Category Archives: किसान

नारायणपुर : शाहपुर में लगा किसान चौपाल || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव में किसान चौपाल लगाया गया चौपाल में किसानों को कृषि समन्वय पंकज कुमार,किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार,किसान सलाहकार ब्रजेश कुमार ने बताया कि फसलों में लगने वाले कीटनाशकों का छिड़काव किस प्रकार किया जाना है,अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ किसान कैसे प्राप्त कर रहे हैं. इसके साथ एमएसपी पर फसल खरीद की नई बिल को भी दर्शाया गया.किसान बिल किसानों के लिए कैसे फायदा होगा उसका वीडियो के माध्यम से दिखाया गया.मौके पर टिंकू मंडल श्रीवास्तव मंडल,भाजपा के जिलाध्यक्ष द्रौपदी मंडल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष किसान मोर्चा के रूपेश कुमार,पंकज झा,किसान मोर्चा भाजपा शेखर मंडल ,सुशील मंडल,चंदन कुमार,रोहीत झा,अंगद मंडल,सुभाष कुमार रजक,सिकंदर कुमार डब्लू मंडल ,गीता देवी, रीता देवी सहित अन्य मौजूद […]

गोपालपुर : कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में किसान चौपाल आयोजित || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में सैदपुर पंचायत स्तरीय किसान चौपाल का आयोजन गुरुवार की दोपहर को कृषि विभाग व आत्मा बिहार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. जिसमें किसानों को कृषि बिल 2020 ,कृषक हित समूह, खाद्य सुरक्षा समूह, कृषक उत्पाद संगठन, रबी फसलों में कीट प्रबंधन, मिट्टी जाँच आदि की जानकारी विस्तार से दी गई. किसानों को इस चौपाल में नई तकनीक की जानकारी के साथ उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, बीएओ रतन कुमार चटर्जी, कृषि समन्वयक अविनाश कुमार निराला, योगेश्वरी,रंजीत कुमार मंडल, शंभूनाथ कुँवर, आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक क्यूरी कुमारी, अरुंधति चौधरी, आदित्य नारायण, लेखापाल राकेश कुमार ठाकुर व कार्यपालक […]

नारायणपुर : नगरपारा उत्तर पंचायत में लगा किसान चौपाल || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के मनरेगा भवन में कृषि कार्यालय द्वारा किसान चौपाल लगाया गया.किसान चौपाल में किसान को कृषि समन्वयक पंकज कुमार, किसान सलाहकार पवन यादव, मृत्युंजय कुमार, दिलीप साह, बैद्यनाथ दास,कमलकिशोर कुमार ने किसानों को कृषि बिल में संशोधन की आवश्यकता क्यों पड़ी इसके बारे में बताया.और कहा कि दस दिसंबर तक राजेश इंटरप्राइजेज में रवि फसल के लिए बीज का वितरण हो रहा है. किसान यहां रवि बीज प्राप्त कर सकता हैं प्रखंड में गेहूं एवं मक्का का ज्यादा उपज करने वाले किसानों को कृषि विभाग सम्मानित भी करेगा. कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने सूक्ष्म पोषक तत्व के बारे में बताते हुए कहा कि 50% अनुदान पर जिंक भी मिल रहा है किसान इसका […]

नवगछिया : सरकार से मिलने वाले अनुदान की किसानों को दी गई जानकारी|| GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : शनिवार को नवगछिया प्रखंड के नगरह पंचायत स्थित वसुधा केन्द्र में किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी कुमार गौतम, सहायक तकनीकी पदाधिकारी साहिना प्रवीन,प्रिया कुमारी ने किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते बताया – फसल की अधिक उपज व किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना चला रही है। इसके तहत चयनित किसानों को प्रति वर्ष दो हजार रुपये की दर से तीन किश्त में छह हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है। कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसकी जानकारी वसुधा केन्द्र नगरह में […]

कहलगाँव : एनटीपीसी का ऐश डाइक टूटा, 500 बीघा खेत में लगी फसल डूबी, परियोजना की चार यूनिट बंद // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जांच के लिए उच्चस्तरीय तकनीकी समिति गठित भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट भागलपुर – एनटीपीसी कहलगांव के लैगून थ्री डी का बांध शनिवार सुबह करीब पांच बजे टूट गया, जिससे आसपास की सैकड़ों एकड़ जमीन में पानी फैल गया है. इससे खेतों में लगी फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान होने का अनुमान है. लैगून थ्री ऐश डाइक के स्पिल वे के धसने और बांध टूटने से पानी ओवरफ्लो होकर लैगून में जमा हो गया. वहीं पानी ऐश डाइक के अलग बगल धनौरा पंचायत के चांय टोला, मजदाहा, कटोरिया, एकचारी, भोलसर व महेशामुंडा के खेतों में पानी फैल गया. सूचना मिलने पर एनटीपीसी परियोजना के कार्यकारी निदेशक चंदन चक्रवर्ती, जीएम एचआर जॉन मथाई, जीएम ओ एंड एम अरिंदम सिन्हा […]

बिहार का दूध पहुंच रहा झारखंड किसान रेल से, बिहार के किसानों का उत्‍पाद यूपी और असम तक पहुंचेगा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

लॉकडाउन में भारतीय रेल किसानों के लिए मददगार बनकर सामने आई है। ‘किसान रेल’ के जरिये किसानों की उपज को बेहतर बाजार मिल रहा है। शुरुआती दौर में इस ट्रेन के जरिये कृषि उत्पाद को एक से दूरी जगह भेजा गया। अब बिहार के पशुपालकों का उत्पादित दूध विशेष रेल से झारखंड भेजा जा रहा है। आगे ऐसी ही एक ट्रेन असम के लिए भी चलाने की योजना है। किसान दूध स्पेशल ट्रेन  बरौनी से झारखंड के बोकारो, धनबाद व टाटानगर के लिए किसान स्पेशल ट्रेन से दूध भेजा जा रहा है। दो टैंकर टाटानगर के लिए तथा एक-एक टैंकर बोकारो व धनबाद के लिए तीन ट्रिप किसान रेल को भेजा गया है। एक टैंकर में लगभग 46 हजार लीटर […]

नवगछिया: भाजपा नेत्री ने कृषि मंत्री को किसानों की समस्या से कराया अवगत GS NEWS

Pinki Singh0

नवगछिया – बिहपुर विधानसभा के मक्का एवं केला किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण की जिलापार्षद कुमकुम देवी राज्य के कृषि एवं सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार से मिली. उन्होंने मंत्री के समक्ष इलाके के किसानों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि इलाके के किसानों उत्पादन के मामले में काफी आगे है. मक्का, केला हो या आम लीची उत्पादन के मामले में बिहार में अग्रणी है. ऐसी स्थिति में किसानों को बेहतर बाजार नहीं मिल पा रहा है. दूसरी तरफ इलाके एक एक भी फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं है. जिससे किसान अपने उत्पाद को औने पौने भाव मे बेचने को विवश हैं. भाजपा नेत्री ने इलाके के किसानों के उत्पाद को […]

भागलपुर में 49 किसान सलाहकारों और समन्वयकों,कार्यालय से गायब रहने पर हुई कार्रवाई GS NEWS

PUJA JHA0

कार्यालय से गायब रहने वाले जिले के 49 किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक पर कार्रवाई करते हुए भागलपुर जिला कृषि पदाधिकारी के के झा ने अगस्त माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. साथ ही कार्यालय से गायब रहने वाले सभी लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है जवाब संतोषजनक नहीं होने पर होगी कार्रवाईदरअसल डीईओ कृषि योजनाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहलगांव अनुमंडल में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान कहलगांव प्रखंड के 19 किसान सलाहकार और दो कृषि समन्वयक, सन्हौला प्रखंड के 6 किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक और पीरपैंती प्रखंड के 6 किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक अनुपस्थित थे. इन सभी पर कार्रवाई की गई है. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर इन […]