगने से घर में रखे नगदी कपड़ा अनाज समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गया।मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने मशक्कत बाद आग पर काबु पाया। अग्नीपीड़ीत महिला रीना देवी,चॉदनी देवी ने बताया की मेरे पति बाहर मजदुरी करते है। वहीं घटना को लेकर समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता पवन यादव ने घटना की जानकारी भवानीपुर पुलिस एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष पर देते हुए पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है।वहीं मामले में प्रखंड आपदा पदाधिकारी सह […]

कदवा के फोरलेन सड़कों पर पुलिस मुख्यालय डीसपी ने नौ ट्रकों को ओवरलोडिंग की संदेह होने पर पकड़ा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कदवा के फोरलेन सड़कों पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस मुख्यालय डीसपी नवगछिया ने वाहन चेकिंग के दौरान कुल नौ ट्रकों को ओवरलोडिंग की संदेह होने पर पकड़ा. जिसके बाद माइनिंग पदाधिकारी को बुलाकर कर सौंप दिया. माइनिंग पदाधिकारी महेश मुनि ने मनमानी तरीके से बिना जांच किए तीन ट्रकों को फाइन कर दिया तो, वहीं तीन अंडर लोडिंग ट्रकों को साइड करवा लिया. जिस पर ट्रक चालकों कुंदन कुमार, दिनेश यादव व अब्दुल कलीम ने बताया कि मेरी गाड़ी अंडर लोडिंग है, साथ हीं माइनिंग चलान भी मेरे पास है. देख लिया जाय. इतना बोलने पर माइनिंग पदाधिकारी ने ट्रक मालिक कुंदन कुमार के साथ मारपीट कर चलान छीन लिया. जिसके विरुद्ध में सभी […]

सीता स्वयंवर में लंकापति रावण समेत दूसरे राजा धनुष नहीं उठा सके तो सभा में छाया सन्नाटा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रावण के संवाद पर जमकर बजी ताली, चैती दुर्गा स्थान में आयोजित हो रहा रामलीला नवगछिया : नवगछिया के चैती दुर्गा स्थान में चल रहे रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर व रावण वाणासुर के बीच का मंचन किया गया। मैथिली के राजा जनक द्वारा आयोजित सीता स्वयंवर में लंकापति रावण समेत दूसरे राजा धनुष नहीं उठा सके तो सभा में सन्नाटा छा गया। अपने आप में अपमानित हुए रावण ने कहा कि वो आज तो जा रहा है क्योंकि लंका में लगी आग को बुझाने वाला कोई नहीं है लेकिन एक दिन सीता को लंका अवश्य दिखाऊंगा। राजा जनक ने कहा कि यह सब चूड़ियां पहनकर घर बैठ जाओ क्योंकि यह पृथ्वी वीरों से हीन हो गई है, खाली […]

Noimg

रबि महोत्सव में वैज्ञानिकों ने जैविक खेती कर उन्नत फसल पैदावार बढ़ाने की बताई युक्ति ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार को रबि महोत्सव का उद्घघाटन अनुमंडल कृर्षि पदाधिकारी राजैश कुमार सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी खुशबु कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आस्मिन सगुप्ता,पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार,पशुपालन पदाधिकारी,आत्मा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में कृर्षि महाविद्यालय सबौर के वैज्ञानिक अरूण कुमार,वैज्ञानिक सौरभ कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में किसानों को जैविक विधि से खेती कर उन्नत फसल उपजाने के गुर साझा किए साथ ही मक्का फसल पर वैज्ञानिक खेती,दलहन,तिलहन मोटे अनाज पर चर्चा किया साथ ही खेती में यॉत्रिकरण की योजनाएँ,रबी मौसम में विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों के . बीच साझा कर बैंक से किसान सम्मान निधि के तहत ऋण के बारे में बताया गया।वहीं […]

Noimg

जनसंवाद कार्यक्रम में जनसमस्या से रुबरु हुए जिलाधिकारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कई जनसमस्या का हुआ अविलंब निष्पादन बिहपुर:सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसपी सुशांत कुमार सरोज के अगुवाई में प्रखंड के बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा व बभनगामा पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ।जिसमें उपस्थित जनसूमह को राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताकर उसका लाभ लेने की अपील की गई।सोनवर्षा में मुखिया नीनारानी ने कलम व डायरी,अजय उर्फ लाली कुंवर व सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार ने बुके व विवेकानंद चौधरी ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया । वहीं ग्रामीणों द्वारा एसपी व डीडीसी कुमार अनुराग समेत उपस्थित जिला व अनुमंडल से लेकर प्रखंडस्तर के सभी पदाधिकारी को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया ।डीएम ने लोगों ने सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतू सुझाव एवं अपने अन्य आवेदन मांगें।इस कड़ी में सोनवर्षा के […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय में जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट का रजिस्ट्रेशन हैं जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

स्कूल के बच्चे दिखाएंगें अपनी प्रतिभा : कोडिनेटर निखिल चिरानिया नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt का तीसरा अंक नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में आयोजित हो रहा हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पहला राउंड क्विज प्रतियोगिता से है जिसके हेतु सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । वहीं मौके पर जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट के स्कूल कोऑर्डिनेटर शिक्षक निखिल चिरानिया ने बताया कि यह तीसरा अंक बाल भारती विद्यालय,गौशाला रोड के प्रांगण में किया जाएगा जिसमें विद्यालय के. प्रतिभावान बच्चे शामिल होकर अपना प्रतिभा दिखाएंगे […]

श्रीमद् भागवत कथा में हुआ श्री कृष्णा व रुक्मिणी का विवाह ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंधिया मकनपुर गांव में श्री लाल जी मध्य विद्यालय के समीप श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 25 अक्टूबर से आज 31 अक्टूबर तक आयोजित होगा । वही श्रीमद् भागवत कथा में छठे दिन श्री कृष्ण और रुक्मिणी का विवाह समारोह सम्पन्न हुआ । सोमवार की संध्या के समय कथा प्रारंभ होने के कुछ मिनट बाद ही झांकी की प्रस्तुति हुई जहां आस्था कुमारी राधा और आर्या कुमारी श्री कृष्ण की भूमिका में थे । श्रीमद्भागवत कथा के मंच पर कथावाचक द्वारा भगवान श्री कृष्णा व रुक्मिणी का भव्य स्वागत किया । श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित सैकड़ो लोगों द्वारा ताली बजाकर जय घोष लगाकर भगवान श्री कृष्ण व […]